India vs Bangladesh 4th day 1st Test Match Highlights: इंडियन टीम चटटोग्राम टेस्ट मे जीत से मात्र 4 विकेट दूर है चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन था। तीसरे दिन इंडियन टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य दिया था।
पूरे दिन मे बांग्लादेश ने कुल 230 रन बनाए,अब टीम इंडिया यह मैच जीतने से महज 4 विकेट दूर है। वहइ बांग्लादेश को अभी 241 रन और बनाने है आज शानदार दिख रही बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी को उमेश यादव ने तोड़ कर पहली सफलता टीम इंडिया को दिलाई। आज के दिन 6 मे से 5 विकेट स्पिनर्स ने लिए, चौथे दिन बांग्लादेश के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जाकिर हसन ने शानदार शतक जड़ा।
उन्होंने साथी ओपनर नजमूल हसन शनतों 67 रन के साथ 124 रन की शानदार पार्टनरशिप की । उमेश यादव ने शनतु को आउट कर भारत को इस पारी मे पहली सफलता दिलाई इसके बाद स्पिनर्स ने बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को टिकने नहीं दिया अक्षर पटेल ने 3 विकेट और आश्विन व कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लेकर बांग्लादेश का स्कोर 238 पर 6 विकेट कर दिया दिन के अंत तक कप्तान शकीब अल हसन 40 रन और मेहंदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद थे दोनों ने 7 वे विकेट के लिए 34 रन जोड़ लिए थे।
तीसरे दिन बांग्लादेश ने 42 रन बना लिए थे जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ दोनों ही ओपनर जाकिर और शनटु अच्छी लय मे दिखे पहले सेशन मे इंडियन गेंदबाजों को कोई भी विकेट नहीं मिला। फिर लंच के कुछ ही देर बाद उमेश यादव ने इस साझेदारी को तोड़ा और टीम इंडिया को सफलता दिल दी। इसके बाद अक्षर पटेल ने यासिर अली,कुलदीप ने लिटन दास और आश्विन ने शतकवीर जाकिर को आउट किया
इसके बाद अक्षर पटेल ने रहीम के रूप मे एक बड़ा विकेट लिया। उसी ओवर मे उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को भी आउट कर अपनी तीसरी सफलता हासिल की।
अक्षर पटेल 3 विकेट, आश्विन 1 विकेट, कुलदीप 1 विकेट,उमेश यादव 1 विकेट
विकेट फालोइंग बांग्लादेश की -124/1 131/2 173/3 208/4 234/5 238/6
अंतिम दिन इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट और बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन बनाने है