India Cricket Home : भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 (ICC Women T20 World Cup2023) के पहले सेमी फाइनल (Semi Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया (Team India) की इस हार को देखने के बाद करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया। भारतीय महिला टीम पिछली बार की उप विजेता (Runner up) थी और इस बार सेमी फाइनल (Semi Final) मे हार कर बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें:IPL 2023 CSK के लिए चेन्नई में,अपना आखिरी मैच कब खेलेंगे Genius MS Dhoni?
और शायद इसी हार की वजह से हमे एक और सेमी फाइनल मैच की याद आ गई वैसे तो यह सेमी फाइनल मैच (Semi Final Match) साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप (Year 1996 One Day World Cup) में खेला गया था जिसे कोई भी याद नहीं करना चाहेगा लेकिन अचानक से उस मैच की याद ताजा हो गई तो सोचा आप सबके साथ उसका भी इतिहास साझा करते है।
India Cricket Home साल 1996 वन डे वर्ल्ड कप सयुक्त मेजबानी
साल 1996 के वनडे विश्व कप (One Day Vishva Cup) का आयोजन भारत, (Bharat) पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) की मेजबानी में हुआ था, इस साल के टूर्नामेंट का इंतजार हर किसी को बेसब्री से था क्योंकि अपनी टीम को घर पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) उठाते हुए सभी देखना चाहते थे।
India Cricket Home ट्रॉफी तो मेजबान देश ने ही उठाई लेकिन वो भारत (Bharat) नहीं बल्कि भारत (Bharat) को सेमी फाइनल (Semi Final) में हराने वाली श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम थी दरअसल, श्रीलंका (Sri Lanka) ने मैच जीता नहीं था बल्कि भारतीय दर्शकों के उत्पात की वजह से उनको यह मैच दे दिया गया था। वैसे जिस हालात पर मैच पहुंच चुका था वहाँ से भारतीय टीम का जीतना लगभग नामुमकिन ही था, चलिए हम आपको विस्तार से मैच का पूरा हाल बताते हैं और पूरी घटना से आपको अवगत कराते हैं
India Cricket Home:1996 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मैच
India Cricket Home: भारत (Bharat) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 1996 वनडे विश्व कप (1996 One Day Vishva Cup) का सेमी फाइनल मैच (Semi Final Match) खेला गया था, टूर्नामेंट का यह पहला सेमी फाइनल मैच (Semi Final Match) था और इसकी मेजबानी ऐतिहासिक कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स मैदान (Eden Gardens Maidan) को मिली थी। श्रीलंका (Sri Lanka) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे, इसमे अरविंदा डिसिल्वा ने 66 रन का और रोशन महानामा ने 58 रन का योगदान दिया था।
India Cricket Home भारतीय पारी की हालत खराब
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी 8 रन पर पहला विकेट गिरा, इसके बाद 98 रन के स्कोर पर सचिन तेंदुलकर के रूप में दूसरा विकेट गिरा। तीसरा विकेट 99 रन पर कप्तान मोहम्मद अहजरुद्दीन का गिरा इसके बाद देखते ही देखते 120 रन पर भारत (Bharat) ने 8 विकेट खो दिए। भारत (Bharat) ने अपने 7 विकेट महज 22 रन बनाने में खो दिए थे।
India Cricket Home स्टेडियम में हुआ था अग्निकांड
दर्शकों को भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन पसंद नहीं आया और स्टेडियम (Stadium) में उन्होंने तोड़ फोड़ शुरू कर दी, कुछ उत्पातियों ने तो स्टेडियम मे आग तक लगा दी थी, ये सब मंजर देखते हुए मैच को रोक दिया गया। मैच रेफरी ने जब दोबारा मैच शुरू कराया तो श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाड़ियों पर दर्शकों के द्वारा बोतलें भी फेंकी गई इसके बाद फिर से मैच को वहीं पर रोक दिया गया और श्रीलंका (Sri Lanka) को विजेता घोषित किया गया और वो फाइनल (Final) में पहुंच गए।