जाने क्रिकेट का उभरता हुआ खिलाड़ी KL Rahul and Athiya Shetty के लाइफ के बारे मे

लोकेश राहुल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उनका पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है। उनका जन्म 15 अप्रैल 1992 को बेंगलुरु/मंगलोर शहर में हुआ था। इन्होंने ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की है। उनके पिता का नाम के.एन. लोकेश तथा माता का नाम राजेश्वरी है। इनकी एक बहन है जिसका नाम भावना है। उनके पिता नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एक प्रोफेसर हैं तथा कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

(आप पढ़ रहे है – क्रिकेट का उभरता हुआ खिलाड़ी KL Rahul and Athiya Shetty के लाइफ के बारे मे) अध्यापन क्षेत्र में होने के बावजूद इनके पिता को क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी।  वे कॉलेज लेवल में क्रिकेट खेलते थे और उन्होंने ही राहुल को क्रिकेट के लिए प्रेरित किया था।

KL Rahul: क्रिकेट खेलने की प्रेरणा

उनके पिता राहुल को गावस्कर जैसा दिग्गज क्रिकेटर बनना देखना चाहते थे। पिता की प्रेरणा से वह एक अच्छा क्रिकेटर बनने का मन बना लिया था। इसीलिए उनके पिता उन्हें क्रिकेट सीखने के लिए दक्षिण कन्नड़ क्रिकेट एसोसिएशन के कोच सैमुअल जयराम से उनका प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरू करवाया। परंतु इसमें उनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था क्योंकि उनका प्रशिक्षण केंद्र उनके स्कूल से 20 किलोमीटर दूर पड़ता था। वहां जाने के लिए राहुल को घंटों बस का इंतजार करना पड़ता था।

राहुल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तथा सामयिक विकेट कीपर हैं।

इस आर्टिकल मे आप जान रहे:- kl rahul born place, jersey number, latest news, debut, marriage, educational qualification, kl rahulकी wifeके बारे मे।

KL Rahul: घरेलू क्रिकेट

राहुल 11 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। राहुल घरेलू क्रिकेट कर्नाटक की तरफ से खेलते हैं। 2011-12 में प्रथम श्रेणी मैच में पदार्पण किया। अंडर-19 ICC World cup टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने इसमें 143 रन बनाए। राहुल ने प्रथम श्रेणी मैच में 1033 रन बनाए तथा उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच में शामिल किया गया। उन्होंने कर्नाटक के तरफ से यूपी के खिलाफ खेलते हुए ट्रिपल सेंचुरी, 337 रन बनाया और कर्नाटक के ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंच्युरी बनाई।

2014-15 की दिलीप ट्रॉफी मे KL Rahul का प्रदर्शन

2014-15 में दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए सेंट्रल जोन के विरुद्ध राहुल ने दोनों पारियों में शतक लगाए। पहली पारी में 185(233 गेंदों में)और दूसरी पारी में 132(152 गेंदों में) रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें Man of The Match अवार्ड दिया गया तथा ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम में उन्हें स्थान मिला। यहीं से इनके अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत हुई।

KL Rahul: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर

दिसंबर 2014 में राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया तथा आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबॉर्न में पहला टेस्ट खेला। इस टूर के दूसरे टेस्ट मैच में सिडनी में राहुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 110 रन बनाकर अपने कैरियर का पहला शतक बनाया। दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने 199 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।

KL Rahul
KL Rahul

राहुल सिर्फ 1 रन से अपने दोहरे शतक से वंचित रह गए।  टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का यह उच्चतम स्कोर है। लोकेश राहुल,  राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं। लोकेश राहुल टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 35.38 के औसत से कुल 2547 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 119 है जिसमें 7 शतक तथा 13 अर्धशतक शामिल है।

KL Rahul: एकदिवसीय मैचेज

राहुल ने 11 जून 2016 को एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना पहला मैच जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। एकदिवसीय मैच में राहुल का उच्चतम स्कोर 100 है। यह भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैच के पदार्पण मैच में शतक लगाया।

KL Rahul का वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच मे प्रदर्शन

राहुल ने 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच संपन्न हुई क्रिकेट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था तथा पहले ही मैच में 51 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए। इसमें 12 चौके तथा 5 छक्के शामिल हैं। उन्होंने अपना शतक छक्का लगा कर पूरा किया था। दूसरे मैच में 158 रन बनाए। 2017 में वह लगातार सात अर्धशतक लगाए और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने।

राहुल की बल्लेबाजी कमाल की है और अनेक अवसरों पर उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल ने 43 पारियों में 45.0 की औसत से तथा 87.86 के स्टाइक रेट से कुल 1665 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक तथा 10 अर्धशतक शामिल हैं।

