टीम इंडिया (Teem India) के क्रिकेटर Mohammed Shami Wife के बीच चल रहे उनका विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। हसीन जहां शमी के अमरोहा स्थित आवास पर एक बार फिर से आ गई और वहीं पर बसेरा डालने का एलान भी कर दिया।
इससे पहले हसीन ने अपने पति शमी पर अनेक संगीन आरोप लगाये थे, उन्होंने कहा था कि शमी मुझे कभी भी घर खर्च के लिए पैसा नहीं देते थे। और तो और शमी किसी और महिला से रोमांस चला रहे है। इसी कारण से अब शमी उनसे तलाक लेना चाहते हैं। हालांकि शमी ने उनके लगाए गए सभी आरोपों को ना केवल गलत बताया बल्कि ये भी कहा कि दरअसल हसीन ने मुझे धोखा दिया है।

शमी ने पत्नी हसीन के बारे में बताया कि वह हमारी शादी के पहले से ही शादीशुदा थीं। बल्कि इसके पहली शादी से दो बच्चे भी थे। शमी ने कहा था, ‘हसीन ने मुझसे अपनी पहली शादी की बात छुपाई थी और अपनी दोनों बेटियों के बारे में भी मुझे कुछ और ही रूप मे गलत जानकारी दी थी। इसने मुझसे कहा था कि ये दोनों उसकी बहन की बेटियां हैं।’
यह भी पढ़ें : Rahul Tripathi IPL 2022
यहाँ पर गौर करने वाली बात यह है कि Mohammed Shami Wife हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी। हसीन एक मॉडल थीं। फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) की एक चीयर लीडर बनीं। इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। फिर शमी ने अपने परिवार की मर्जी के विरुद्द जाकर शादी की।
शमी के अनुसार उनको काफी समय बाद में यह बात मालूम हुई कि हसीन जहां की यह दूसरी शादी है। इसके पहले पति का नाम सैफुद्दीन है। इसके पहले पति की पश्चिम बंगाल के बीरभूम में स्टेशनरी की दुकान हैं। इसके बाद फिर मीडिया हसीन जहां के पूर्व पति के पास पहुंचा तो उसने बताया कि हमारी शादी साल 2002 में हुई थी। इस शादी से उनको दो बेटियां हुईं। मगर साल 2010 में हमारा तलाक हो गया।
सैफुद्दीन ने बताया कि वो हसीन जहां से 10वीं क्लास से ही बहुत प्यार करते थे। सैफुद्दीन ने बताया कि हसीन अपने पैर पर खड़ा होना चाहती थी, लेकिन हमारे घर की परम्पराओ के हिसाब से महिलाओं को नौकरी करने की इजाजत नहीं मिलती थी। इसलिए शायद यही रोक हसीन को नागवार समझ आती थी इसलिए उसने उनसे तलाक ले लिया।
शुरू में हसीन ने अपने पति मोहम्मद शमी पर और भी कई प्रकार के आरोप लगाए थे। हालांकि वो सभी सही नहीं पाए गए। उसने तो एक आरोप ये भी लगाया था कि इनके जेठ मोहम्मद हशीम अहमद ने इसके साथ बलात्कार किया था। लेकिन जब बाद में कोलकाता पुलिस ने जब मेडिकल टेस्ट कराया तो इस प्रकार की कोइ भी पुष्टि नहीं हुई।
Mohammed Shami Aur BCCI
इंडिया (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज (One Day Series) से ठीक पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके थे। शमी (Shami) की चोट भारत (Bharat) के लिए बहुत ही बड़ा झटका था, क्योंकि अब इस भारतीय टीम में कोई भी सीनियर तेज गेंदबाज नहीं था।
शमी (Sami) के दाएं कंधे में चोट लगी थी, उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। चोटिल होने के बाद शमी (Shmi) अपने कंधे का इलाज करा रहे थे, और जल्द ही उनके फिट होने की उम्मीद है। इस बीच उन्होंने अपने कंधे का इलाज कराते हुए फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने भावुक कैप्शन भी लिखा।
शमी (Shami) ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर (Twitter) आकाउंट पर इलाज कराते हुए फोटो शेयर की हैं। इसके साथ ही इन्होंने लिखा है कि वह चोट उनके करियर का हिस्सा रही हैं, लेकिन हर बार वह चोट से ठीक होकर और मजबूती के साथ वापस लौटे हैं।
