IPL 2008 की घटना को याद करके हरभजन ने कहा, ‘श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर शर्मिंदा हूं’ गंभीर-कोहली विवाद पर भी कहा

IPL  में कॉन्ट्रोवर्सी होना कोई बड़ी बात नहीं है। इस लीग की जब से शुरुआत हुई है, कोई ना कोई कारण से  यह टूर्नामेंट चर्चाओ में बना ही रहा है। आईपीएल के शुरुआती सीजन यानी 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत का विवाद कोई नहीं भूल पाया है जब हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ रशीद दिया था। हालांकि, उस विवाद को हुए अब 15 साल गुजर गए हैं और भज्जी-श्रीसंत उस विवाद के बाद अच्छे दोस्त बन गए हैं।

IPL मे दोनों को एक साथ कमेंट्री करते भी देखा जा रहा है। लेकिन सोमवार को विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए एक विवाद ने फिर एक बार उन यादों को ताजा कर दिया। हरभजन ने अब सोशल मीडिया के माध्यम से श्रीसंत से माफी मांग ली है और साथ ही कोहली-गंभीर विवाद पर बयान भी दिया है।

यह भी देखें: Umesh Yadav Biography, Wife, Net Worth, IPL, Inter National Career, जाने इंडिया टीम मे अपनी गेंदबाजी की धार दिखाने के बाद, आईपीएल मे भी धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन  

IPL2023 मे कोहली, नवीन उल हक और गंभीर के बीच हुए विवाद

IPL मे कोहली, नवीन उल हक और गंभीर के बीच हुए विवाद के बाद ‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इस कैप्शन में इन्होंने लिखा- मैंने साल 2008 में श्रीसंत के साथ जो विवाद किया उसके लिए  मैं बहुत ही शर्मिंदा हूं। विराट कोहली एक लीजेंड खिलाड़ी हैं,  और मेरा मानना है कि उन्हें ऐसी कोई भी चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए। विराट और गंभीर के बीच जो कुछ भी मामला हुआ वह क्रिकेट की नजर मे सही नहीं था।

IPL
IPL

इसके साथ ही भज्जी ने कहा कि गौतम गंभीर चलकर आए, विराट कोहली भी दूसरी तरफ से चलकर वहाँ पर आ गए और  वहां पर दोनों के बीच कुछ शब्द बोले गए, एक-दूसरे को। देखो यार बड़े सवाल होंगे कि वहां गंभीर की गलती थी या कोहली की गलती थी या फिर नवीन की गलती थी। गंभीर ने पिछले मैच में एक जेस्चर किया था। कोहली जब उनसे हाथ मिलाने गए तो गंभीर ने अपना हाथ खींच लिया।

भज्जी ने कहा- कि बच्चे आप लोगों को खेलते हुए देखते हैं। तो यह पूरी तरह से हमारी जिम्मेदारी है कि हम  खेल के राजदूत होने के नाते युवा पीढ़ी का सही मार्ग दर्शन करे और उन्हे सही छवि प्रदान करें।  हालांकि मुझे पूरी यह उम्मीद है कि मेरे दोनों भाई इसके बाद भी एक-दूसरे को गले लगाएंगे और अपनी नफरत को कोसों दूर करेंगे। यह हमारे लिए भी एक बहुत ही सकारात्मक संदेश होगा।

IPL 2008 मे श्रीसंत और भज्जी का विवाद

IPL मे श्रीसंत और भज्जी का विवाद साल 2008 में हुआ था। तब श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते थे और हरभजन MI की टीम मे हुआ करते थे। इन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि हरभजन ने श्रीसंत को लाइव मैच में थप्पड़ मार दिया था। फिर इसके बाद इसे लेकर बहुत ही विवाद हुए थे।  और फिर इसका नतीजा ये निकला कि हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। हालांकि, अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं।

IPL2023 मे कोहली और गंभीर का कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद?

IPL2023 मे कोहली और गंभीर के बीच का पूरा विवाद  RCB और LSG के बीच सोमवार 1 मई 2023 को खेले गए मैच मे हुआ। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाने का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की पारी के 17वें ओवर में यह विवाद शुरू हुआ, जब विराट विकेट के पीछे से दौड़ते हुए आए और उन्होंने नवीन को देखकर कुछ इशारा भी किया।

IPL
IPL

इसके बाद अफगानिस्तान के नवीन भी उनके पास आए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस गर्मागर्मी मे विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों।  इसके बाद जब बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो कोहली और अमित मिश्रा के बीच भी बहस हो गई।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

RCB की जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तभी कोहली (Kohli ) ने नवीन को कुछ कह दिया। कोहली के बोलने पर नवीन भी ताव में आकर कुछ बोल दिए और इसके बाद दोनों के बीच बहस होती है। इसके बाद कोहली बाउंड्री पर लखनऊ के काइल मेयर्स से बातचीत करने लगते हैं।

तभी गंभीर वहाँ पर आते हैं और मेयर्स को विराट से दूर ले जाकर उनसे बातचीत करने के लिए मना करते हैं। इसके बाद गंभीर भी जोश मे कुछ कह देते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और दोनों बेहद करीब आ गए। दोनों के बीच बहस देखने को मिली। अंत में कोहली और लोकेश राहुल के बीच लंबी बातचीत होती भी दिखी।

1 thought on “IPL 2008 की घटना को याद करके हरभजन ने कहा, ‘श्रीसंत को थप्पड़ मारने पर शर्मिंदा हूं’ गंभीर-कोहली विवाद पर भी कहा”

Leave a Comment