विकेटों की बादशाहत बनाने के लिए बढ़ते कदम कुलदीप यादव के
Kuldeep Yadav IPL 2022 मे चौथी बार मेन ऑफ द सीरीज बने है। उसके साथ ही यह एक सीजन में सबसे ज्यादा बार अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं।मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ऋतुराज गायकवाड़ और हिटमेंन रोहित शर्मा ने भी एक सीजन में चार-चार बार मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।
Kuldeep Yadav IPL 2022 की आईपीएल टीम दिल्ली केपिटल्स
Kuldeep Yadav को आईपीएल के विगत सीजन में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वे केकेआर टीम का हिस्सा थे, बाद में वे चोट के कारण बाहर हो गए थे। लेकिन मौजूदा सीजन में IPL 2022 मे 27 साल के इस बाएं हाथ के स्पिनर ने शानदार गेंदबाजी की है। वे लगातार छठे मैच में विकेट लेने में सफल रहे, वे अब तक 13 विकेट ले चुके हैं।
बुधवार को एक मैच में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्द पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब की टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 115 रन ही बना सकी, कुलदीप यादव ने इस मैच मे 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में कागिसा रबाडा और नाथन एलिस को बोल्ड किया। रबाडा ने 6 गेंद पर 2 रन बनाए, जबकि एलिस 2 गेंद पर खाता तक नहीं खोल सके। दिल्ली की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और ऑफ स्पिनर ललित यादव ने भी 2-2 विकेट झटके।
वहीं पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, जितेश शर्मा ने सबसे अधिक 32 रन बनाए इन्होंने 23 गेंद का सामना किया और 5 चौके जड़े,
Kuldeep yadav IPL 2022 ने केकेआर के खिलाफ झटके 4 विकेट
Kuldeep Yadav ने मौजूदा सीजन के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। सीएसके के खिलाफ इन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे, फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 32 रन देकर एक विकेट लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्द तीसरे मुकाबले में इन्होंने 31 रन देकर 2 विकेट लिया। चौथे मैच में इन्होंने सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
केकेआर (KKR) के विरुद्द इन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट झटके थे। अंतिम मुकाबले में इन्होंने आरसीबी के विरुद्द 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।
कुलदीप यादव यह ओवरऑल T20 करियर का 108वां मैच खेल रहे हैं, वे 21 की औसत से 135 विकेट ले चुके हैं। 17 रन देकर 5 विकेट इनका बेस्ट प्रदर्शन है।
इन्होंने आईपीएल 2018 में सबसे अधिक 17 विकेट लिया था, ऐसे में वे इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। वे आईपीएल में अब तक 49 मैच में 53 विकेट झटके चुके हैं।
यह भी पढ़े – Kuldeep Sen Wiki, Biography, Age, Wife, Stats, Records
Kuldeep Yadav की नेटवर्थ
कुलदीप यादव की अनुमानित नेटवर्थ 210 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। वो एक साल मे करीब 8 करोड़ रुपए कमाते है।
Kuldeep Yadav की कार कलेक्शन
कुलदीप यादव के पास महंगी से महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। उसके पास BMW कार, ऑडी कार, रेंज रोवर, जैसे कई प्रकार की बेशकीमती गाड़िया उसके पास है।
Kuldeep yadav के शौक
कुलदीप यादव को घूमने फिरने का बहुत ही शौक है वो दोस्तों परिवार के साथ ट्रेवलिंग पर निकाल जाते है। खाली समय मे वो परिवार के साथ भी वक्त बिताते है। उन्हे ज्यादातर सादा सिम्पल रहने मे आनंद आता है।
Kuldeep Yadav की उम्र, और जर्सी नंबर
कुलदीप यादव की उम्र 27-28 साल है उनका जन्म 14 दिसंबर 1994 को हुआ है। इनकी जर्सी का नंबर 23 है।
सिराज ने ड्रेसिंग रूम में पकड़ ली, कुलदीप यादव की गर्दन, सोशल मीडिया मे वायरल हुआ वीडियो
इंग्लैंड के विरुद्द चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 555 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम की ओर से जो रूट ने दोहरा शतक लगाया, और 218 रनों की शानदार पारी खेली।
पूरे दिन विकेट के लिए तरस रहे भारतीय गेंदबाजों को अंत में जाकर कुछ बड़ी सफलता हासिल हुईं। इस बीच ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े – Jayant Yadav Stats, Wiki, Biography, wife, age, Century, IPL