32 साल के शमी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से शमी को भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई करनी थी, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान ही वह चोटिल हो गए।
शमी (Shami) ने अस्पताल से अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि चोट आपको सामान्य तौर पर हर पल की सराहना करना सिखाती है। मैं अपने करियर में कई बार चोटिल हुआ हूं। इससे आपको एक नजरिया मिलता है। इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि मुझे करियर में कितनी बार चोट लगी है। मैंने हर बार चोट से सीखा है और मजबूती के साथ वापसी की है। आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया।
यह भी देखें : 2008 से अब तक के IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी
Mohammed Shami Net Worth
एक वेबसाइट के अनुसार भारतीय तेज गेंदबाज मुहम्मेद शमी की नेटवर्थ 45 करोड़ रुपए है। शमी की वर्तमान में मासिक कमाई करीब 60 से 70 लाख और सालाना करीब 8 से 9 करोड़ रुपये के बीच है।
Mohammed Shami IPL 2022
आईपीएल 2022 का लगभग आधा सफर खत्म हो चुका है और रविवार तक लीग स्टेज के 37 मैच हो चुके हैं। इस बार दो नई टीम यानी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया है और अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

आंकड़ों की मानें, तो गुजरात टाइटंस,(GT) राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मजबूत टीमें बनकर उभरी हैं। तीनों टीमें फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में शामिल हैं। इनकी सफलता का राज पाव-रप्ले यानी पहले 6 ओवर का खेल है। इस अवधि में टाइटंस की गेंदबाजी औसत बाकी टीम्स के मुकाबले बेहतर है।
गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की इस एक तरफा जीत का श्रेय इसकी जोरदार टीम को जाता है, जो कि किसी भी मैच को बेहतर बनाने और लगातार जीतने के लिए कोई भी कमी-कसर नहीं छोड़ रही है। पावर-प्ले में सबसे अधिक 17 विकेट्स हासिल करने वाली टीम गुजरात टाइटंस के मजबूत खिलाड़ियों में एक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अभी तक 10 विकेट्स चटकाए हैं
वे अपनी बॉडी को फिट करके हर प्रकार की स्थिति में ढलने और बेहतरीन खेल के लिए हर दिन विशेष प्रकार की एक्सरसाइज अपना रहे हैं, जिसकी वीडियो इन्होंने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप के अपने हैंडल पर पोस्ट के जरिये दी है।
इस फोटो में शमी सिंगल लेग वर्क करते नज़र आ रहे हैं। मोहम्मद शमी ने सीज़न के अपने पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विरुद्द 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके थे। शमी ने पावर-प्ले में लखनऊ के तीन बल्लेबाज पवेलियन भेज दिए थे। शमी ने अभी तक आईपीएल (IPL) में कुल 78 मैच खेले, जिसमें 8.6 की इकोनॉमी रेट से 82 विकेट लिए हैं।
आईपीएल के इस सीजन में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा चौंकाया है, तो वह गुजरात टाइटंस ही है। नीलामी के बाद कहा जा रहा था कि हार्दिक पांड्या की टीम में बल्लेबाजों की कमी है। लेकिन गुजरात ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सात में छह मैच जीत लिए हैं। यह टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इसे एकमात्र हार सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्द ही मिली है।
दिखा गजब का संयोग
टाइटंस आईपीएल में गुजरात की दूसरी टीम है। इससे पहले 2016 और 2017 में गुजरात लायंस ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। यह महज संयोग ही है कि गुजरात लायंस की टीम ने भी अपने पहले सीजन 2016 में शुरुआती सात में से छह मैच जीते थे और उसे भी सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्द ही हार मिली थी। संयोग से दोनों टीम के लिए वह मैच सीज़न का चौथा मुकाबला ही था।
