Indian Cricket Team Schedule 2023 |  जाने 2023 में टीम इंडिया कब और कहाँ खेलेगी मैच

Indian Cricket Team 2023 मे 9 वनडे 6 T20 और 4 टेस्ट

Indian Cricket Team Schedule 2023: टीम इंडिया का अगले साल से श्रीलंका के विरुद्द 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू सफर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मार्च को वनडे सीरीज से खत्म होगा।

BCCI ने साल 2023 में होने वाली घरेलू सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया को अगले साल श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी है। इस होम कैलेंडर की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। श्रीलंका के विरुद्द तीन टी-20 मैच 3 वनडे इंटरनेशनल की सीरीज होनी है।

उसके बाद 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच होंगे। 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ पहले चार मैच की टेस्ट सीरीज होगी। उसके बाद 17 मार्च से तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेली जाएगी।

यह भी पढ़े – टीम इंडिया का वनडे मैच मे फीका प्रदर्शन

Indian Cricket Team Schedule 2023  मे 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

Mumbai Indians ipl team

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से 13 मार्च के बीच होगी, जिसमें नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज विश्व चैम्पियनशिप सत्र का हिस्सा होगी। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी सत्र होगा, जिसमें चार मैच खेले जाएंगे।

Indian cricket team

जामथा में वीसीए स्टेडियम पर पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी के बीच होगा जबकि दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में एक से पांच मार्च के बीच होगा। चौथा और अंतिम मैच नौ से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगी जो मुंबई, वाइजेग और चेन्नई में 17, 19 और 22 मार्च को खेले जाएंगे।

Indian Cricket Team Schedule 2023 का श्रीलंका से घरेलू सीरीज की शुरुआत

sri lanka cricket team

इसके साथ ही जनवरी-फरवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कार्यक्रम का भी ऐलान किया गया। जनवरी में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें यहां पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने आएंगी। श्रीलंका के विरुद्द 3 टी-20 मैच तीन, पांच और सात जनवरी को मुंबई, पुणे और राजकोट में होंगे।

वहीं वनडे मैच गुवाहाटी, कोलकाता और त्रिवेंद्रम में 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड के विरुद्द तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच हैदराबाद, रायपुर और इंदौर में 18, 21 और 24 जनवरी को होंगे। वहीं टी-20 मैच 27 , 29 जनवरी और एक फरवरी को रांची, लखनऊ और अहमदाबाद में होंगे।

जनवरी-फरवरी 2023- न्यूजीलैंड के खिलाफ- 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 टी 20 सीरीज

फरवरी-मार्च 2023-  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 3 मैचों की वनडे सीरीज और 4 टेस्ट

मार्च-मई 2023- आईपीएल- 74 मैच

सितंबर 2023- एशिया कप

सितंबर 2023- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 3 मैचों की वनडे सीरीज

अक्टूबर-नवंबर 2023- वनडे वर्ल्ड कप 2023

3 जनवरी से 1 फरवरी 2023न्यूजीलैंड के खिलाफ3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 टी20 सीरीज
4 फरवरी से मार्च 2023ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ3 मैचों की वनडे सीरीज और 4 टेस्ट
5 मार्च से मई 2023आईपीएल 2023 74 मैच
6 सितंबर 2023 सेएशिया कप(ऐलान होना अभी बाकी)
7 सितंबर 2023 सेऑस्ट्रेलिया के खिलाफ3 मैचों की वनडे सीरीज
8 अक्टूबर से नवंबर 2023वनडे वर्ल्ड कप 2023(ऐलान होना अभी बाकी)

Leave a Comment