Mohammad Aman Cricketer, Biography in Hindi, Domestic career, IPL, Wife, Net Worth, U-19 संघर्ष और मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल करता यह Best युवा क्रिकेटर  

Mohammad Aman Cricketer भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद अमान ने संघर्ष और मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका सफ़र बेहद दुख भरा रहा है। 16 साल की उम्र में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया था, इसके बाद उनके तीन छोटे भाई-बहनों की ज़िम्मेदारी उन पर आ गई।

यूएई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए सहारनपुर के मोहम्मद अमान को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की जिम्मेंदारी सौंपी गई है। अमान की उपलब्धि पर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों में भारी उत्साह है। अमान का यहां तक पहुंचने का सफर बेहद दुख भरा और कांटों भरा रहा है। अमान गुजरे हुए दिनों को जब याद करते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं।

यह कहानी है उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए खिलाड़ी मोहम्मद अमान की। सिर्फ 16 साल की उम्र में ही मां-बाप का देहांत होने के बाद 3 भाई-बहनों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। पारिवारिक जिम्मेदारी और खेल प्रतिभा को साथ लेकर चलना मुश्किल हो रहा था। एक होनहार खिलाड़ी गुमनामी में खोने को तैयार था।

ऐसे कठिन समय में मोहम्मद अमान को यूपीसीए का साथ मिला। अमान को जब सुविधाएं मिलीं तो उसका खेल भी और सितारे एक साथ चमक उठे। पहले भारत की अंडर-19 टीम में सिलेक्शन और अब अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी भी मिल गई। दरअसल, 50 ओवर के एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की अगुआई उत्तर प्रदेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद अमान करेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इस महीने के आखिर में होगा।

Table of Contents

Mohammad Aman Cricketer ने क्रिकेट छोड़ने का बना लिया था मन

हालांकि, इंडिया की अंडर-19 टीम का कप्तान बनने से पहले अमान ने बहुत संघर्ष किया है। यहां तक पहुंचने का सफर कांटों भरा रहा। उनकी मां सायबा का 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान मौत हो गई थी। उनके पिता मेहताब एक ट्रक ड्राइवर थे। उन्होंने अपनी नौकरी खो दी थी और दो साल बाद लंबी बीमारी के कारण उनकी भी मौत हो गई। सिर से माता-पिता का साया उठने से अमान के पास दो विकल्प थे या तो क्रिकेट खेलना जारी रखें या अपने सपने को भूलकर नौकरियों की तलाश करें।

Mohammad Aman Cricketer ‘एक ही दिन में हो गया बड़ा’

एक इंटरव्यू में अमान ने कहा था, जब मैंने अपने पिता को खोया, तो ऐसा लगा जैसे मैं एक ही दिन में अचानक बड़ा हो गया। मैं परिवार का मुखिया बन गया। मुझे अपनी छोटी बहन और दो भाइयों की देखभाल करनी थी। मैंने खुद से कहा कि मुझे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए और मैंने सहारनपुर में नौकरी भी तलाशी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि, कुछ लोग चाहते थे कि मैं अपना खेल जारी रखूं और मदद करने को तैयार थे।

Mohammad Aman Cricketer के कोच ने की मदद

हजारों तकलीफों के बाद भी अमान ने हार नहीं मानी और क्रिकेट खेलना जारी रखा। वह जब नौकरी की तलाश में थे तभी उनकी मुलाकात उनके कोच राजीव गोयल से हुई। कोच ने उन्हें एकेडमी में शामिल कर लिया। इसके बाद यूपीसीए ने भी अमान की मदद की। अब 18 साल की उम्र में उन्हें उनकी कड़ी मेहनत का रिजल्ट मिला। उनको भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। पिछले कुछ सालों को याद करते हुए अमान को यकीन नहीं होता कि उन्होंने उन काले दिनों को गुजार दिया है।

Mohammad Aman Cricketer से जुड़ी कुछ खास बातें:

मोहम्मद अमान की मां का कोरोना से निधन हो गया था और साल 2022 में उनके पिता का भी निधन हो गया. उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर थे.

मोहम्मद अमान ने कहा है कि भूख से बड़ा कुछ नहीं है.

उन्होंने अंडर-19 सत्र के दौरान जो पैसे कमाए थे, उनसे घर की मरम्मत कराई थी.

मोहम्मद अमान को यूपीसीए का साथ मिला.