पावर-प्ले में सबसे अच्छा गेंदबाजी औसत
पावर-प्ले में सबसे अच्छा बॉलिंग एवरेज (17.5) गुजरात टाइटंस का है। यानी गुजरात के गेंदबाज पावर-प्ले में हर 17वीं गेंद में विकेट ले रहे हैं। गुजरात का नेट रनरेट +0.396 है। गुजरात को अभी सात मैच खेलने हैं। इनमें से अगर टीम तीन मैच और जीत लेती है तो प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो जाएगा। एक या दो जीत के बाद भी स्थिति उसके पक्ष में रहेगी, लेकिन दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।
Conclusion
हमने आज Muhammed Shami wife और उनके आईपीएल 2022 के बारे मे जानकारी ली है तो यह पता चलता है कि इस खिलाड़ी ने मेदान के अंदर और मेदान के बाहर दोनों ही तरफ गजब का संघर्ष किया है। और इन सब मुसीबतों से बाहर निकालकर वो मेदान पर इतना अच्छा प्रदर्शन करता रहा है, शामी से सभी लोगों को यह सीख लेनी चाहिए कि विपदा आप पर कहर बरसा सकती है लेकिन आप मे अगर होसलों के पर हो तो आपको उन सब मुसीबतों से बाहर निकालने की ताकत मिल ही जाती है।
अब जबकि वह अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों से बाहर निकाल गए है तो ऐसे मे सभी क्रिकेट प्रेमी यह उम्मीद लगाए हुए है, कि अब वो एक बार फिर से अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की हवा निकलएगे और भारतीय टीम को एक नई बुलंदियों पर पहुचाएगे।
आप और हम
आज हमने मुहम्मद शमी के निजी एवं उनके क्रिकेट से संबंधित जानकारी आपके लिए लाए है। यह आशा भी हम करते है कि हमारे तमाम लेख की तरह आपको हमारा यह लेख भी अवश्य ही पसंद आएगा और हम यह भी आपसे उम्मीद करते है कि अन्य लेखों की तरह आप इस लेख को भी अपने दोस्तों परिवार रिश्तेदारों और तमाम फेस बुक दोस्तों को आप शेयर करेगे,ताकि और भी सभी लोगों को क्रिकेट की तमाम जानकारी मिलती रहे। क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in
मोहम्मद शमी कौन से धर्म के हैं?
मोहम्मद शमी मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं.
मोहम्मद शमी एशिया कप में क्यों नहीं है?
‘यॉर्कर किंग’ जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते एशिया कप टीम मे नहीं हैं, ऐसे में अनुभवी गेंदबाद मोहम्मद शमी उनकी कमी को पूरा कर सकते थे लेकिन चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी गेंदबाज को टीम में नहीं चुना। मोहम्मद शमी का मौजूदा फॉर्म खराब नहीं रहा है, पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर वह वनडे सीरीज में अच्छी लय में थे।
मोहम्मद शमी का क्या रिकॉर्ड है?
मोहम्मद शमी का करियर और रिकॉर्ड
टीम इंडिया के इस फास्ट बॉलर ने अभी तक 60 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी-20 मैच खेले हैं. मोहम्मद शमी के नाम 216 टेस्ट विकेट, 152 वनडे विकेट और 18 टी-20 विकेट हैं. टेस्ट में मोहम्मद शमी की औसत 27 है, जो बढ़िया कही जा सकती है जबकि वनडे में तो वह 25 की औसत से विकेट लेते हैं।शमी का उपनाम क्या है?
शमी, जिसे White Kutch के नाम से भी जाना जाता है, भारत का औषधीय पौधा है।
मोहम्मद शमी की पत्नी कौन है?
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां है।
मोहम्मद शमी कितने में बिका?
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा थाक्या मोहम्मद शमी का तलाक हो गया है?
हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे, जो बाद में गलत साबित हुए। इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
मुहम्मद शमी कहाँ का रहने वाला है?
मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को अमरोहा, उत्तर प्रदेश में हुआ था।मोहम्मद शमी का जर्सी नंबर क्या है।
मोहम्मद शमी का जर्सी नंबर 11 है।