India Vs West Indies भारतीय टेस्ट टीम मे मुकेश कुमार का डैब्यू, उनके हाथ कांपने लगे, उनका गला भर आया, मां से फोन पर बातों मे इमोशनल हुए मुकेश कुमार।

India Vs West Indies:  भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) में वेस्टइंडीज (West Indies) के विरुद्द खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू (Debut) करने का अवसर प्रदान किया है।  

India Vs West Indies:  दूसरा टेस्ट मैच

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर है, भारतीय टीम इस दौरे पर अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। वेस्ट इंडीज के पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Of Spain) में खेले जा रहे India Vs West Indies इस टेस्ट मैच से एक युवा खिलाड़ी का सपना साकार हुआ है। और ये खिलाड़ी है तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, मुकेश को दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के स्थान पर टीम में लिया गया है। मुकेश कुमार काफी वक्त से टीम के साथ जुड़े  हैं, वह कभी नेट गेंदबाज के रूप मे टीम के साथ रहते थे तो कभी रिजर्व खिलाड़ी के रूप मे भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे।  

India Vs West Indies :अपने टेस्ट मैच मे डैब्यू होने के बाद मुकेश ने अपनी मां से बात की. इसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। मुकेश ने अपने डेब्यू की जानकारी अपनी मां को फोन पर दी, मुकेश भारत (India) के 308वें टेस्ट क्रिकेटर हैं। मुकेश कुमार एक तेज गेंदबाज है।

यह भी देखें: Ricky Bhui  Biography, IPL, Net Worth, Wife, Domestic Career | Unveiling the Untold Story From Local Hero to International Cricketer | रिकी भुई की अनकही कहानी स्थानीय हीरो से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर तक!

India Vs West Indies :  मुकेश के साथ है मां की दुआ  

बीसीसीआई (BCCI) ने जो वीडियो जारी किया है उसमें मुकेश पहले अपनी टेस्ट कैप को उठाते हैं और बताते हैं कि अश्विन ने उनको ये कैप दी है। इसके बाद उन्होंने अपनी मां को फोन लगाया और भोजपुरी (Bhojpuri) में बात की, मां से बात करते हुए मुकेश उनसे कह रहे थे कि उन्होंने जो भी पूजा-पाठ किया था आज उन सबका फल मिल गया ये बातें भोजपुरी में हो रही थीं। बाद में मुकेश ने बताया कि उनकी मां उनसे कह रही थीं कि हमेशा खुश रहो और आगे बढ़ते रहो।

मुकेश ने बाद मे बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा, कि उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ ही है। मुकेश ने बताया कि उनकी मां केवल ये चाहती हैं कि वह आगे बढ़ते रहें और कामयाब होते रहें। मुकेश ने कहा कि ये उनके लिए बहुत ही खुशी का पल है और इसकी खुशी वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के दिल का टुकड़ा हैं। और ये सब बातें करते हुए मुकेश बहुत ही भावुक हो गए थे और उन्होंने कहा कि उनका हाथ कांप रहा हैं। उनकी बातें सुनने के बाद यह साफ पता चल रहा था कि वह बहुत ही भावुक हो गए हैं और  उनका गला भर आया है जो कोई भी इस वीडियो को देखेगा कुछ देर के लिए वो भी इमोशनल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग का शौक रखने वाले कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

India Vs West Indies : भारत मजबूत

India Vs West Indies : भारतीय टीम (Indian Team) दूसरे टेस्ट मैच में दो दिन का खेल खत्म होने के बाद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे. विराट ने पहली पारी में 206 गेंदों मे 121 रन बनाए।  कोहली का ये 500वां इंटरनेशनल मैच है और इसमें उन्होंने शतक जड़ा है। और ये उनका 76वां इंटरनेशनल शतक था।

Leave a Comment