Manoj Tiwari उन बदनसीब खिलाड़ियों में से एक रहे जिनको अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा अवसर नहीं मिला। इस बीच बंगाल की ओर से अपने करियर का आखिरी घरेलू मैच खेलने के बाद मनोज ने अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर एमएस धोनी पर बहुत ही बड़ा संगीन आरोप लगाया है। साल 2011 में शतकीय पारी खेलने के बाद भी मनोज को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
Manoj Tiwari एक बदनसीब क्रिकेटर
Manoj Tiwari: एमएस धोनी की कप्तानी मे कई युवा खिलाड़ी भारतीय जर्सी में इंटरनेशनल क्रिकेट के मंच पर चमके। हालांकि इसमे से कई खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा साबित हुए, तो वही दूसरी और कई प्लेयर्स को सही समय पर पर्याप्त अवसर नहीं मिल सके। ऐसा ही एक नाम मनोज तिवारी का भी रहा है। मनोज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ दमदार पारियां खेलीं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार दमदार रहा।
हालांकि, मनोज उन अभागे खिलाड़ियों में शामिल रहे, जिनको अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। इस बीच, बंगाल (Bengal) की ओर से करियर का आखिरी घरेलू मुकाबला खेलने के बाद मनोज ने अपने इंटरनेशनल करियर को लेकर एमएस धोनी पर बड़ा आरोप लगाया है।
यह भी देखें: Ishan Kishan और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बीच क्या तनातनी चल रही है?
Manoj Tiwari ने धोनी पर लगाया आरोप
मनोज तिवारी ने घरेलू क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए एमएस धोनी (M S Dhoni) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैं एमएस धोनी से यह पूछना चाहता हूं कि साल 2011 में सेंचुरी (Century) लगाने के बाद भी आखिर मुझे प्लेइंग इलेवन से क्यों ड्रॉप किया गया था। मेरे अंदर भी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli And Rohit Sharma) जैसा हीरो बनने की काबिलियत मौजूद थी। आज मैं देख रहा हूं कि कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जिसे देखकर मुझे दुख पहुंचता है।”
यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि धोनी की कप्तानी में मनोज तिवारी को ज्यादा मौके नहीं मिल सके थे। शतकीय पारी खेलने के बाद मनोज को अगले 14 मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा था।
Manoj Tiwari का इंटरनेशनल करियर
मनोज तिवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ किया था। मनोज को विश्व स्तर पर अपनी काबिलियत दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। मनोज ने अपने करियर के दौरान खेले कुल 12 वनडे मैचों में 26.09 की औसत से 287 रन बनाए। इस दौरान मनोज के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला।
Manoj Tiwari का टी20 डैब्यू
मनोज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 Inter National Cricket) में अपना डेब्यू साल 2011 (Debut Year 2011) में किया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मनोज (Manoj) को सिर्फ एक ही पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए। मनोज ने वनडे (One Day) में अपना आखिरी मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ खेला, जबकि लास्ट टी-20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने साल 2012 में खेला।
1 thought on “Manoj Tiwari ने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद Great MS Dhoni पर कौन से गंभीर आरोप लगाए?”