इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ 6 रन से हार झेलनी पड़ी है। दिल्ली की इस सीजन में यह पांचवीं हार है। पिछली भिड़ंत में भी इस सीजन में लखनऊ ने दिल्ली को मात दी थी। आज दूसरे मौके पर भी ऋषभ पंत की टीम को हार झेलनी पड़ी है। दूसरी ओर लखनऊ सुपरजाइंट्स का सीजन-15 में यह 10वां मैच था और इसमें उन्हें 7वीं जीत मिली है। जबकि उसे सिर्फ तीन मैचों में हार मिली है। लखनऊ इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल (अंकतालिका)में दूसरे स्थान पर 14 अंकों के साथ पहुँच गई है दूसरी तरफ दिल्ली 9 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के लिए केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतक लगाया। दिल्ली के लिए तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। लखनऊ को क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में डीकॉक को आउट करके शार्दुल ठाकुर ने दिया। दीपक हुड्डा को उन्होंने 15वें ओवर में पवेलियन भेजा। 19 वें ओवर में केएल राहुल को शार्दुल ने पवेलियन भेजकर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। मार्क्स स्टोइनिस 17 और क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की टीम में एक बदलाव हुआ। तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका मिला।
रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा था, जबकि दूसरा विकेट डेविड वार्नर के रूप में खोया। मिचेल मार्श 37 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली को चौथा झटका ललित यादव के रूप में लगा। ऋषभ पंत 44 रन बनाकर चलते बने। रोवमैन पॉवेल छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे, जबकि शार्दुल ठाकुर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।