Kane Williamson Birthday: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की कमाई करोड़ों में है, जानिए उनकी Net Worth कितनी है?  

Kane Williamson Birthday: न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के टी-20 और वनडे के सबसे सफल कप्तानों मे शुमार केन विलियमसन आज उनका 33वां जन्मदिन हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में केन विलियमसन को महान बल्लेबाजों की श्रेणी मे गिना जाता है। विलियमसन को अपनी बल्लेबाजी की स्टाइल और लीडरशिप खूबी के लिए भी जाना और पहचाना जाता है। उन्हें फैब-4 की श्रेणी प्रदान की गई है उस श्रेणी मे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जो रूट और स्टीव स्मिथ भी शामिल है।

आज के मौजूदा दौर में क्रिकेट के सभी तीनों फॉर्मेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में केन विलियमसन को माना जाता है। ऐसे में Kane Williamson Birthday: मे उनके जन्मदिन के इस खास अवसर पर केन विलियमसन की नेटवर्थ (Net Worth) के बारे में विस्तार से हम जानते हैं

यह भी देखें: “Virat Singh: Dominating the Game On and Off the Field – All-Rounder’s Biography, IPL, Domestic Career, Net Worth!” | विराट सिंह खेल के मैदान पर और उसके बाहर दबदबे में – ऑलराउंडर की जीवनी

Kane Williamson Birthday: केन विलियमसन का आज 33वां जन्मदिन

दरअसल, केन विलियमसन (Kane Willamson)  ने 10 अगस्त 2010 को भारत (India) के विरुद्द हुए मैच से ही वनडे में अपना डेब्यू किया था,  हालांकि यहाँ पर वह शून्य पर आउट हो गए थे। अपने दूसरे मैच में भी केन विलियमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए, लेकिन न्यूजीलैंड टीम को उनके टैलेंट पर कोई शक नहीं था, इसलिए उन्हें लगातार मौके मिलते रहे।

इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) के विरुद्द वनडे में अपना पहला शतक लगाया। इसके बाद साल 2010 में ही उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के बाद अहमदाबाद (Ahmadabad) में भारत (India) के विरुद्द टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Kane Williamson Birthday: तीनों फॉर्मेंटों का कप्तान

इस शानदार फॉर्म को केन विलियमसन ने बरकरार रखा और ब्रेंडन मैकुलम के संन्यास लेने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड टीम के तीनों फॉर्मेंटों का कप्तान बना दिया गया। 2015 में न्यूजीलैंड टीम ने केन विलियमसन की कप्तानी की, लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार का सामना करना पड़ा।

Kane Williamson Birthday: केन विलियमसन की नेट वर्थ?

अगर बात करें केन विलियमसन की नेटवर्थ के बारे में तो उनकी नेटवर्थ लगभग 80 करोड़ रुपये है। उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से 4 करोड़ रुपये मिलते है। इसके अलावा वह कई प्रकार के ब्रांड को भी एंडोर्स करते है और आईपीएल (IPL) में भी कई कॉन्ट्रेक्ट होने के कारण अच्छी खासी कमाई भी करते है।

Kane Williamson Birthday: का क्रिकेट करियर

अगर हम केन विलियमसन के क्रिकेट करियर की बात करे तो यहाँ पर हम आपको यह बता दे कि 94 टेस्ट मैच मे उन्होंने 8124 रन बनाए हैं, जबकी उसमे इनके 28 शतक 6 दोहरे शतक और 33 अर्धशतक भी शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 251 का रहा है।

वनडे में 161 मैचों में केन विलियमसन ने 6555 रन बनाए है, जिसमें 13 शतक और 42 अर्धशतक शामिल है। टी-20 में 87 मैच खेलते हुए 2464 रन बनाए। आईपीएल में केन विलियमसन ने 77 मैचों में 2101 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 18 अर्धशतक जड़े है।

Leave a Comment