MI Vs RR Pitch Report: कैसी है पिच आंकड़ों से जाने, वानखेड़े में कौन रहेगा किस पर भारी, गेंदबाज या फिर बल्लेबाज। पेश है 1 रिपोर्ट।   

MI Vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अपने शुरुआती दो मैचों मे लगातार हार का मुंह देख चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से भिड़ेगी। राजस्थान का प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में कमाल का रहा है। टीम ने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पटखनी दी थी। रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला दोनों ही मैचों में जमकर चला है। यह मुकाबला वानखेड़े (Wankhede) के मैदान पर खेला जाएगा।

MI Vs RR Pitch Report:  लगातार दो मैच जीतकर शानदार फॉर्म में राजस्थान के रॉयल्स

MI Vs RR Pitch Report: आईपीएल 2024 में नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पहले गुजरात (Gujrat) और फिर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों पांच बार की चैंपियन मुंबई (Mumbai) को हार का मुंह देखना पड़ा है। पहली जीत की तलाश में मुंबई अब सोमवार को अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी। राजस्थान की टीम जीत के विजय रथ पर सवार है और लगातार दो मैचों में दमदार प्रदर्शन करके वानखेड़े पहुंची है।

यह भी देखें: RR Vs DC मैच मे राजस्थान ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2024 मे अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, रियान पराग ने दिल्ली की धज्जियां उड़ाई  

MI vs RR Pitch Report: वानखेड़े की पिच क्या कहती है?

MI Vs RR Pitch Report:
MI Vs RR Pitch Report:

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI Vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा। वानखेड़े में बल्लेबाजों का एक तरफा राज रहता है। मुंबई के होम ग्राउंड पर रनों का अंबार लगता है और जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। इस मैदान पर रनों पर लगाम लगाना गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है। यहाँ की आउट फील्ड तेज होने की वजह से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना बहुत ही आसान रहता है।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ ही कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

MI Vs RR Pitch Report: यहाँ के आंकड़े कैसे है?

वानखेड़े के मैदान पर अब तक आईपीएल (IPL) में कुल 109 मैच खेले गए हैं। इसमें से 50 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाल टीम के हाथ जीत आई है, जबकि 59 मैचों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यानी रनों का पीछा करने इस ग्राउंड पर फायदे का सौदा नजर आता है।

MI Vs RR Pitch Report: अपनी पहली जीत को तरसती मुंबई

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत की तलाश है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी। एसआरएच ने मुंबई के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा था। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 246 रन बनाने में सफल रही थी।

Leave a Comment