IPL 2023 CSK (चेन्नई सुपरकिंग्स) के कप्तान एमएस धोनी (M S Dhoni) अपना अंतिम आईपीएल (IPL) सीजन खेलने की तैयारी में लग गए हैं। विगत वर्ष सीएसके (CSK) की टीम प्लेऑफ (Play Off) में अपनी जगह बना नहीं पाई थी। उस समय सी एस के टीम (CSK Team) के कप्तान धोनी (Dhoni) से यह पूछा गया था कि वो आईपीएल 2023 (IPL2023) में खेलते हुए नजर आएंगे? सीएसके के कप्तान ने पुष्टि की थी कि वो अगले सीजन में खेलेंगे।
IPL 2023 CSK के अनुसार करीब 41 साल के एमएस धोनी (M S Dhoni) अपना विदाई आईपीएल (IPL) सीजन खेलेंगे। सीएसके (CSK) के एक अधिकारी ने इस बारे में इंसाइड स्पोर्ट (Inside Sport) से बातचीत में कहा था, ‘हां, यह एमएस धोनी (M S Dhoni) का खिलाड़ी के रूप में आखिरी आईपीएल (IPL) सीजन होगा। हमें अब तक यही पता चला है। मगर निश्चित ही उनका फैसला अंतिम होगा।
यह भी पढ़ें:Prithvi Shaw क्रिकेटर से मारपीट वाले केस में सपना गिल को मिली राहत
उन्होंने आधिकारिक रूप से प्रबंधन से बातचीत नहीं की है कि वो संन्यास लेंगे। यह सीएसके (CSK) के सभी फैंस के लिए विशेष अवसर है क्योंकि आईपीएल (IPL) की चेन्नई (Chennai) में वापसी हो रही है। मगर धोनी (Dhoni) अगर अपना आखिरी सीजन खेलेंगे तो यह दुखद पल होगा।
IPL 2023 CSK
‘एमएस धोनी (M S Dhoni) ने पिछले सीजन से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चेन्नई सुपरकिंग्स (C S K) की कप्तानी सौंपी थी। हालांकि, बीच सीजन में धोनी को दोबारा कप्तान बनाया गया क्योंकि जडेजा के प्रदर्शन पर कप्तानी का प्रभाव पड़ रहा था और टीम को लगातार हार मिल रही थी। अब धोनी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।
IPL 2023 CSK के धोनी चेन्नई में अपना अंतिम आईपीएल मैच खेलेंगे
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी चेन्नई में अपना अंतिम मैच 14 मई को खेलेंगे जहां चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टक्कर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगी। यह सीएसके (CSK) का लीग चरण में 13वां मैच होगा। सीएसके के लीग चरण का अंतिम मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विरुद्द होगा, जो कि बाहर का मैच होगा। जहां रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 14 मई को केकेआर (KKR) के विरुद्द मैच धोनी का अंतिम आईपीएल मैच होगा। वहीं अगर सीएसके (CSK) ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया तो धोनी इसमें शिरकत करेंगे।
IPL 2023 CSK :आईपीएल 2023 (IPL2023) के कार्यक्रम के मुताबिक 70 लीग मैच 52 दिनों में 12 स्थानों पर खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल के लिए कार्यक्रम की घोषणा बाद में होगी। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद (Ahmadabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।
IPL 2023 CSK के एमएस धोनी के आईपीएल के आंकड़ें
आईपीएल 2008 (IPL2008) में डेब्यू करने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 234 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.20 की औसत और 135.20 के स्ट्राइक रेट से 4978 रन बनाए। इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक जमाए। धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 48 गेंदों में नाबाद 84 रन है, जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विरुद्द साल 2019 में बनाए थे।