Men Of The Tournament: भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने World Cup 2003 की 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। सचिन से ज्यादा रन किसी वर्ल्ड कप (WC) में कोई बल्लेबाज नहीं बना सका है। हालांकि भारत (IND) उस वर्ल्ड कप का फाइनल हार गया था। 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट (Player Of The Tournament) चुने गए थे।
Men Of The Tournament: सचिन 2003 मे युवराज 2011 मे बने
2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 4 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 362 रन बनाए थे। उन्होंने 15 विकेट भी चटकाए थे। 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था।
Men Of The Tournament: 2023 वर्ल्ड कप मे कौन बनेगा
अब सवाल यह उठता है कि 2023 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब किसके नाम होगा? क्विंटन डी कॉक इस वर्ल्ड कप के 8 मैच में 4 शतकों के साथ सर्वाधिक 550 रन बना चुके हैं।
Men Of The Tournament: कोहली के चांस ज्यादा
विराट कोहली 2023 वर्ल्ड कप के 8 मैच में 4 अर्धशतक और 2 शतकों के साथ 543 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका एवरेज इस वर्ल्ड कप में 100 से ज्यादा है। विराट ने 108.60 की औसत से रन बनाए हैं।
Men Of The Tournament: डिकॉक, रोहित या शमी
हिटमैन ने 8 मैच में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 442 रन जड़े हैं। 4 मैच में 16 विकेट चटका कर मोहम्मद शमी भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट की दावेदारी जता रहे हैं। मोहम्मद शमी ने 2 बार पंजा खोला है। अब आपको यह बताना है कि इस वर्ल्ड कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट कौन सा खिलाड़ी बनेगा?
2 thoughts on “ Men Of The Tournament: ODI World Cup 2003 में सचिन, 2011 में युवराज…2023 वर्ल्ड कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट कौन?”