Jayant Yadav का जन्म 22 जनवरी साल 1990 मे हरियाणा के गुड़गाव मे हुआ है। इनके पिता एयर इंडिया मे फ्लाईट मेनेजर का काम करते है। यादव एक ऐसे भारतीय टीम के खिलाड़ी है जो की हरियाणा के लिए घरेलू मैच मे खेलते है इस के अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी खेलते हैं।जयंत यादव को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए जाना जाता है इसी वजह से वो एक हरफनमौला खिलाड़ी है।
Jayant Yadav का IPL मे प्रवेश
जयंत यादव भारतीय क्रिकेटर है जो भारत की तरफ़ से अंतर्राष्ट्रीय मेचो में खेलते है। उन्होने आईपीएल का पहला मैच साल 2015 में सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। बचपन से ही जयंत को अंतराष्टीय क्रिकेटर बनना था।
Jayant Yadav की पढ़ाई
जयंत ने अपनी पढ़ाई, DPS, Vasant Kunj मे पूरी की है। पढ़ाई मे अच्छे ना होने के बावजूद भी इन्हे खेल कोटा के अंतर्गत बहुत ही फेमस हिन्दू कॉलेज मे उनको दाखिला मिल गया। इन्होंने हिन्दू कॉलेज से बी ए की डिग्री भी प्राप्त की है।
Jayant Yadav का क्रिकेट कॅरिअर
जयंत यादव ने अपना क्रिकेट का करियर साल 2014 में शुरू किया। वो आई पी एल में पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से खेलते हुए दिखाई दिए। वो रणजी ट्राफी में हरियाणा की तरफ़ से खेलते है। वो बाये हाथ के ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज और बाये हाथ के बल्लेबाज है।
यह भी पढ़ें- Top 10 Indian Cricketer Wife जो देती है खूबसूरती को मात, जाने कोन है वो?
Jayant Yadav का वन डे मैच
साल 2016 के अक्टूबर में उन्होने अपना पहला वन डे इंटर नैशनल मैच न्यूज़ीलैण्ड टीम के खिलाफ ही खेलने का मौका मिला था। उन्होने अपनी पहली विकेट न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ ही मार्टिन गुप्टिल को बिना खाता खोले ही पेविलियन वापस भेजा था। न्यूजीलेंड के खिलाफ उस मैच मे भारत ने 190 रनों से बढ़ी जीत दर्ज की थी। जयंत ने चार ओवरो मे मात्र 8 रन देकर 1 विकेट लिया था। इन्हें ओडीआई की कैप वीरेंदर सहवाग से प्राप्त हुई।
Jayant Yadav का टेस्ट मैच
इन्होने अपनी टेस्ट मैच की पहली विकेट इंग्लैंड के मोईन अली के रूप में ली। तब मोईन अली केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। वे भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले वो 286 वे खिलाडी बने। भारतीय टीम का हिस्सा बनने से पहले इन्होंने कुल 42 मेचो में 117 विकेट भी लिए है।
क्रीकेटर्स के पसंदीदा डिश के बारे मे पढ़ने के लिए क्लिक करें :
Jayant yadav का घरेलू कॅरिअर
जयंत दिल्ली से तालुक रखते है यादव ने महज 21 साल की आयु मे रणजी ट्राफी मे हरियाणा के लिए पर्दापर्ण किया इन्होंने उस मैच मे छह विकेट लिए क्योंकि हरियाणा ने उस मैच मे गुजरात की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया था। धीरे धीरे ही सही उन्होंने खुद को भारत के अच्छे घरेलू खिलाड़ी मे से एक मे स्थापित किया।
जयंत ने अपने पहले रणजी शतक को शानदार दोहरे शतक मे बदल दिया। इन्होंने उस दिन कर्नाटक के खिलाफ 211 रनों की लाजबाव पारी खेली थी। इनकी शानदार पारी मे लेग स्पिन दिग्गज अमित मिश्र के साथ 8 वे विकेट के लिए रिकार्ड तोड़ 392 रनों की साझेदारी भी शामिल है।
Jayant Yadav Country Championship
