IPL 2023 में सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का स्क्वाड बहुत ही जुदा सा नजर आएगा और इस कारण से फैंस देखने को उत्साहित हैं कि इस टीम में आये नए खिलाड़ी किस तरीके का खेल दिखाएंगे। हैदराबाद (Hyderabad) की टीम ने अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson) को रिलीज कर दिया था और इस सीजन उन्हें नए कप्तान की तलाश भी करनी होगी।
यह भी पढ़ें :WPL 2023 Schedule नीलामी के बाद BCCI ने जारी किया WPL 2023 का पूरा शेड्यूल
IPL 2023 मे कप्तानी के अलावा स्क्वाड में भी कई नए खिलाड़ियों का आगमन हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा बीते शुक्रवार को रिलीज किये शेड्यूल के अनुसार यह टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विरुद्द खेलने को उतरेगी।
IPL 2023 मे सनराइजर्स हैदराबाद ग्रुप Bमे
IPL 2023 के सीजन मे भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, (CSK) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, (RCB) गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PK) शामिल है। पिछले सीजन इस टीम ने अपनी शुरूआत तो बहुत अच्छे खेल से करी थी,परंतु उसके बाद यह टीम अपनी जीत की राह से भटक गई थी और प्लेऑफ (Play Off) के लिए वह क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। हालाँकि, फैंस इस बार यही चाहेंगे कि उनकी टीम इस साल जबरदस्त खेल दिखाए और दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) का खिताब जीते।
यह भी देखें :अगर आप क्रिकेट के साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो नवीन रेसिपी के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
IPL 2023 के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद का शेड्यूल कुछ इस तरह है।
पहला मैच : 2 अप्रैल, बनाम राजस्थान रॉयल्स, (RR) हैदराबाद (Hyderabad) (दोपहर 3:30 बजे)
दूसरा मैच : 7 अप्रैल, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, (LSJ) लखनऊ (Lucknow) (शाम 7:30 बजे)
तीसरा मैच : 9 अप्रैल, बनाम पंजाब किंग्स, (Panjab Kings) हैदराबाद, (शाम 7:30 बजे)
चौथा मैच : 14 अप्रैल, बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, (KKR) कोलकाता (Kolkata) (शाम 7:30 बजे)
पांचवां मैच : 18 अप्रैल, बनाम मुंबई इंडियंस, (MI) हैदराबाद (Hyderabad) (शाम 7:30 बजे)
छठा मैच : 21 अप्रैल, बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, (CSK) चेन्नई (Chennai) (शाम 7:30 बजे)
सातवां मैच : 24 अप्रैल, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, (DC) हैदराबाद (Hyderabad) (शाम 7:30 बजे)
आठवां मैच : 29 अप्रैल, बनाम दिल्ली कैपिटल्स, (DC) दिल्ली (Delhi) (शाम 7:30 बजे)
नौवां मैच : 4 मई, बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, (KKR) हैदराबाद, (Hyderabad) (शाम 7:30 बजे)
दसवां मैच : 7 मई, बनाम राजस्थान रॉयल्स, (RR) जयपुर (Jaipur) (शाम 7:30 बजे)
11वां मैच : 13 मई, बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, (L S J) हैदराबाद (Hyderabad) (दोपहर 3:30 बजे)
12वां मैच : 15 मई, बनाम गुजरात टाइटंस,(GT) अहमदाबाद (Ahmadabad) (शाम 7:30 बजे)
13वां मैच : 18 मई, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) हैदराबाद (Hyderabad) (शाम 7:30 बजे) 14वां मैच : 21 मई, बनाम मुंबई इंडियंस (Mumba