इस आर्टिकल मे आप जान रहे:- kl rahul born place, jersey number, latest news, debut, marriage, educational qualification, kl rahul की wife के बारे मे।

KL Rahul: T20 मैचेज

टी20 मैच में राहुल ने 18 जून 2016 को पदार्पण मैच में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था। 2020 में भारत का दौरा न्यूजीलैंड के लिए था। वहां पर भारत ने न्यूजीलैंड के साथ पांच T20 मैच खेले जिसमें लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 224 रन बनाए और उन्होंने विराट कोहली के 2016 में बनाए गए 199 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।

KL Rahul
KL Rahul

हालांकि राहुल ने 224 रन पांच पारियों में बनाए जबकि विराट कोहली ने 199 रन सिर्फ तीन पारियों में बनाए थे। यहां पर उन्होंने पांच शानदार पारियां खेली और 56 की औसत से रन बनाया। पांच पारियों में उनका स्कोर क्रमशः 56, 57*, 27, 39 और 45 रहा जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। यहां पर उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए।

T20 में राहुल का उच्चतम स्कोर 110 है। टी20 मैच की 56 पारियों में 38.8 की औसत से राहुल ने 1901 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक तथा 16 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल ने T20 के 29 पारियों में 1000 रन बनाए हैं तथा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच की बराबरी की। उनके आगे पाकिस्तान के बाबर आजम तथा भारत के विराट कोहली हैं जो क्रमशः 26 तथा 27 पारियों में 1000 रन बनाए हैं।

 T20 में 5000 रन बनाने वाले 12 भारतीय हैं तथा सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय लोकेश राहुल हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था जिसे लोकेश राहुल ने तोडा़ है।

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले राहुल तीसरे बल्लेबाज हैं। उनके पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं।

KL Rahul: इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL)

राहुल ने IPL में पदार्पण Royal Challengers Bangalore के साथ 2013 में किया। 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एक करोड़ में खरीदा था। 2016 में वह आरसीबी वे पुनः वापस आ गए। उन्होंने इस सीजन में आरसीबी के लिए 14 मैच में 397 रन बनाए। 2017 में राहुल नहीं खेल पाए क्योंकि उनके कंधे में चोट लग गई थी जिसके कारण वह बाहर हो गए थे। IPL में राहुल का परफारमेंस काफी अच्छा होने के बावजूद भी 2018 में आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया जिसमें आश्चर्य लगता है।

KL Rahul
KL Rahul

2018 में राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले। किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा लिया था। इस सीजन के एक मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 50 रन बनाए जो IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। इसके पहले वेस्टइंडीज के सुनील नारायण ने 15 गेदों में 50 रन बनाए थे।

इस सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए 54.91 के औसत से 14 मैच में 659 रन बनाए। इसमें छह अर्धशतक हैं जिनमें से तीन 90 प्लस हैं। IPL में उनका उच्चतम स्कोर 132 नाबाद है। राहुल 2022 तक 4 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं।

IPL में राहुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा देखने को मिलता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार IPL की अपनी एक सौ पारियों में राहुल ने 48.01 के औसत से कुल 3889 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL में 164 छक्के लगाए हैं।

आप पढ़ रहे है – क्रिकेट का उभरता हुआ खिलाड़ी KL Rahul and Athiya Shetty के लाइफ के बारे मे। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

KL Rahul को सम्मान और अवार्ड्स

  • लोकेश राहुल को 2018 में डिजिटल इंडिया अलमानैक के छठे संस्करण में क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया था।
  • 2020 में इंडिया न्यूजीलैंड सीजन में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड मिला था।

KL Rahul को शौक

शरीर पर टैटू बनवाना और संगीत उनका शौक है।

KL Rahul
KL Rahul

KL Rahul and Athiya Shetty लोकेश राहुल गर्लफ्रेंड्स

एलीकीजनाहर (मॉडल और टीवी एंकर), अभिनेत्री Shruti Haasan और अभिनेत्री Nidhhi Agerwal उनके अच्छे दोस्त रहे हैं। राहुल का नाम बहुत दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस Athiya Shetty के साथ जोड़ा जा रहा है। Athiya Shetty फेमस फिल्म स्टार Sunil Shetty की बेटी है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

KL Rahul : लोकेश राहुल की नेटवर्थ

राहुल की कमाई का प्रमुख स्रोत क्रिकेट ही है। (Lokesh Rahul ki Net Worth) क्रिकेट से उन्हें बहुत सारा धन मिलता है। 2021 में उनका नेट वर्थ लगभग 63 करोड़ का बताया जाता है। BCCI उन्हें सालाना 3.50 करोड़ रुपए सैलरी देता है।

