आज हम आपको Melbourne cricket ground pitch reports के बारे मे बताने जा रहे है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर मे यह क्रिकेट का मेदान बना है। ऑस्ट्रेलिया के यारा पार्क मे बना मेलबोर्न क्रिकेट का मेदान, ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख मेदान है।
यह मेदान मेलबोर्न क्रिकेट क्लब का घरेलू मेदान भी है। आस्ट्रेलिया का सबसे विशाल क्रिकेट स्टेडियम, विश्व का विशालता से भरा यह क्रिकेंट स्टेडियम, दुनिया का 10 वा विशाल स्टेडियम है।
गर्मी के समय होने वाला ओलंपिक खेल जो की साल 1956 मे हुआ था, उसका प्रमुख केंद्र मेलबोर्न क्रिकेट मेदान ही रहा है। साल 2006 मे भी यही पर राष्ट्र मण्डल खेलों का आयोजन भी हुआ है।
इस स्टेडियम मे 100,000 दर्शकों के बेठने की क्षमता है इस स्टेडियम को मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ही ऑपरेटर करता है इस स्टेडियम का मालिकाना हक विक्टोरियाँ गवर्मेंट का ही है। मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम पर पहला इन्टर नैशनल वुमन क्रिकेट का मुकाबला 8 से 20 जनवरी 1935 मे टेस्ट मैच खेला गया था।
मेलबोर्न क्रिकेट मैदान की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। पिच में तेज उछाल होने के कारण शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को यह पिच मदद कर सकती है। बीच के ओवर में धीमी गति के स्पिनर्स को भी पिच से लाभ मिल सकता है। लेकिन पिछले मैचों को देखा जाए, तो यहां पर गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को बांधे रखा है। उन्हे बड़े स्कोर बनाने से रोका है।
मैच अपने टाइम पर शुरू होगा, लेकिन बादल छाए रहने की संभावना है। क्योंकि मैच के एक दिन पहले से ही वहाँ पर आंधी तूफान की प्रबल संभावना है। हालांकि आईसीसी ने इसी वजह से ही रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन कही उस दिन भी मौसम नहीं ठीक होता है। तो दोनों टीमों को सयुक्त रूप से विजेता बना दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा- Suryakumar Yadav Biography
मैच पर बरसात की संभावना, क्या रद्द हो सकता फाइनल मैच?
Melbourne cricket ground Pitch reports: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 13 नवंबर रविवार को मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम मे फाइनल मैच टी 20 वर्ल्ड कप का होने वाला है। लेकिन फाइनल वाले दिन और उसके अगले दिन यानि (रिजर्व डे) दोनों दिन मे बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके फलस्वरूप दोनों ही टीमों को सयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जा सकता है। मेलबोर्न स्टेडियम मे रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना व्यक्त की जा रही है, जिससे 25 मिली लीटर तक बारिश हो सकती है।
Melbourne Cricket Ground Records
अधिकतम टी20 स्कोर 3 विकेट पर 184 रन भारत ने साल 2016 मे बनाएं है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. अधिकतम व्यक्तिगत टी20 स्कोर डेविड वार्नर ने 43 गेंदों पर 89 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए है।
सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजी जोस हेजलवुड ने इंग्लैंड के खिलाफ 4/30 की है। अधिकतम T 20 मे पहले विकेट के लिए साझेदारी शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच 97 रन की 2016 में हुई थी।
One Day Records
इस मेदान मे एक दिवसीय मैच मे अधिकतम स्कोर 344/8 रहा है। यहा पर एक दिवसीय मैच मे जेशन रॉय के द्वारा बने 180 रन यहा का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। यह पर एक दिवसीय मैच मे लंबी पार्ट्नर्शिप एडम ग्रिलक्रिस्ट और रिंकी पोंटिंग के बीच 225 रन की हुई है। (आप पढ़ रहे है Melbourne cricket ground Pitch reports के बारे मे)
आप पढ़ रहे है – Melbourne Cricket Ground Pitch Reports
Melbourne cricket ground match Reports
इस स्टेडियम मे टी 20 वर्ल्ड कप 2022 मे 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और ग्रुप बी के रनर अप के बीच सुबह 9/30 बजे खेला जाएगा।
26 तारीख को ही एक दूसरा मैच न्यूजीलेंड और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समय के अनुसार दिन मे 1/30 बजे से खेला जाएगा। 28 अक्टूबर को अफगानिस्तान vs रनर अप ग्रुप बी के बीच 9/30 से मैच होगा।
28 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच 1/30 बजे से होगा। इसके बाद 6 नवंबर को इंडिया और जिंबाम्बे का मैच 1/30 से होगा। और फाइनल मैच इसका 13 नवंबर 2022 को इसी ग्राउंड मेलबोर्न स्टेडियम मे ही खेला जाएगा।