Ishan Kishan और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बीच क्या तनातनी चल रही है?

Ishan Kishan:  भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Indian coach Rahul Dravid) ने कहा है, बिहारी ईशान किशन (Bihari Ishaan Kishan ) को बगैर कुछ क्रिकेट खेले सीधे भारतीय टीम ( Indian Team) में एंट्री नहीं दी जाएगी। ईशान किशन टीम इंडिया (Team India) के भविष्य कहे जा रहे थे। लेकिन इस भविष्य का क्या भविष्य होगा, ये सिर्फ़ भविष्य जानता है। आमतौर पर भारत (India) में क्रिकेटर्स का भविष्य BCCI को पता होता है, लेकिन यहां तो अलग खेल है।

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जोर देकर कहा है कि Ishan Kishan का सिलेक्शन तभी होगा, जब वो कंपटिटिव क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे। राहुल द्रविड़ ने ये बात, सोमवार, 5 फरवरी को वाइज़ाग में कही। जहां भारत ने 5 मैच की सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England) को 106 रन से मात दी।

यह भी देखें: Under-19 World Cup 2024 के दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया

Ishan Kishan: आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे

Ishan Kishan आखिरी बार भारत के लिए बीते साल खेले थे। वर्ल्ड कप (World Cup) खत्म हुआ। भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के खिलाफ घर में T-20I सीरीज़ खेली। इसके बाद टीम साउथ अफ़्रीका (South Africa) गई। जहां व्हाइट-बॉल सीरीज़ में ईशान को खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद टेस्ट सीरीज़ होनी थी। ईशान ने इससे ठीक पहले ‘मानसिक थकान’ के चलते घर लौटने की इच्छा जताई। और इस ब्रेक से बाद से वह टीम इंडिया में नहीं लौट पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ़ दो टेस्ट के लिए टीम घोषित हुई, तो ईशान का नाम नहीं था।

सीरीज़ से पहले भी राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान को सिलेक्शन की रेस में आने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। लेकिन ईशान अभी तक ऐसा करते नहीं दिखे हैं। इसी के चलते उनके भविष्य पर लगातार सवाल हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

Ishan Kishan: ईशान पर भारतीय कोच राहुल द्रविड का जवाब

वाइज़ाग टेस्ट के बाद द्रविड़ से फिर ईशान पर सवाल हुए। जवाब में उन्होंने कहा, सभी के लिए वापसी के रास्ते हैं। हमने किसी को भी, किसी भी रेस से बाहर नहीं किया है। फिर से, मैं बस ईशान किशन के मसले पर और जोर नहीं देना चाहता। मैंने इस मसले को जितना हो सके, एक्सप्लेन करने की कोशिश की है। उन्होंने ब्रेक मांगा था, हम उन्हें ब्रेक देने में खुश थे। जब भी वह तैयार हों, मैंने ये नहीं कहा कि उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। मैंने कहा कि जब भी वह तैयार हों, उन्हें थोड़ा क्रिकेट खेलकर वापसी करनी होगी।

Ishan Kishan: राहुल ने कहा- हम उनसे संपर्क में हैं

पसंद उनकी है। हम उन्हें कुछ भी करने के लिए फ़ोर्स नहीं कर रहे हैं। हम उनसे संपर्क में हैं। हमें पता है कि ये क्या है। उन्हें अभी तक खेलना शुरू नहीं किया है, ठीक है ना? अभी के लिए, यह कुछ ऐसा नहीं है हम जिस पर विचार करें। शायद वह तैयार नहीं हैं। यह उनका फैसला होगा कि वह कब तैयार होना चाहते हैं। हमारे पास ऑप्शंस हैं। सिलेक्टर्स तमाम चीजें देखकर फैसला करेंगे।

1 thought on “Ishan Kishan और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के बीच क्या तनातनी चल रही है?”

Leave a Comment