MI Vs RCB: एलिमिनेटर मैच मे आरसीबी ने Strong मुंबई को करीबी मुकाबले मे 5 रन से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया, WPL के फाइनल मे दिल्ली से होगी टक्कर    

MI Vs RCB: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के एलिमिनेटर मैच (Eliminator Match) में आरसीबी (RCB) की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम (Mumbai Indians Team) को मात देकर फाइनल (WPL Final) में अपनी जगह पक्की कर ली। आरसीबी की कप्तान मंधाना की सेना ने एमआई (MI) को पांच रन से हरा दिया है। अब टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से फाइनल (17 मार्च) में होगा। मेग लैनिंग (Meg Lanning) की टीम ने गुजरात (Gujrat) के विरुद्द जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई है।

MI Vs RCB: RCB की MI पर 5 रन से जीत

आरसीबी और एमआई (RCB Vs MI) के बीच खेले गए इस मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एलिस पैरी (Alyce Parry) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई (Mumbai) की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। और इस वजह से आरसीबी ने यह मुकाबला पांच रन से जीत लिया।

यह भी देखें: Rohit Sharma IPL Hat-trick: रोहित शर्मा ने आईपीएल में 1 हैट्रिक भी चटकाई है। Strong हिटमैन के नाम पर कितनी विकेट है? देखिए यहाँ पर। 

MI Vs RCB: आरसीबी की एलिस पेरी ने खेली अर्धशतकीय पारी

MI Vs RCB: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने मुंबई इंडियंस के विरुद्द 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम को 136 रन का लक्ष्य दिया। आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने 66 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला। आरसीबी की शुरुआत इस मुकाबले में खराब हुई थी। सलामी बल्लेबाजी जोड़ी स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन (Sophie Devine) 20 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई। मात्र तीन गेंदों के भीतर आरसीबी के दो विकेट गिरे।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

MI Vs RCB: आरसीबी के बाकी खिलाड़ी फ्लॉप रहे

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हेली मैथ्यूज (Haley Matthews) ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं, नताली सिवर ब्रंट (Natalie Siver Brunt) ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान को पवेलियन भेजा। मुंबई के खिलाफ दिशा कसत ने शून्य रन, ऋचा घोष ने 14 रन, सोफी मोलिन्यूक्स (Disha Kasat scored zero runs, Richa Ghosh scored 14 runs, Sophie Molineux) ने 11 रन बनाए। वहीं, जॉर्जिया और श्रेयंका (Georgia and Shreyanka) क्रमश: 18 और तीन रन बनाकर नाबाद रही। मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण इस मैच में आरसीबी के लिए काल साबित हुए। हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट और साइका इशाक (Haley Matthews, Nate Siver Brunt and Saika Ishaqको दो-दो विकेट मिले। 

MI Vs RCB: हरमनप्रीत की एक गलती, मुंबई पर भारी

MI Vs RCB:
MI Vs RCB:

MI Vs RCB: मुंबई ने इस मैच में दमदार शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के बीच 27 रन की साझेदारी हुई जिसे श्रेयंका पाटिल ने तोड़ा। मैथ्यूज 15 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज 19 रन बनाने में कामयाब हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नैट सिवर ब्रंट उतरी। उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 रन की पार्टनरशिप की।

चौथे विकेट के लिए हमरनप्रीत कौर और अमेलिया कर के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई जिसे श्रेयंका पाटिल ने खत्म किया। दोनों के बीच 44 गेंदों में 52 रन की साझेदारी हुई। कप्तान 33 रन बनाने में कामयाब हुई। हरमनप्रीत कौर का विकेट मुंबई की हार का कारण बना। इसके बाद सजीवन सजना (Sajivan Sajna) ने एक और पूजा (Pooja) ने चार बनाए।

वहीं, अमेलिया कर (Amelia Ker) 27 रन और अमनजोत कौर (Amanjot Kour) एक रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने दो विकेट लिए जबकि एलिस पेरी, सोफी मोलिन्यूक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा सोभना (Ellyse Perry, Sophie Molyneux, Georgia Wareham and Asha Sobhana) को एक-एक सफलता मिली।

Leave a Comment