IPL2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी जा रही है लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही इसका रोमांच शुरू हो चुका है। इसकी मुख्य वजह खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए कैम्प लगाना है। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों का भी चेन्नई (Chennai) पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सभी को एमएस धोनी (MS Dhoni) का इंतजार था, जो कि आगामी सीजन में भी टीम की कप्तानी को संभालते हुए नजर आएंगे। धोनी भी चेन्नई पहुँच चुके हैं और उनका एयरपोर्ट पर फैंस ने बेहद ही जोरदार तरीके से स्वागत किया।
IPL2023 मे चेन्नई की कप्तान धोनी
IPL2023: चेन्नई (Chennai) के लोगों का एमएस धोनी (M S Dhoni) के प्रति खास लगाव है और वो अपने स्टार कप्तान को ‘थाला’ के नाम से भी पुकारते हैं। आज जैसे ही लोगों को यह पता चला कि धोनी (Dhoni) आने वाले हैं, वैसे ही उन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू कर दिया और जब धोनी आये तो उनके ऊपर फूलों की बारिश की। एमएस धोनी (MS Dhoni) के एयरपोर्ट (Airport) पर भव्य स्वागत की सोशल मीडिया पर एक क्लिप जमकर वायरल भी हो रही है।
IPL2023: इस बार का आईपीएल (IPL) सीजन अपने पुराने होम और अवे वाले फॉर्मेट में खेला जायेगा और इसी वजह से कई सालों बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घरेलू फैंस के सामने चेपॉक स्टेडियम में भी मैच खेलेगी।
IPL2023 मे चेन्नई सुपर किंग्स के मैच
पहला मैच : 31 मार्च, बनाम गुजरात टाइटंस, (GT) अहमदाबाद (Ahmadabad) (शाम 7:30 बजे)
दूसरा मैच : 3 अप्रैल, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, (LSJ) चेन्नई (Chennai) (शाम 7:30 बजे)
तीसरा मैच : 8 अप्रैल, बनाम मुंबई इंडियंस, (MI) मुंबई (Mumbai) (शाम 7:30 बजे)
चौथा मैच : 12 अप्रैल, बनाम राजस्थान रॉयल्स, (RR) चेन्नई (chennai) (शाम 7:30 बजे)
पांचवां मैच : 17 अप्रैल, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, (RCB) बेंगलुरु (Bangalore) (शाम 7:30 बजे)
छठा मैच : 21 अप्रैल, बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, (SRH) चेन्नई (Chennai) (शाम 7:30 बजे)
सातवां मैच : 23 अप्रैल, बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, (KKR) कोलकाता (Kolkata) (शाम 7:30 बजे)
आठवां मैच : 27 अप्रैल, बनाम राजस्थान रॉयल्स, (RR) जयपुर (Jaipur) (शाम 7:30 बजे)
नौवां मैच : 30 अप्रैल, बनाम पंजाब किंग्स, (PK) चेन्नई (Chennai) (दोपहर 3:30 बजे)
दसवां मैच : 4 मई, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, (LSJ) लखनऊ (Lucknow) (दोपहर 3:30 बजे)
11वां मैच : 6 मई, बनाम मुंबई इंडियंस, (MI) चेन्नई (Chennai) (दोपहर 3:30 बजे)
12वां मैच : 10 मई, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, (DC) चेन्नई (Chennai) (शाम 7:30 बजे)
13वां मैच : 14 मई, बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, (KKR) चेन्नई (Chennai) (शाम 7:30 बजे)
14वां मैच : 20 मई, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, (DC) दिल्ली (Delhi) (दोपहर 3:30 बजे)