Madhav Kaushik Biography, Wife, Net Worth, Domestic Career

Madhav Kaushik,एक क्रिकेटर है इनका जन्म 03 जनवरी 1998, को दिल्ली (Delhi) मे हुआ था, इनकी उम्र अभी 25 साल की है इनकी बल्लेबाजी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज की है टीम मे इनकी भूमिका ओपनिंग बल्लेबाज की रहती है। उन्होंने 1 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने 12 मार्च 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया।

Madhav Kaushik की टीमें

Madhav Kaushik
Madhav Kaushik

उत्तर प्रदेश (संयुक्त प्रांत) लोगो

उतार प्रदेश।

माधव कौशिक कैरियर आँकड़े

Madhav Kaushik की बल्लेबाजी

खेल का प्रकारमैचपारीनॉट आउटरनबेस्टऔसतगेंदस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
फर्स्ट क्लास1726260110725.04144341.6411
लिस्ट ए19192784158*46.11101577.2423
टी 206601233020.5012499.1900

Madhav Kaushik का डेब्यू/आखिरी मैच

एफसी मैच

प्रथम प्रवेश गोवा बनाम यूपी, कानपुर – 01 – 04 नवंबर, 2018

अंतिम हिमाचल बनाम यूपी, नादौन – 24 – 27 जनवरी, 2023

लिस्ट ए

प्रथम प्रवेश भारत U-23s बनाम बांग्लादेश U-23s, लखनऊ – 20 सितंबर, 2019

अंतिम मध्य क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र, पुडुचेरी – 01 अगस्त, 2023

टी20 मैच

प्रथम प्रवेश मुंबई बनाम यूपी, इंदौर – 12 मार्च, 2019

अंतिम यूपी बनाम दिल्ली, रोहतक – 06 नवंबर, 2021

Madhav Kaushik के हालिया मैच

मैच बैट दिनांक ग्राउंड प्रारूप

मध्य क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र 6 01-अगस्त-2023 पुदुचेरी सूची ए

मध्य क्षेत्र बनाम उत्तरी क्षेत्र 6 26-जुलाई-2023 पुदुचेरी सूची ए

मध्य क्षेत्र बनाम पूर्वी क्षेत्र 13 24-जुलाई-2023 पुदुचेरी सूची ए

यूपी बनाम हिमाचल — 24-जनवरी-2023 नादौन एफसी

यूपी बनाम हरियाणा 1 एवं 5 03-जनवरी-2023 लखनऊ एफसी

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Cricket मे Tilak Varma का सिलेक्शन होने के बाद आया उनका रिएक्‍शन, ‘मैने कभी सपने में भी नहीं सोचा था”  

Madhav Kaushik नाबाद शतक बनाने की खुशी, लेकिन जीत पर होती दोगुनी :

Madhav Kaushik
Madhav Kaushik

शाहनवाज अली गाजियाबाद विजय हजारे क्रिकेट ट्राफी (रणजी वनडे ट्राफी) के फाइनल  मैच में उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) के सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक ने मुम्बई (Mumbai) के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी के साथ ही कई रिकार्ड अपने नाम किए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह नाबाद शतकीय पारी से खुश हैं लेकिन फाइनल जीतने पर यह खुशी दोगुनी हो जाती। मुबंई की टीम ने छह विकेट से यह मैच जीत लिया।

गाजियाबाद निवासी क्रिकेटर माधव कौशिक ने फाइनल मैच में नाबाद 158 रन बनाने के साथ ही कई रिकार्ड अपने नाम किए। उन्होंने इस पारी में 15 चौके व चार छक्के लगाए। वह विजय हजारे ट्राफी के इतिहास में फाइनल में सर्वाधिक 158 रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

माधव कौशिक ने बताया कि वह लंबी पारी खेलने के इरादे से उतरे थे। एक जिम्मेदारी के साथ टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने का लक्ष्य था, जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहे। उन्हें खुशी है कि मैच की पहली और आखिरी गेंद भी उन्होंने खेली और नाबाद शतकीय पारी भी खेली।

फाइनल (Final) में हार की वजह के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हम भी अच्छा खेले, लेकिन मुंबई (Mumbai) की टीम ने भी बेहतर बल्लेबाजी की। फाइनल जीत जाते, तो नाबाद पारी के साथ ही इसकी ज्यादा खुशी होती। बता दें कि उन्होंने विजय हजारे ट्राफी 2014  (vijay hazare trophy 2014) के फाइनल मैच में क्रिकेटर मयंक अग्रवाल का 125 रन की पारी का रिकार्ड तोड़ा है।

इसके साथ ही इंडिया बी (India B) के बल्लेबाज मुरली विजय का रिकार्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ष 2012 में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए चैलेंजर ट्राफी (challenger trophy) के फाइनल में इंडिया ए (India A) के विरुद्द 155 रन बनाए थे। माधव कौशिक ने 158 रन बनाकर यह रिकार्ड भी अपने नाम किया।

यह भी देखें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Madhav Kaushik का क्रिकेट सफर

माधव कौशिक प्रतिभावान क्रिकेटर हैं। वह यूपी अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। अंडर-19 सेंट्रल जोन में कप्तानी के अलावा यूपी अंडर-23 वनडे में प्रतिभाग कर चुके हैं। इसके अलावा 2016-17 में कूच बिहार ट्राफी में दोहरा शतक व फाइनल में शतक बना चुके हैं। वर्ष 2018 में यूपी अंडर-23 में एक शतक व दोहरा शतक लगाने के साथ ही सर्वाधिक 595 रन बनाने का रिकार्ड भी उनके नाम है। यूपी की रणजी टीम में भी शामिल हैं। कोरोना संकटकाल से पूर्व महामाया स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में टीपीजी अकादमी के प्रशिक्षक मनीष गिरी से क्रिकेट की बारीकियां सीखते थे।

Madhav Kaushik की नेट वर्थ

 फोर्ब्स और बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, माधव कौशिक की कुल संपत्ति $5 मिलियन है।

Madhav Kaushik की गर्लफ्रेंड

Madhav Kaushik
Madhav Kaushik

हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, माधव कौशिक संभवतः अविवाहित हैं और उनकी पहले कोई सगाई नहीं हुई है। 12 जनवरी, 2023 तक, माधव कौशिक किसी को डेट नहीं कर रहे हैं।

रिश्तों का रिकॉर्ड: हमारे पास माधव कौशिक के पिछले रिश्तों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। आप माधव कौशिक के लिए डेटिंग रिकॉर्ड बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं!

Leave a Comment