चैलेंजर ट्रॉफ़ी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

नवंबर 2023 में हुए एशिया कप में अमान अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

Mohammad Aman Cricketer का क्रिकेट संघर्ष

मोहम्मद अमान, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के खान आलमपुर के रहने वाले हैं।

अमान एक बेहतरीन बल्लेबाज और फास्ट बॉलर हैं।

अमान ने साल 2016-17 में अंडर-14 में क्रिकेट डेब्यू किया था।

साल 2022-23 में अमान ने अंडर-19 क्रिकेट श्रेणी में डेब्यू किया।

अमान ने वीनू मांकड ट्रॉफी में यूपी अंडर-19 टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

अमान नवंबर 2023 में हुए एशिया कप में अंडर-19 टीम का हिस्सा थे।

मुश्किल समय में अमान को अपने कोच राजीव गोयल जैसे कुछ शुभचिंतकों का समर्थन मिला।

भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

यह भी देखें: Zeeshan Ansari Cricketer, Biography in Hindi, Domestic Career, IPL, Wife, Net worth पिता की मर्जी बेटा बने दर्जी, लेकिन बेटा बना क्रिकेटर, अब आईपीएल 2025 मे अपनी Strong गेंदबाजी का दिखाएगा जलवा  

Mohammad Aman Cricketer छोटी सी उम्र में हुए अनाथ, संघर्ष की कहानी सुन भर आएंगी आंखें

 भारतीय अंडर-19 वनडे टीम के कप्तान बने मोहम्मद अमान मीडिया की सुर्खियों में हैं। अमान के लिए पिछले कुछ साल बुरे सपने की तरह रहे। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। उनके संघर्षों की कहानी सुन आपकी भी आंखें भर आएंगी।

सफलता आसानी से नहीं मिलती, इसके लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है और भारतीय अंडर-19 वनडे टीम के कप्तान बने मोहम्मद अमान इसका उदाहरण हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान चुने गए बल्लेबाज मोहम्मद अमान के लिए पिछले कुछ साल बुरे सपने की तरह रहे।

इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया। सहारनपुर (यूपी) के खान आलमपुर के रहने वाले अमान के लिए मुश्किल हालातों में क्रिकेट खेलना मुश्किल हो गया था, लेकिन उन्होंने ना सिर्फ अपनी बहनों को संभाला, बल्कि नए हौसले के बाद मैदान पर भी जोरदार वापसी की।

Mohammad Aman Cricketer बुरे हालातों का जिक्र कर भावुक हो जाते हैं

2014 से क्रिकेट खेल रहे अमान ने कहा, पापा एक प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चलाते थे, लेकिन 2019 में एक दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गए। चोटिल होने के कारण उनकी नौकरी भी चली गई। पिछले साल उनका देहांत हो गया। इससे पहले, 2020 में कोरोना के समय मां की मृत्य हो गई। इन दो झटकों से मैं बुरी तरह से टूट गया था।

Mohammad Aman Cricketer को सहारा मिला तो वापसी कर सका

अमान ने कहा, माता-पिता के जाने और घर की आर्थिक हालत खराब होने के कारण मैने सोचा था कि अब क्रिकेट छोड़ दूं, लेकिन सहारनपुर क्रिकेट संघ और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुझे सहारा दिया और मुझे हर संभव मदद दी। इसी कारण आज मैं इस मुकाम तक पहुंच सका हूं।

Mohammad Aman Cricketer की क्रिकेट से चलती है जीवन की गाड़ी

अमान ने कहा, मेरे पास नौकरी नहीं है। इस कारण यूपी टीम और अन्य टूर्नामेंट में खेलने से जो मैच फीस मिलती है, उससे मैं अपना और दो छोटे भाई और एक बहन का खर्चा उठाता हूं। पिछले साल अंडर-19 विश्व कप टीम के साथ मैं स्टैंडबाई के तौर पर था। इसके बाद से मेरी आर्थिक स्थिति कुछ अच्छी हुई।

Mohammad Aman Cricketer काश आज माता-पिता जीवित होते

अमान ने कहा कि उनके माता-पिता बहुत पढ़े-लिखे नहीं थे और वह नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलूं। लेकिन मैं स्थानीय टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करता था, तो लोगों ने उनसे कहा कि मुझे खेलने दें। मुझे अफसोस होता है कि काश वह आज जीवित होते तो मुझे खेलते हुए काफी खुश होते।

Mohammad Aman Cricketer को सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने पर फोकस

मेरी कोशिश है कि मैं अपने खेल पर फोकस कायम रखूं। यदि मैं लगातार अच्छा खेलता रहा तो मेरा ना सिर्फ आईपीएल बल्कि भारतीय टीम के लिए भी खेलने का सपना एक दिन जरूर पूरा होगा।

Mohammad Aman Cricketer ने उधार के बैट और जूतों से खेला क्रिकेट

मेंस अंडर-19 एशिया कप 29 नवंबर से 8 दिसंबर तक यूएई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान 18 साल का एक खिलाड़ी संभालेगा. इस खिलाड़ी ने लिए टीम इंडिया तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल रहा है।

