India vs New Zealand T20 Series 1st match live Score – ग्राउण्ड की पोजिसन के बाद अंपायर ने मैच रद्द करने का निर्णय लिया

कुछ खास बाते:

India vs New Zealand T20 Series 1st match live Score: आज 18 नवंबर 2022 से भारत और न्यूजीलेंड के बीच 3 टी 20 मैच की प्रीतियोगिता प्रारंभ हो रही है। T20 World Cup के बाद यह भारत की पहली द्विपक्षीय सीरीज है। न्यूजीलेंड के वेलिंगटन मे यह पहला मैच थोड़ी देर मे शुरू होगा। इस सीरीज मे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, हार्दिक पंड्या को इस सीरीज मे भारत का कप्तान बनाया गया है।

ईशान किशन शुभमं गिल इस मैच मे भारत की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालएगे। वही हार्दिक पंड्या आयरलेन्ड के बाद दूसरी बार कप्तानी का दायित्व निभाएगे, ऐसे मे नई टीम के साथ इस सीरीज मे न्यूजीलेंड का मुकाबला भारत के लिए बहुत ही अहम होगा।

न्यूजीलेंड की हम बात करे, तो यह टीम भी T20 World Cup के बाद इस नई सीरीज से एक नई इबादत लिखने को उतारू होगी, पिछली हारो को भूलकर वो इस सीरीज को जीतकर अपने देश को खुशियों की नई सौगात देगे, वैसे भी न्यूजीलेंड टीम अपने होम ग्राउण्ड पर बहुत ही तगड़ी टीम है। हालांकि भारत के लिए यह खुशी की बात है। कि अभी तक जितनी भी सीरीज द्विपक्षीय सीरीज हुई है। उसमे भारत का पलड़ा भारी ही रहा है, इसलिए यह सीरीज मे दोनों तरफ से कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा- Suryakumar Yadav Biography

India vs New Zealand T20 Series 1st match live Score: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India: शुभमन गिल, इशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

New Zealandफिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

LIVE SCORE:

India vs New Zealand T20 Live: 01:32 PM – 18.11.2022

वेलिंगटन मे लगातार हो रही बारिश को देख कर, ग्राउण्ड की पोजिसन के बाद अंपायर ने मैच रद्द करने का निर्णय किया, इस तरह भारत और न्यूजीलेंड के बीच टी 20 का पहला मैच रद्द हुआ। टी 20 का दूसरा मैच 20 नवंबर 2022 को खेला जायेगा, यह मैच भारतीय समय के अनुसार 12-00 बजे से खेला जाएगा।

India vs New Zealand T20 Live: 01:08 PM – 18.11.2022

वेलिंगटन मे लगातार बारिश हो रही है। ऐसे मे मैच को लेकर नया अपडेट आया है। भारतीय समय के अनुसार 2:16 बजे तक इंतजार किया जाएगा। अगर बारिश नहीं रुकी, तो मैच रद्द कर दिया जाएगा।

India vs New Zealand T20 Live: 12:20 PM – 18.11.2022

वेलिंगटन मे बारिश हो रही थी। जिसके कारण मैच कुछ समय बाद चालू होगा, अभी तक टॉस नहीं हुआ है।

Leave a Comment