जाने किस के नाम है Most Runs In IPL History बनाने के रिकॉर्डस

Most Runs In IPL History में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक विराट कोहली के नाम है। भले ही इस सीजन में विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हों, लेकिन सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। विराट कोहली आईपीएल के 215 मैच मे 6402 रन बनाकर टॉप पर है।

IPL के बारे में जानकारी

  • इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में की गयी थी। आईपीएल का संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा किया जाता है। हर साल इसमें टीमों की संख्या अधिक और कम होती रहती है।
  • वर्तमान समय में इसमें 10 टीम शामिल है, यह सभी 10 टीमे इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने का श्रेय ललित मोदी को दिया जाता है। ललित मोदी साल 2008 में इस लीग के फाउंडर और पूर्व कमिश्नर थे।
  • आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ भी कहा जाता है। आईपीएल में भारत के अलावा अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है। सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है। आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है। आईपीएल में कई टीमें होती है, इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में सम्मिलित करना चाहते है। प्रत्येक मैच का टीवी प्रसारण किया जाता है।
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक विराट कोहली के नाम है। भले ही इस सीजन में विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हों, लेकिन सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। विराट कोहली आईपीएल के 215 मैच मे 6402 रन बनाकर टॉप पर है।

Most Runs In IPL History मे पहले 5 खिलाड़ी   

विराट कोहली

virat kohli royal challengers bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है। इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने आईपीएल में अभी तक 215 मैच खेले है, कोहली ने अभी तक आईपीएल में 6402 रन बनाए हैं। विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर  के लिए खेल रहे हैं,कोहली  ने आईपीएल में 5 शतक और 42 फिफ्टी लगा चुके हैं।

शिखर धवन

shikhar dhawan punjab kings

गब्बर के नाम से मशहूर हो चुके इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं। गब्बर के नाम आईपीएल के 200 मैचों में 6086 रन हैं, धवन ने आईपीएल में अब तक 2 शतक के अलावा 46 फिफ्टी भी लगाई है। धवन ने अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स  के अलावा पंजाब किंग्स  के लिए वह खेल चुके हैं।

रोहित शर्मा

rohit sharma mumbai indians

आईपीएल के इतिहास मे सबसे सफल कप्तानों में एक रोहित के नाम इस लीग में 221 मैचों में 5764 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं, रोहित का बल्ला आईपीएल में खूब चला है। रोहित आईपीएल में अभी तक 1 शतक के अलावा 40 बार अर्धशतक बना चुके हैं,  इनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार चैंपियन बन चुकी है।

डेविड वॉर्नर

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में विदेशी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम भी शामिल है। डेविड वार्नर इस फेहरिस्त में विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं, इसके साथ ही वार्नर एक मात्र विदेशी बल्लेबाज हैं जिनका इस लिस्ट में नाम है। वार्नर ने  अभी तक के आईपीएल के 155 मैचों में 41.99 की शानदार औसत से 5668 रन बनाए हैं, वार्नर के नाम आईपीएल में 4 शतक और 53 अर्धशतक दर्ज हैं।

सुरैश रैना

suresh raina ipl chennai super kings

मिस्टर आईपीएल के नाम से चर्चित हो चुके सुरैश रैना इस फेहरिस्त में 5वें नंबर पर मोजूद हैं। रैना के नाम पर 207 मैचों में 32.52 की औसत से 5528 रन दर्ज हैं, बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 1 शतक के अलावा 39 अर्धशतकीय पारी भी खेली है, रैना ने आईपीएल में अभी तक 203 छक्के और 506 चौके लगाए हैं।

Most runs in IPL History मे 10 खिलाड़ियों का स्कोर बोर्ड

क्रमांकनामरनमैचहाईस्कोरशतकअर्धशतक
1विराट कोहली 6624223113544
2शिखर धवन  6592206106247
3रोहित शर्मा  5764221109140
4डेविड वार्नर5668155126453
5सुरेश रेना5528207100139
6ए बी डीवियलर्स5162184133340
7क्रिस गेल4965142175631
8रॉबिन उत्थपा495220588027
9एम एस धोनी497823484026
10दिनेश कार्तिक437622997019
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

Conclusion

Most Runs in IPL History मे आईपीएल को क्रिकेट का महाकुंभ भी कहा जाता है। आईपीएल में भारत के अलावा अन्य कई देशो के भी क्रिकेट खिलाडियों को सम्मिलित किया जाता है। सामान्यतः इसका आयोजन अप्रैल-मई महीने किया जाता है। आईपीएल के कारण क्रिकेट जगत भारत के तरफ एक नए विश्वास से देखता है। आईपीएल में कई टीमें होती है, इन टीम के मालिक विश्व के सबसे अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को अधिक से अधिक रूपये देकर अपनी टीम में सम्मिलित करना चाहते है। प्रत्येक मैच का टीवी प्रसारण किया जाता है।

Frequently Asked Questions

  1. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

    आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम RCB है जिन्होंने 263 रन बनाये थे पुणे वारियर्स के खिलाफ 2013 में।

  2. आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन।

    आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन क्रिस गेल ने साल 2011 में बनाए थे।

Leave a Comment