आईपीएल 2022 के 46वें मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। रफ्तार के नए सौदागर उमरान मलिक पर सभी की निगाह होंगी। गत चैंपियन चेन्नई की टीम अभी तक आठ मैचों में से छह हार चुकी है। एक और हार प्लेऑफ के लिए उसकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।
इस मैच से महेंद्र सिंह धोनी की वापसी बतौर कप्तान आईपीएल में हो रही है । यह सीजन शुरू होने से पहले धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ दी थी और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था। अब आठ में से छह हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी है और धोनी वापस से कप्तान बनाए गए हैं। अब उन पर टीम को वापस से जीत की पटरी पर लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।
वहीं, दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद का जिम्मा तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक पर होगा। वह आई पी एल के इस सीजन की खोज रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदों की तेज रफ्तार से दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों का विकेट लिया है । हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उमरान मलिक ने 25 रन देकर पांच विकेट झटके जो आई पी एल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों मे से एक था। लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की वजह से यह दायें हाथ का तेज गेंदबाज मौजूदा आई पी एल के इस सीजन में चर्चा का विषय बना हुआ है।जम्मू के इस तेज गेंदबाज ने अब तक आठ मैचों में 12 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 15 विकेट झटके हैं। लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के खिलाफ मलिक को अपने साथी तेज गेंदबाजों मार्को जेनसन, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन से अच्छे सहयोग की अपेक्षा रहेगी। खासतौर पर जेनसन से जो गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में राशिद खान की तूफ़ानी बल्लेबाजी के आगे 22 रन का बचाव नहीं कर पाए थे।
हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन का मौजूदा फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, गनीमत यह है की अभिषेक शर्मा और ऐडन मार्कराम ने जिम्मेदारी निभाई और वे इसी अच्छे प्रदर्शन की लय को जारी रखना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद चाहेगी कि निकोलस पूरन और राहुल त्रिपाठी भी बल्ले से और अधिक जिम्मेदारी उठाएं।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा,शशांक सिंह,एडेन मार्कराम, जे सुचित/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन/सीन एबॉट, टी नटराजन, उमरान मलिक।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा,रॉबिन उथप्पा, मिचेल सेंटनर/मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस।