India vs England T20 World Cup Highlights: भारत ने दिया पाकिस्तान को जीतने का मौका

कुछ खास बाते:

India vs England T20 World Cup Highlights: आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेल गया। दोनों ही टीम ने इस मैच के लिए कड़ी मेहनत की। इस मैच मे कांटे की टक्कर हो हुई, लेकिन जिस तरह का इंग्लैंड का इस वर्ल्ड कप मे प्रदर्सन रहा है, उससे इस मैच मे इंग्लैंड के जीतने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि इंग्लैंड टीम 20-20 का प्रारूप बहुत अच्छा खेलती है।     

यह भी पढ़े – World Most Successful Captain in IPL 2022 – जाने आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कौन रहा है

India vs England T20 World Cup Highlights

पहली पारी : India vs England Highlights

आज T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमी फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया। भारत के लिए उनके सलामी बल्लेबाज राहुल और रोहित क्रीज़ पर आए, इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर वोक्स लेकर आए टीम का स्कोर पहले ओवर मे 6 रन।  भारत का पहला विकेट गिरा, राहुल 5 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर विकेट कीपर ने कैच लपका।

टीम का स्कोर 9/1 ओवर 2 मे स्कोर 10 रन ओवर 3 मे स्कोर 11/1 3.1 ओवर मे विराट ने वोक्स की गेंद पर 6 रन मारे।  टीम का स्कोर 5 ओवर मे 31/1 6 वे ओवर सेम करन की पहली और दूसरी गेंद पर रोहित ने लगातार 2 चोके लगाए।  टीम का स्कोर 7/46/1 भारत के 50 रन 7.5 ओवर मे बने। 9 ओवर तक स्कोर 57/2 इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रसीद ने पहले ओवर मे 8 रन दूसरे ओवर मे 4 रन तीसरे ओवर मे 5 रन दिए।

10 वे ओवर तक 62/2 11 वे ओवर तक स्कोर 74/2 12 वे ओवर मे स्ट्रोक्स की गेंद पर रोहित 27 रन बनाकर सैम करेन को कैच दे दिया। टीम का स्कोर 77/3 13 वे ओवर मे 7 रन बने इंडिया के 100 रन 15 वे ओवर मे 3 विकेट मे बने 16 वे ओवर मे 18 ओवर तक 136/4  17.1 जोर्डन की गेंद पर हार्दिक ने 2 छक्के लगातार लगाए।

19 वे ओवर तक 156/4 हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों मे तूफ़ानी पारी खेलकर टीम को 168/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुचा दिया। राहुल ने 5 रन रोहित 27 रन विराट 50 रन सूर्या ने  14  रन पंत 6 रन  बनाए।    

यह भी पढ़े – सबसे खूबसूरत भारतीय महिला क्रिकेटर जिनके सामने हिरोइन भी फेल है

दूसरी पारी : India vs England Highlights

आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमी फाइनल मैच खेला गया, जिसमे भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 168/6 रन बनाए। इसके जवाब मे इंग्लैंड टीम अपने ओपनर हेलस और बटलर क्रीज़ पर आए, भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेशवर लेकर आए, टीम ने पहले ओवर मे ही 13 रन बनाकर दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तूफ़ानी पारी की शुरुआत की।

दूसरे ओवर तक टीम का स्कोर 21 रन रहा। दोनों ओपनरों ने ग्राउण्ड के चारों और तूफ़ानी पारी से भारत के गेंदबाजों का पसीना निकाल दिया। तीसरे ओवर मे स्कोर 33 रन और 7 वे ओवर तक 10 के रन रेट 75 रन बना दिया।

8 वे ओवर मे 84 और 9 वे ओवर तक 91 रन 10 ओवर मे 99 रन टीम का स्कोर रहा। भारत ने अपने सभी गेंदबाजों का प्रयोग किया, लेकिन इंग्लैंड की तूफ़ानी पारी के आगे सब बेबस नजर आ रहे थे। 12 वे ओवर मे 127 रन तो 13 ओवर तक स्कोर 140 रन 14 वे ओवर तक 54 और 15 वे ओवर मे टीम जीत की दहलीज पर आ गई थी, टीम का स्कोर 160 हो गया था।

जीत के लिए अब 9 रन की ही जरूरत थी, और गेंद 30 बाकी थी विकेट भी, 1 भी नहीं गिरा था। इंग्लैंड ने 16 ओवर मे 170/0 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से बहुत ही बुरी तरह से हरा दिया। बटलर ने अपनी तूफ़ानी पारी मे 42 गेंदों मे 80 रन बनाए। हेलस ने भी तूफ़ानी पारी से भारत के सभी दिग्गज गेंदबाजों की तरीके से पिटाई की, उन्होंने 47 गेंदों पर 86 रन बनाए, भारत के गेंदबाज 1 विकेट लेने को भी तरस गए। ऐसा लगा ही नहीं, कि इसी पिच पर अभी भारत को रन बनाने मे परेशानी हो रही थी और इंग्लैंड आसानी से रन बना रहा था।

इस तरह से इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया जहा 13 नवंबर को पाकिस्तान के साथ इस वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी।

Leave a Comment