KL Rahul Wedding: 30 वर्ष के के एल राहुल (KL Rahul) भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान हैं। वह आई पी एल (IPL) में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Giants ) के भी कप्तान हैं। अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने कहा है कि आईपीएल (IPL) के बाद रिसेप्शन होगा। राहुल जल्द ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ जाएंगे।
भारत (Bharat) के अनुभवी बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) सोमवार (23 जनवरी) को अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन बंध गए। यह शादी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई। नवविवाहित जोड़े ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें भी शेयर कीं। दोनों की तस्वीरों पर अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गज रिएक्शन दे रहे हैं। राहुल के भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने भी बधाई दी।
राहुल (Rahul ) और अथिया (Athiya) ने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक जैसा ही पोस्ट किया। अथिया-राहुल ने लिखा, “आपके उजाले में, मैं प्यार करना सीख रहा हूं…आज हमने सभी प्रियजनों के समक्ष उस घर में शादी की जिस घर ने हमें बहुत खुशी और शांति प्रदान की है।

कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ हम इस यात्रा पर आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं।”राहुल को बधाई देते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, ”बधाई।” वहीं, राहुल की आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाएंट्स ने भी दोनों को शुभकामनाएं दी।

KL Rahul Wedding की बधाई मे इन्होंने कहा
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह, युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, (Munaf Patel) भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) सहित कई दिग्गजों ने दोनों को बधाई दी।

30 साल के के एल राहुल (KL Rahul) भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान हैं। वह आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Super Joints) के भी कप्तान हैं। अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) ने कहा है कि आई पी एल (IPL) के बाद रिसेप्शन होगा। राहुल (Rahul) जल्द ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ जाएंगे। इन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) के विरुद्द वनडे और टी 20 सीरीज से आराम दिया गया था। वह अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्द टेस्ट सीरीज में दिखेंगे। उसके बाद कंगारू टीम के विरुद्द वनडे सीरीज और आईपीएल (IPL) में खेलते नजर आ सकते हैं।