भारतीय ऑलराउंडर Jayant Yadav ने इंग्लैंड में जाकर अपनी गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी दोनों का ऐसा जलवा दिखाया है जिसको देखकर इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट की भी बोलती बंद हो गई है. दरअसल, समरसेट के खिलाफ मैच मे जयंत यादव वारविकशायर की ओर से खेल रहे हैं. वारविकशायर की ओर से खेलते हुए जयंत ने पहले तो समरसेट की पहली पारी के दौरान बहुमूल्य 2 विकेट भी लिए फिर बल्लेबाजी करते हुए 63 रन की पारी भी खेली। खासकर जिस अंदाज में जयंत ने समरसेट के बल्लेबाज कैसी एल्ड्रिज को बोल्ड किया वह कमाल की गेंद थी। बैटर को कुछ समझ ही नहीं आया कि वो बोल्ड कैसे हो सकता है।
जयंत एक अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी साबित हुए है। जयंत ने पहले 3 टेस्ट मेचो में 73 से भी अधिक औसत से एक शतक और एक अर्धशतक बनाया था।
Jayant Yadav Century
वो भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बने है जिन्होंने नंबर 9 पर आकर अपना शतक भी बनायाऔर साथ ही साथ इन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 8 वे विकेट के लिए 241 रनों की एक बेहतरीन साझेदारी भी बनाई है। जो कि क्रिकेट के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी है।
सितम्बर 2016 में इन्हें न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मेचो के लिए भारतीय टीम में लिया गया था। जयंत ने अभी तक 4 टेस्ट मैच और 1 वन डे मैच खेला है जयंत के खाते मे चार टेस्ट मैच मे कुल 11 विकेट और 228 रन दर्ज है उनकि बेटिंग एवरेज 45.60 का है 2007 मे उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था इसके बाद से वह कोई मैच नहीं खेले है उन्होंने विशाखापटनम मे अपना पहला टेस्ट मैच खेला है।
Jayant Yadav की Marriage
भारतीय टीम के क्रिकेटर जयंत यादव ने दिशा चावला से शादी कर ली है। पिछले कुछ समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे नवंबर 2019 मे दोनों ने सगाई कर ली थी शादी के बाद जयंत ने अपनी शादी की फोटो भी इन्सट्ररगाम पर शेयर की थी।
Jayant Yadav की Networth
- जयंत यादव, गुड़ गाव, हरियाणा, भारत मे एक चमकते हुए घर के मालिक है। साथ ही साथ जयंत देश भर मे कई वास्तविक अटकलों के मालिक है।
- जयंत यादव की कार कलेक्शन काफी छोटी है जयंत के पास दुनिया की कुछ बेशकीमती लक्जरी कारे भी है
- जयंत यादव की कुल संपक्ति लगभग 1.0 मिलियन डॉलर है जो भारतीय मुद्रा मे 7.0 करोड़ रुपए के आसपास होगी। इन्होंने अपने एक्सपेक्शस, पेन्सन, अनुबंधों और अपने निजी वर्क्स से इतनी बड़ी राशि का समेकन किया है।
- जयंत यादव हर साल 5 करोड़ के कर्मचारी है
- जयंत यादव के चाचा योगेंद्र यादव है जो एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ है जो एक मनो वेग यनिक के रूप मे काम करते है। अथार्थ जो राजनीति का अध्ययन करते है और राजनीति पूर्वानुमान मे मदद करते है
Web Stories
Conclusion
Jayant Yadav के बारे मे यह सब हम जानकार इतना तो मानते ही है, कि सफलता यू ही नहीं मिल जाती है। कई बार आपके लाख कोशिशों के बाद भी आपको वह सब नही मिल पाता है जिसके आप वाकई मे हकदार है, लेकिन फिर भी हमे अपनी उम्मीदों को बनाए रखना होता है। क्योंकि क्या पता, जहां से हम छोड़े सफलता बस हमारे एक कदम बढ़ाने की प्रतीक्षा कर रही हो। इसी आशा के साथ, कि यादव जी अपने प्रयासों मे कोई कमी ना आने दे, क्या पता सफलता उनका बेसब्री से इंतजार कर रही हो।