क्या लगातर 9 वीं हार से बच पाएगी मुंबई की टीम ? जीत के आस में आज राजस्थान को देगी चुनौती.

क्या लगातर एक के बाद एक करके 9 वीं हार से बच पाएगी मुंबई इंडियंस की टीम ? जीत के आस में आज राजस्थान को देगी चुनौती.

सीजन का 44वां मुकाबला आज शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स और इस साल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए नवी मुंबई स्थित डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में आपस मे भिड़ेंगी. आज के मैच में जब राजस्थान की टीम जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य मुंबई को शिकस्त देकर एक बार फिर से मार्क लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने की रहेगी. वहीं एम आई की कोशिश रहेगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल कर इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त करे. फिलहाल इस मुकाबले का अंतिम परिणाम तो आज रात ही पता चलेगा कि किस टीम के सिर जीत का ताज सजता है और किस के हाथ मायूसी लगती है.

सबसे पहले बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो इस टीम ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को करारी मात दी थी जहाँ कुलदीप सेन ने चार विकेट झटके थे। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाजों के फेल हो जाने के बाद रियान पराग ने जिम्मेदारी वाली पारी खेली थी और शानदार अर्धशतक जड़ा था। इसी के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने अपनी घातक गेंदबाजी के बल पर 145 रनों के साधारण लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। अब राजस्थान रॉयल्स की निगाहें जीत की हैट्रिक पर होंगी।

वहीं,मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम को लगातार एक के बाद एक 8 मैचों में करारी शिकस्त मिली है। मुंबई अब तक जीत का स्वाद तक नहीं चख पाई है। इस टीम के कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज को अलग कर दें तो सब के सब फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इस टीम की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप है, निचले क्रम में पोलार्ड भी फ्लॉप हैं और गेंदबाजी का तो माशा अल्लाह क्या ही कहना है। उनादकट को हर बल्लेबाज धो कर चला जा रहा है जबकि बुमराह विकेट के लिए तरस रहे हैं। अब तक खेले गए मैचों में सूर्यकुमार यादव, ऋतिक शौकीन और तिलक वर्मा के आलावा किसी ने भी ढंग से नहीं खेला है। हालांकि, अब मुंबई प्लेऑफ में तो जाने का कोई सवाल नहीं उठता लेकिन इस टीम को अब अपनी इज्जत बचाने की खातिर ही मैच खेलने और जीतने होंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर),देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर,जोस बटलर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन,ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, कीरोन पोलार्ड,डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह।

Leave a Comment