IND W Vs SA W Test Match:  इकलौते टेस्ट मैच मे Strong भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 10 विकेट से रौदते हुए यादगार जीत हासिल की  

IND W Vs SA W Test Match:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Woman Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Woman Cricket Team) को इकलौते टेस्‍ट मैच में 10 विकेट से मात दी। भारतीय टीम (Indian Team) ने पहली पारी 603/6 पर घोषित कर दी। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम (SA Team) पहली पारी में 266 रन पर सिमट गई। फिर भारत (IND) ने साउथ अफ्रीका (SA) को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर ढेर हो गई।

IND W Vs SA W Test Match:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की

IND W Vs SA W Test Match:  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को इकलौते टेस्‍ट मैच में 10 विकेट से मात दी। चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गए इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम (Team captained by Harmanpreet Kaur) ने पहली पारी 603/6 पर घोषित कर दी। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर सिमट गई।

यह भी देखें: T20 WC 2024 Rohit Sharma: Great भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता, रोहित शर्मा ने चैंपियन बनने के बाद पहली बार बारबाडोस के मैदान पर लेटे हुए खुद की तस्वीर शेयर की,

IND W Vs SA W Test Match:  भारत ने फॉलोऑन दिया

फिर भारत ने साउथ अफ्रीका को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर ढेर हो गई। ऐसे में भारत को दूसरी पारी में 37 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे उन्‍होंने बिना कोई विकेट खोए प्राप्‍त कर लिया।

IND W Vs SA W Test Match:  शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ा

IND W Vs SA W Test Match:
IND W Vs SA W Test Match:

भारत की ओर से पहली पारी में शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 149 रन की पारी खेली। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों पर 69 रन, विकेटकीपर ऋचा घोष ने 90 गेंदों पर 86 न और जेमिमा रोड्रिगेज ने 94 गेंदों पर 55 रन ठोके। शुभा सतीश ने जहां 15 रन बनाए तो दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर नाबाद रहीं।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND W Vs SA W Test Match:  स्‍नेहा राणा ने झटके 8 विकेट

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 266 रन पर ढेर हो गई। मैरिजेन कप्प ने सबसे ज्‍यादा 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा सुने लुस ने 65 और नादिन डी क्लर्क ने 39 बनाए। भारत की ओर से स्‍नेहा राणा ने 8 सफलताएं प्राप्‍त कीं।

शानदार गेंदबाजी के लिए स्‍नेहा राणा को चुना गया प्‍लयेर ऑफ द मैच, उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2 शिकार किए। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका 373 रन पर सिमट गई।

कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्‍यादा 122 रन बनाए। उनके अलावा सुने लुस ने भी शतक जड़ा। लुस ने 203 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा किसी का भी बल्‍ला नहीं चला। भारत की ओर से स्‍नेहा राणा, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 शिकार किए। साथ ही पूजा वस्‍त्राकर, शेफाली वर्मा और कप्‍तान हरमन की झोली में 1-1 विकेट आया।

IND W Vs SA W Test Match:  अब खेली जाएगी टी20 सीरीज

भारत (India) को दूसरी पारी में 37 रन का लक्ष्‍य मिला था। टीम इंडिया (Team India)  ने 9.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए इस टारगेट को चेज कर लिया। शुभा सतीश (Subha Satish) 26 गेंदों पर 13 रन और शेफाली वर्मा (Shefali Verma) 30 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। इससे पहले भारतीय टीम (Indian Team) ने वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप (ODI Series Clean Sweep) किया था। अब भारत और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज (3 T20 Inter National Match Series) खेली जाएगी। इसकी शुरुआत 5 जुलाई से होगी।

Leave a Comment