IND W Vs PAK W: महिला एशिया कप 2024 में Great भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, हरमनप्रीत का रिकॉर्ड मंधाना ने तोड़ डाला, जेमिमा रोड्रिग्स की बड़ी उपलब्धि

IND W Vs PAK W: महिला एशिया कप 2024 (Women Asia Cup 2024) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाफ स्मृति मंधाना (Smirti Mandhana) ने 45 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत वह भारत (India) के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं।

उन्होने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं नाबाद 3 रन की पारी खेलने वाली जेमिमा (jemima) ने भी टी20I में अपने 2000 रन पूरे कर लिए है। इस मैच मे भारत (IND) ने पाकिस्तान (Pak) को 7 विकेट से हराकर मैच जीता।

IND W Vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

IND W Vs PAK W:
IND W Vs PAK W:

IND W Vs PAK W: महिला एशिया कप 2024 में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ भारत ने एक तरफा अंदाज मे जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान (Bowlers and openers Smriti Mandhana and Shefali Verma made important contributions in India’s victory) दिया।

अपनी 45 रन की पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने टी20I में एक खास मुकाम हासिल किया। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स के भी नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई।

यह भी देखें: Hardik-Natasa Divorce: 1 पोस्ट के जरिए हार्दिक और नताशा ने तलाक की क्या असली वजह बताई? क्या तलाक के बाद Perfect Hardik Pandya की कटेगी जेब?

IND W Vs PAK W: स्मृति मंधाना ने खेली 45 रन की पारी

IND W Vs PAK W: पाकिस्तान के 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 58 गेंद में 85 रन की साझेदारी की। तेज खेलते हुए स्मृति मंधाना ने 31 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। वह अर्धशतक से चूक गई लेकिन टी20I भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई। मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा। मंधाना के नाम 137 टी20I मैच में अब 3365 रन दर्ज हो गए हैं।

(Chasing Pakistan’s target of 109 runs, Shefali Verma and Smriti Mandhana made a partnership of 85 runs in 58 balls for the first wicket. Playing fast, Smriti Mandhana played an inning of 45 runs in 31 balls. She missed the half-century but became the first batsman to score the highest runs for India in T20Is. Mandhana left captain Harmanpreet Kaur behind. Mandhana has now scored 3365 runs in 137 T20I matches)

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND W Vs PAK W: दूसरे स्थान पर हरमनप्रीत कौर

मंधाना ने 122 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। अभी तक टी20 में उनके नाम कोई शतक नहीं है। इस लिस्ट में दूसरा नाम कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kour) का है। हरमनप्रीत ने 170 टी20I में 106 की स्ट्राइक रेट से 3349 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल हैं। तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (At number three is former Indian captain Mithali Raj) मौजूद हैं। मिताली ने 89 टी20I में 2364 रन बनाए हैं। मिताली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन का रहा है। (Mithali has scored 2364 runs in 89 T20Is. Mithali’s highest score was 97 runs not out)

IND W Vs PAK W: जेमिमा रोड्रिग्स ने टी20I में पूरे किए 2000 रन

पाकिस्तान के ही खिलाफ अपनी तीन रन की नाबाद पारी में जेमिमा रोड्रिग्स ने टी20I में अपने 2000 रन (Jemimah Rodrigues reached her 2000th run in T20I in her unbeaten three-run innings against Pakistan) पूरे किए। भारत के लिए ऐसा करने वाली वह चौथी बल्लेबाज बनीं। जेमिमा ने 96 टी20I में 112.93 की स्ट्राइक रेट से 2000 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर शेफाली वर्मा मौजूद हैं।

शेफाली के नाम 77 टी20I मैच में 1788 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.65 का रहा है। (Jemimah has scored 2000 runs in 96 T20Is at a strike rate of 112.93. Shefali Verma is present at number five. Shefali has 1788 runs in her name in 77 T20I matches. During this period his strike rate has been 129.65)

Leave a Comment