सोशल मीडिया पर जो वीडिया वायरल हो रहा है वह खेल खत्म होने के समय का है। जैसे ही दिन का खेल खत्म हुआ टीम के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर आते दिखाई दिए। कुलदीप यादव भी ड्रेसिंग रूम तक पहुंचते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में घुसने से पहले ही सिराज उनकी गर्दन पकड़ लेते है। उनके आगे टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। सिराज ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं पता चली।
Conclusion
Kuldeep Yadav के जीवन के बारे मे जानकार सभी लोग अपने जीने के अंदाज को बदल सकते है आईपीएल मे उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने आईपीएल के दर्शकों का दिल जीत लिया है ऐसा लगता है की वो आने वाले समय मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जायेगे।
आपका साथ हमारे साथ
हम यही आशा करते है की आप सभी को यह लेख बहुत ही पसंद आएगा,और जैसा की हम अक्सर आपसे हर लेख मे कहते है कि यदि आपको लेख और जानकारी अच्छी लगे तो इससे केवल अपने पास ना रखे इसे अपने दोस्तों, परिचतो, रिस्तेदारों और फेस बुक पर शेयर अवश्य करे ताकि और भी क्रिकेट प्रेमी को इसकी तमाम जानकारी मिलती रहे अगर कुछ त्रुटि या अपने सुझाव आप हमको देना चाहे तो जरूर आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे जाकर बताए हमे आपके जवाब की प्रतीक्षा रहेगी क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए cricketwisdom.in
Asia Cup 2023 मे कुलदीप यादव ने 2 मैच में झटके 9 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन एशिया कप 2023 में भी जारी है। पहले उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्द 5 विकेट झटके और उसके बाद श्रीलंका के विरुद्द 4 विकेट लिए है। और इसी के साथ टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है।
भारत के विरुद्द श्रीलंका के स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी 10 विकेट झटके, लेकिन कुलदीप इससे अधिक चिंतित नहीं दिखे।
श्रीलंका के विरुद्द पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 213 रन ही बना सकी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 172 रन पर पवेलियन लौट गई, इस बीच कुलदीप यादव ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि 2 स्पिनर ही बहुत हैं ऐसे में तीसरे की जरूरत नहीं है।
कुलदीप यादव ने श्रीलंका के विरुद्द 4 विकेट लेकर अपने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 88वीं वनडे में यह कारनामा करके दिखाया है इन्होंने 7 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लिए हैं। जीत के बाद कुलदीप यादव से जब पूछा गया कि भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ उतरी थी, लेकिन अक्षर पटेल को विकेट नहीं मिला वहीं श्रीलंका के स्पिनर्स ने सभी 10 विकेट लिए। इस पर ब्रॉडकॉस्टर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कुलदीप ने कहा कि आपके पास यदि 2 अच्छे स्पिनर्स हों, तो तीसरे की जरूरत नहीं पड़ेगी, 2 गेंदबाज ही आपको जीत दिला सकते हैं।
कुलदीप यादव ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बताया कि वे अभी दबाव में हैं और इसी वजह से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं हर ओर से उन्हें दबाव मिल रहा है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि वर्ल्ड कप के कुछ मैच में वे बल्ले से टीम की ओर से अहम योगदान देने में सफल रहेंगे।
Q1. कुलदीप यादव की उम्र कितनी है
Ans. कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को हुआ है
Q2. कुलदीप यादव की जरसी का नंबर क्या है।
Ans. कुलदीप यादव की जर्सी का नंबर 23 है।
Q3. कुलदीप यादव के शौक क्या है
Ans. कुलदीप यादव को ट्रेवलिंग का बहुत ही शौक है।
Q4. कुलदीप के पास कोन सी कार है।
Ans. कुलदीप के पास बीएमडबल्यू, ऑडी, रेंज रोवर जैसी कारों का कलेक्शन है।
Q5. कुलदीप की नेट वर्थ क्या है।
Ans. कुलदीप की नेटवर्थ अनुमानित 210 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। ये साल के करीब 8 करोड़ रुपए कमाते है।