IPL 2023 मे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वा सीजन करीब आधा हो चुका है लीग स्टेज के होने वाले 70 मैच में से 35 मैच हो चुके हैं जबकि पिछले साल 9वें स्थान वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम इस बार अंक तालिका में आधा सीजन बीतने के बाद टॉप पर मौजूद है और आईपीएल 2023 (IPL2023 ) की नीलामी में सबसे अधिक 13 खिलाड़ियों को खरीदने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम 7 में से 2 मैच जीतकर 9वें पायदान पर है।
यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh अर्शदीप ने 2 गेंद पर 2 स्टंप तोड़े थे, जाने कितने लाख का नुकसान हुआ?
IPL 2023 पुराने होम और अवे फॉर्मेट पर
कोरोना महामारी के रुकने के करीब 3 साल बाद आईपीएल (IPL) पुराने होम और अवे फॉर्मेट पर खेली जा रही है लेकिन, आश्चर्य करने वाली बात ये है कि इस बार घरेलू टीमों को अतिरिक्त फायदा नहीं मिल रहा पिछले सीजन में ओस के कारण रन चेस करने वाली टीमों को फायदा मिला था इसी वजह से टॉस जीतने पर अधिकतर टीमें पहले गेंदबाजी ही करती थीं।
IPL 2023 के सीजन में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है अभी तक हुए 35 मैच में से 31 में टॉस जीतने वाली टीम ने फील्डिंग चुनी है लेकिन, रन चेज करने वाली टीम ने 35 में से सिर्फ 15 मैच यानी करीब 43 फीसदी मैच जीते हैं ये आईपीएल के 16 सीजन में तीसरा सबसे कम विनिंग पर्सेंटेज है मतलब इसका यह है कि इस बार टॉस के माध्यम से जीत-हार नहीं हो रही।
IPL 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम पहली बार शुरू किया जा रहा है इस नियम के शुरू होने से मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल रहे, बीच मैच में प्लेइंग-XI से बाहर कर उसकी जगह नए खिलाड़ी को खिलाया जा रहा है। लेकिन इसके बाद अब ये सवाल आता है कि गेंदबाजी में इसका फायदा किसको मिल रहा? पेसर को या फिर स्पिनर को आइए इसे देखते है।
IPL 2023 मे 177 विकेट ले लिए स्पिनर ने पहले 35 मैच में
IPL 2023 में कुल 36 मैच हो चुके हैं लेकिन, लीग स्टेज में कुल 70 मैच होने वाले हैं, अब हम 35 मैच के माध्यम से ही इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rules) का किसको ज्यादा फायदा मिला, ये समझते हैं? ईएसपीएनक्रिकइंफो के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीएल के 16वें सीजन में अभी तक स्पिन के गेंदबाजों ने कुल 177 विकेट लिए हैं, जो अभी तक आईपीएल के किसी भी सीजन में 35 मैच के बाद सबसे ज्यादा हैं स्पिनर गेंदबाजों ने हर पारी में औसतन 48.2 गेंद यानी 8 ओवर से कुछ अधिक गेंदबाजी की है यह भी किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा है।

आईपीएल 2019 में भी स्पिन गेंदबाज एक पारी में औसतन 48 गेंद फेंक रहे थे यह आखिरी बार था जब आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में खेला गया था, आईपीएल 2018 में भी स्पिन गेंदबाजों ने औसतन प्रति पारी 46.गेंद फेंकी थी।
IPL 2023 मे किसलिए इस बार स्पिनर अधिक विकेट ले रहे?
IPL 2023 मे इम्पैक्ट प्लेयर नियम के शुरू होने की वजह से कोई भी टीम एक अतिरिक्त क्वालिटी स्पिनर को खिला पा रही है, अगर ये नियम ना चल रहा होता तो शायद उस स्पिनर को प्लेइंग-XI में खिलाया ही नहीं जाता, इसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के टीम कॉम्बिनेशन से समझा जा सकता है। केकेआर (KKR) के पास मिस्ट्री (Mistri) स्पिनर की भरमार है। इस सीजन में केकेआर (KKR) ने 19 साल के दिल्ली के स्पिनर सुयश शर्मा को ज्यादातर मैच में खिलाया हैं और जबकि इस गेंदबाज ने अब तक फर्स्ट क्लास डेब्यू भी नहीं किया है।

केकेआर (KKR) वेंकटेश अय्यर की जगह बतौर सब्सिट्यूट सुयश (Suyash) को मैदान में उतार रही टीम को इसका फायदा भी मिला है। पिछले मैच में भी आऱसीबी (RCB) के विरुद्द जेसन रॉय की जगह पर सुयश बतौर सब्सिट्यूट मैच खेले और 2 विकेट लेने में सफल रहे।
IPL 2023 मे स्पिनर को हुआ फायदा इम्पैक्ट प्लेयर नियम का

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी अमित मिश्रा (Amit Mishra) का इसी तरह इस्तेमाल किया है अमित (Amit) ने भी अब तक 4 मैच में 4 विकेट लिए हैं और काफी किफायती गेंदबाजी की है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ एक मैच में एडम जाम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rules) का फायदा लेते हुए ही तीसरे स्पिनर के रूप में खिलाया था, अगर ये नियम ना होता तो बल्लेबाजी करने वाली टीम इन ओवरों का लाभ लेने की कोशिश कर सकती थी।
1 thought on “IPL 2023 मे Impact Player Rule का किसको और कैसे सबसे ज्यादा हुआ फायदा?”