KL Rahul
KL Rahul

राहुल अभी तक IPL के 9 सीजन खेल चुके हैं तथा इससे उन्हें लगभग 37 करोड़ की कमाई हुई है। पंजाब किंग्स इलेवन उन्हें ₹11 करोड़ सालाना देती है। इसके अलावा वे अनेक ब्रांड्स से भी जुड़े हैं जिससे करोड़ों की कमाई होती है। राहुल के घर की कीमत लगभग 65 लाख है। इसके अलावा उनके पास पांच महंगी कारें भी हैं।

KL Rahul 2023

K L Rahul: राहुल ने मिडिल ऑर्डर में ही खेलने के दिए संकेत, उन्हे टीम ने दिए 2 काम, एनसीए में की जमकर मेहनत
K L Rahul: केएल राहुल की चोट के बाद एशिया कप 2023 (Asia Cup) में वापसी हो रही हैं लगभग 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले राहुल ने कहा कि उन्हें प्लेइंग-XI में जगह मिलने की उम्मीद थी, मैं बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों ही भूमिकाओं को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। राहुल ने पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्द सुपर-4 के मैच में शानदार वापसी करते हुए नाबाद 111 रन बनाए।


उनका यह मार्च के बाद भारत (India) की तरफ से पहला मैच था इसके बाद उन्होंने विकेट कीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाली। श्रीलंका (Sri Lanka) के विरुद्द भी उन्होंने दोनों भूमिकाएं निभाई थी, उस मैच मे टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। श्रीलंका के विरुद्द राहुल ने 2 बेहतरीन कैच पकड़ने के अलावा एक स्टंपिंग भी की और बतौर बल्लेबाज 39 रन भी बनाए।


केएल राहुल ने श्रीलंका (Sri Lanka) के विरुद्द जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं पिछले 2 मैचों में अपने प्रदर्शन को लेकर खुश हूं, हालांकि शुरू में मैं थोड़ा नर्वस जरूर था, लेकिन कुछ गेंदों का सामना करने के बाद मैं अच्छा महसूस करने लगा। एनसीए में रिहैब के दौरान मैंने कड़ी मेहनत की थी, जिस वजह से मुझे सफल वापसी करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि मैं सोच रहा था कि मुझे प्लेइंग-XI में जगह मिल जाएगी और मैंने उसी तरह से तैयारी की थी मुझे पूरा विश्वास था कि मैं टीम की तरफ से अपनी भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभा सकता हूं।


K L Rahul ने एनसीए में जमकर बहाया पसीना


31 साल के केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट ने साफ तौर पर यह बता दिया था कि अब उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ ही विकेट कीपर की भूमिका भी निभानी होगी। राहुल ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने मुझे मेरी भूमिकाओं के बारे में बता दिया था कि मुझे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी और विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी होगी। इस तरह के मैसेज के बाद उन्होंने एनसीए में विकेटकीपिंग का भी पर्याप्त अभ्यास किया था।


K L Rahul ने 2019 में शुरू की विकेटकीपिंग


केएल राहुल ने कहा कि मैं पिछले 2 वर्षों से विकेट कीपर की भूमिका निभा रहा हूँ इसलिए मेरे लिए यह कोई नई चीज नहीं है। मैंने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विरुद्द विकेट कीपिंग शुरू की थी, जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, एनसीए (NCA) में कोच के साथ मैंने अपनी विकेट कीपिंग पर भी काम किया था। उम्मीद है कि मैं अपनी दोनों भूमिकाओं को अच्छी तरह से निभाता रहूंगा, राहुल ने इस साल वनडे में भारत (Bharat) की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की प्रशंसा भी की, जिन्होंने अपनी तकनीक में कुछ बदलाव के बाद बेहतर गेंदबाज के रूप में वापसी की है।


केएल राहुल ने कहा कि मैं वास्तव में उसकी गेंदबाजी का पूरा आनंद ले रहा हूं उसने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे उसको अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। हम खेल के बीच में बल्लेबाज को आउट करने की रणनीति को लेकर बात करते रहते हैं। पिछले दोनों मैचों में उसकी लय भी शानदार थी मालूम हो कि एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 के एक मैच में 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan And Sri Lanka) की भिड़ंत होनी है। यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में टीम इंडिया (Team India) के विरुद्द उतरेगी। टीम इंडिया ने 17 सितंबर 2023 को एशिया कप फाइनल मे श्रीलंका को हराकर 8 वी बार इस खिताब को जीता।

Leave a Comment