अंडर-19 मेंस एशिया कप 2024 की शुरुआत 29 नवंबर से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट 8 दिसंबर तक यूएई में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, जापान और यूएई को रखा गया है।

वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल को रखा गया है. वहीं, टीम इंडिया की कमान 18 साल का एक खिलाड़ी संभालेगा. इस खिलाड़ी ने अपनी छोटी सी उम्र में बहुत कुछ देख लिया है और काफी चुनौतियों का सामना किया है।

Mohammad Aman Cricketer अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया का कप्तान

अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अमान संभालेंगे. मोहम्मद अमान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. वह पिछली बार अंडर-19 एशिया कप में बतौर खिलाड़ी खेले थे, लेकिन इस बार उन्हें कप्तान बनाया गया है. 18 साल के अमान बल्लेबाज के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी हैं।  

यहाँ पर हम आपको यह बता दें, मोहम्मद अमान ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेटर बनने का सपना देखा था, तब भारत ने अपने घर पर ये खिताब जीता था. शुरुआत में वह अपने घर के आसपास ही खेलते थे, इसके बाद उन्होंने 2014 से शहर के आंबेडकर स्टेडियम में खेलना शुरू किया।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Mohammad Aman Cricketer ने 16 साल की उम्र में मां-बाप को खोया

Mohammad Aman Cricketer की मां सायबा 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. वहीं, उनके पिता मेहताब एक ट्रक ड्राइवर थे, जिनका निधन साल 2022 में हो गया था. यानी अमान ने 16 साल की उम्र में अपने मां-बाप को खो दिया था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त ऐसा भी था जब वह उधार के बैट और जूते पहनकर क्रिकेट खेला करते थे।

मां-बाप के निधन के बाद उन्होंने अपने तीन छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी को संभाला और अपने खेल का भी जारी रखा. उस दौरान उन्होंने सहारनपुर में परिवार चलाने के लिए नौकरी की भी तलाश की लेकिन कोई काम नहीं मिला. इसके बाद कुछ लोग उनकी मदद के लिए आगे आए थे. मोहम्मद अमान ने ये भी बताया था कि एक समय ऐसा भी था कि उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता था. लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा।

अमान अभी तक साल अंडर-14, अंडर-16 और साल अंडर-19 क्रिकेट श्रेणी में खेले हैं. इससे पहले 2023 में वह उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए थे. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत की वनडे टीम की कप्तानी की थी।

Mohammad Aman Cricketer अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश.

Mohammad Aman Cricketer यूपी के सहारनपुर का लाल अब बड़े मंच पर मचाएंगा धमाल

Mohammad Aman Cricketer को भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. इससे पहले अमान एशिया कप में भारत की ओर से हिस्सा ले चुके। अमान के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान चुना गया है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मोहम्मद अमान की भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में बाकी पूरी टीम के साथ जो सबसे चर्चित नाम है वह राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का है.

उत्तर प्रदेश के लिए खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के इस दौर में भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर सहारनपुर के प्रतिभावन क्रिकेटर अमान को चुना गया है. इससे पहले एशिया कप में भारत की ओर से हिस्सा ले चुके अमान के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान चुना गया है. ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर अमान एक्शन में नजर आएंगे.

Mohammad Aman Cricketer भारत अंडर-19 टीम के कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सहारनपुर के खानआलमपुरा निवासी Mohammad Aman Cricketer को अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. इस उपलब्धि से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. इससे पहले नवंबर 2023 में हुए एशिया कप में अमान अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मोहम्मद अमान बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वर्ष 2023 में वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए थे।

उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया. चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. नतीजा चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनको एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई थी.

मोहम्मद अमान बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वर्ष 2023 में वह सबसे पहले उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए. उनके प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने चैलेंजर ट्रॉफी के लिए उनका चयन इंडिया-ए टीम के लिए किया. चैलेंजर ट्रॉफी में अमान ने दो शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. नतीजा चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत उनको एशिया कप के लिए अंडर-19 भारतीय टीम में जगह दी गई थी.

Mohammad Aman Cricketer कैसा रहेगा भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ तीन वनडे और दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया गया है. 21, 23 और 26 सितंबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पहला टेस्ट और 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीन वनडे मैच पांडुचेरी में और दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाएंगे।

भारत की वनडे अंडर-19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान.

भारत की टेस्ट अंडर-19 टीम: : वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उपक्पतान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी , समित द्रविड़ , अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा , समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह , मोहम्मद एनान.

Leave a Comment