Ishan Kishan Girlfriend और आई पी एल का सफर : ग्लैमर की दुनिया की क्वीन बड़े-बड़े खिताब कर चुकी हैं अपने नाम

Ishan Kishan girlfriend है अदिति हुँड़िया जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम मॉडलिंग से है। अदिति हुँड़िया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 मे मिस इंडिया पेज़ेंट से की थी.   

इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जब से बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे मैच में दोहरा शतक जड़ा है, तब से चारों ओर उनकी ही चर्चाएं हो रही है। हर और से उनको तारीफ मिल रही है

हाल ही में, एक बार फिर से वह सुर्खियां बटोर रही है लोग उनके बारे मे जानने को उत्सुक से दिख रहे है। तो चलो हम आपको ईशान किशन की गर्ल फ्रेंड के बारे मे बताते है।

अदिति हुंडिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में ‘ मिस इंडिया’ पेजेंट से की उन्होंने ‘एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया राजस्थान’ का खिताब भी जीता है। 

 यही नहीं, अदिति ने साल 2016 में ‘एलीट मिस राजस्थान’ में ‘मिस ब्यूटीफुल आईज’ और ‘मिस बॉडी ब्यूटीफुल’ जैसे खिताब भी अपने नाम वो कर चुकी है उन्होंने मिस सुपर नैशनल 2018’ और ‘ मिस डीवा यूनिवर्स 2018’ का खिताब भी वो जीत चुकी है।

बात करें अदिति हुंडिया और ईशान किशन की लव स्टोरी की तो कहा जाता है कि, दोनों को साल 2019 में एक दूसरे से प्यार हुआ था।

Ishan Kishan Girlfriend - aditi hundai image

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड की बात करें, तो वह अदिति हुंडई है। जो कि राजस्थान की जानी मानी  एक मॉडल है। अदिति मिस राजस्थान की फर्स्ट रनरअप रह चुकी हैं, उसके अलावा अदिति मिस इंडिया की टॉप 10 प्रतिभागियों में भी आ चुकी है। अदिति अक्सर ईशान के द्वारा खेले गए मैचों में देखी गई हैं।  

क्या आप जानते हैं भारत मे कौन कौन से स्ट्रीट फूड्स हैं विदेशी देखें

Ishan Kishan का IPL 2017 से 2022 तक का सफर

Ishan Kishan Girlfriend - Ishan Kishan image

Ishan Kishan ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में गुजरात लायंस की टीम की और से की थी, वहां पर गुजरात लायंस ने उन्हें 35 लाख रुपए में खरीदा था। साल 2016-17

ईन्होंने गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल खेला, वहां पर उनको ज्यादा मौके ना मिलने के कारण वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

इसी वजह से साल 2017 में उन्हें गुजरात लायंस ने ड्रॉप कर दिया था। आईपीएल नीलामी में मुंबई द्वारा उनको खरीद लिया गया, साल 2017-18 के  आईपीएल मे इन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए साल 2018 के आईपीएल सीजन में 528 रन बनाए, साथ ही इस सीजन में उनको सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बैट्समैन का अवॉर्ड भी मिला था।

साल 2019, 2020,2021 मैं उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से बैटिंग करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का नज़ारा पेश किया और अपनी जगह मुंबई की टीम में पक्की की। साल 2022 में उनको मुंबई ने दुबारा 15.25 करोड रुपए में रिटेन किया गया और यह सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

आईपीएल के मोजूद इस सीजन में अभी तक मुंबई इंडियंस (MI) टीम  का सफर बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक अपने पांच मुकाबले गंवा दिए हैं. मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है इसके परिणाम स्वरूप टीम को एक के बाद एक कई मैच में हार का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई की टीम ने आईपीएल की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च की थी लेकिन वो सब भी उम्मीद के मुताबिक अपना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। सिर्फ ईशान किशन ही नहीं, बल्कि कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी अभी तक नहीं चला है।  

मुंबई के ओपनर ईशान किशन ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद से ईशान किशन का बल्ला नहीं चल पा रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मेगा नीलामी में ईशान किशन को मुंबई की टीम ने 15.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। वह नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में छाए रहे थे। चलिए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे जानने के लिए यह भी पढ़े:– #1. सूर्यकुमार यादव  #2. दिनेश कार्तिक  #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव  #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह  #10. राहुल द्रविड़

ऐसा रहा ईशान किशन का प्रदर्शन

ईशान किशन ने अभी तक इस सीजन में पाँच मैच खेले हैं, जिनमें इन्होंने 178 रन बनाए हैं। इनका सर्वाधिक स्कोर 81 रन रहा है ईशान किशन ने अभी तक 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। इनका प्रदर्शन खराब नहीं रहा है लेकिन इनसे टीम को कुछ ज्यादा ही उम्मीद थीं। देखने वाली बात यह होगी कि अगले कुछ मैचों में किशन के बल्ले से कितने रन निकलेंगे.

पिछले सीजन की बात करें, तो किशन ने 10 मैच में 241 रन बनाए थे। उसके बाद भी किशन कुछ खास नहीं कर सके थे. हालांकि इससे पहले साल 2020 में ईशान किशन ने 14 मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करके 516 रन बनाए थे।  

अर्श दीप सिंह की पसंदीदा डिश के बारे मे पढ़ें

Ishan Kishan के Tattoo

1 – पहला टैटू उनके हाथ के पास है जो कि एक रोमन आदमी की तस्वीर है जो कि रोमन इतिहास को दर्शाता है।

2 – दूसरा इनके गले पर है उसमें इंग्लिश में ट्रस्ट की ओर स्ट्रगल (Trust Your Struggle) लिखा हुआ है।

3 – तीसरा टैटू इन के हाथ के पीछे वाले हिस्से पर साईं बाबा का है।

4 – चौथा टैटू इनकी डोले के पास है जिसमें इंग्लिश भाषा में बिलीव (believe) लिखा है।

5 – पांचवा टैटू उनकी कलाई के पास है यह टैटू एक गुलाब के फूल का है।

Conclusion

Ishan Kishan girlfriend  अदिति ने फिलहाल मे मॉडलिंग की दुनिया मे अपना अलग ही एक मुकाम बनाया है। वो ईशान किशन की गर्ल फ्रेंड है यह उनकी भी एक पहचान है लेकिन इसके अलावा उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है जो की आज के समय को देखते हुए बहुत ही अच्छी बात है। ईशान वाकई मे टेटू के भी बहुत दीवाने है। ईशान से आईपीएल मे अच्छे प्रदर्सन की उम्मीद है।  

आपका साथ हमारे साथ

 एक बार फिर से हम आपके सामने एक नया लेख लेकर आए है जिसके बारे मे आप पढ़कर बहुत ही प्रभावित होंगे ऐसी उम्मीद हमे लगती है,जैसा की हम बार बार कहते है की लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करे और अगर कुछ सुझाव हमे आप देना चाहे तो कॉमेंट बॉक्स के द्वारा सूचित करे और क्रिकेट की तमाम रोचक जानकारी के लिए पढ़ते रहिए CricketWisdom.In    

Leave a Comment