King Kohli Is Back: किंग कोहली (King Kohli) जल्दी ही प्रिंस (Prince) शुभमन गिल को को नंबर वन वनडे बल्लेबाज की कुर्सी से बेदखल कर सकते हैं। और ऐसा हम नहीं, यह आंकड़े कह रहे हैं। शुभमन गिल (Shubhman Gil) इस वर्ल्ड कप (World Cup) की 6 पारियों में महज 219 रन ही बना पाए हैं। और यह आंकड़े किसी भी हिसाब से प्रिंस ऑफ क्रिकेट को सूट नहीं करते है। इस दौरान शुभमन गिल के बल्ले से श्रीलंका (Sri Lanka) के विरुद्द 92 रन और बांग्लादेश (Bangladesh) के विरुद्द 53 रन ही आए हैं। बाकी टीमों के खिलाफ 4 मैच में गिल ने सिर्फ 74 रन बनाए हैं। यानी कुल मिलाकर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
King Kohli Is Back: कोहली वर्ल्ड कप में भारत के टॉप स्कोरर

दूसरी तरफ विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में भारत (IND) के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने 8 मैच में 108.60 की एवरेज से 543 रन जड़े हैं। विराट इस वर्ल्ड कप (WC) में 4 अर्धशतक और 2 शतक लगा चुके हैं। वर्ल्ड कप में विराट इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 6 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। दूसरे किसी बल्लेबाज का एवरेज 100 से ऊपर नहीं है।
King Kohli Is Back: शुभमन और कोहली के रन
अगर इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो शुभमन ने 45 पारियों में 1983 रन बनाए हैं। वहीं विराट ने 31 पारियों में ही 1712 रन जड़ दिए हैं।
King Kohli Is Back: शुभमन गिल ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पर

विराट कोहली सर्वाधिक 1258 दिन तक ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल ने 951 दिन से पहले पोजीशन पर कायम पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को बेदखल कर दिया। 830 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शुभमन ICC वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए।
King Kohli Is Back: कोहली 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर

824 रेटिंग पॉइंट्स के साथ बाबर आजम (Babar Azam) दूसरे स्थान पर खिसक गए। एशिया कप (Asia Cup) के बाद वर्ल्ड कप में भी बाबर आजम का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे और हिटमैन रोहित (Rohit) 739 रेटिंग अंकों के साथ ICC वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए हैं।
King Kohli Is Back: सबसे ज्यादा 1748 दिन तक विव रिचर्ड्स रहे ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन
सबसे ज्यादा 1748 दिन तक विवयन रिचर्ड्स (Vivian Richards) का ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर कब्जा था। माइकल बेवन (Michael Bevan) 1259 दिन तक दुनिया के नंबर वन वनडे बैटर रहे थे। वर्ल्ड कप में प्रिंस और किंग के प्रदर्शन में आसमान-धरती का फर्क नजर आ रहा है।
1 thought on “King Kohli Is Back: Great कोहली का वर्ल्ड कप मे जलवा बरकरार, जल्दी ही ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन पा सकते है ”