IND W Vs NZ W: भारतीय धुरंधर हुए फेल
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने दूसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मंधाना (12), हरमनप्रीत कौर (15), जेमिमा रोड्रिग्स (13), ऋचा घोष (12), दीप्ति शर्मा (13) ने अपने विकेट गंवाए।
भारतीय टीम 102 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से रोजमेरी मेयर ने चार और ताहुहु ने तीन विकेट चटकाए।
IND W Vs NZ W: दोनों देशों प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन
IND W Vs NZ W: भारत के हार के कारण

IND W Vs NZ W: विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चौथे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से हुआ। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 58 रन से हराया। टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अगले मैच में भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की हार के प्रमुख कारण क्या रहे।
IND W Vs NZ W: भारत की खराब फील्डिंग
मैच के दौरान भारतीय टीम से खराब फील्डिंग देखने को मिली। भारतीय प्लेयर्स ने मैच में कुछ कैच छोड़े। ऐसे में न्यूजीलैंड टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। न्यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। भारत की ओर से ऋचा घोष ने आसान सा कैच छोड़ा। इसके अलावा कई मिस फील्ड भी देखने को मिलीं।
IND W Vs NZ W: महंगी साबित हुईं दीप्ति
भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा ने मुकाबले में काफी रन लुटाए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 11.20 की इकॉनमी से 45 रन खर्च कर दिए। इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
IND W Vs NZ W: दुबई में खेलने का अनुभव नहीं
भारतीय महिला टीम को दुबई के मैदान पर खेलने का कोई अनुभव नहीं था। टीम को दुबई की पिच का भी अंदाजा नहीं था। ऐसे में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
IND W Vs NZ W: खराब कप्तानी
भारतीय टीम पहले ही टॉस हार गई थी। इसके बाद हरमनप्रीत की ओर से खराब कप्तानी देखने को मिली। उन्होंने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया, ऐसे में न्यूजीलैंड ने बड़ा स्कोर बना दिया।
IND W Vs NZ W: करारी हार पर फूटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपने पहले मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों से हराया। इस मैच में भारत ने खराब बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग की। मैच के दौरान कई कैच छोड़े। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी इसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि फील्डिंग के दौरान टीम ने कई गलतियां की।
भारतीय कप्तान ने कहा, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला, जबकि उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। हमने मौके बनाए, लेकिन उसको भुना नहीं सके। फील्डिंग में हमने काफी गलतियां की, हालांकि, हम इससे बहुत कुछ सीखेंगे। हमने इससे पहले कई बार 160-170 रनों को चेज किया है और आज भी यही उम्मीद कर रहे थे।
IND W Vs NZ W: हरमनप्रीत कौर ने लगाई फटकार

हरमनप्रीत ने आगे कहा, किसी एक को पूरी पारी खेलनी थी, लेकिन हम विकेट गंवाते रहे। यह ग्रुप आसान नहीं है और हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है, लेकिन हम आगे अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हर मैच बहुत महत्वपूर्ण है।
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड ने टी20I में रनों के हिसाब से भारत पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने भारत को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर विभाग में लगभग पीछे छोड़ा। भारतीय टीम को इस करारी हार के बाद आत्मनिरीक्षण की जरूरत है।
IND W Vs NZ W: भारत का अगला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ
भारतीय टीम के पास हर तरह के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें देखना होगा कि वे इनका किस तरह से उपयोग कर सकते हैं। भारत वैसे भी ग्रुप ऑफ डेथ में था। इस हार के बाद उनकी राह और भी मुश्किल होती जाएगी। भारत का अगला मुकाबल 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से है।
IND W Vs NZ W: भारत ने हारकर भी बना डाले रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2024 की शुरुआत अच्छी नहीं की है। उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार रात को खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 160 रन बनाए। भारतीय टीम इस स्कोर के सामने लड़खड़ा गई और 102 रनों पर ढेर हो गई।
इस हार के बाद भारत और न्यूजीलैंड के नाम कुछ रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। टीम इंडिया ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जो कोई भी टीम बनाना नहीं चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड ने भी रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। क्या हैं वो रिकॉर्ड बताते हैं आपको।
IND W Vs NZ W: टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड
भारतीय टीम की गेंदबाज शिखा पांडे ने इस मैच में अपने कोट के चार ओवर फेंके और 52 रन खर्च किए, लेकिन उनके नाम एक भी विकेट नहीं आया। शिखा ने इसी के साथ महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे महंगी वापसी का रिकॉर्ड बनाया है। वापसी पर उनसे ज्यादा रन किसी और गेंदबाज ने खर्च नहीं किए थे। हैरानी की बात है कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी भारत की गेंदबाज हैं जिनका नाम दीप्ति शर्मा है। दीप्ति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 रन दिए लेकिन विकेट नहीं लिया।
भारत को इस मैच में 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की रनों के लिहाज से अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले उसे 2020 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से मात दी थी।
IND W Vs NZ W: न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड
इस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन का बल्ला जमकर चला। सोफी ने 36 गेंदों पर सात चौकों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। इसी के साथ सोफी न्यूजीलैंड की पहली बल्लेबाज हैं जिन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच में नंबर-4 या उससे नीचे खेलते हुए 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। उनसे पहले प्रांसेस मैके ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गॉल में 49 रनों की पारी खेली थी।
न्यूजीलैंड की गेंदबाज रोजमैरी मेर ने इस मैच में चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। वह महिला टी20 वर्ल्ड कप में चार विकेट लेने वाली दूसरी सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनसे आगे निकोला ब्राउन हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2010 में 15 रन देकर चार विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर सोफी डिवाइन हैं जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट लिए।
सोफी डिवाइन ने इस मैच में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन कैच भी लपके। इसी के साथ वह महिला वर्ल्ड कप मैच में अर्धशतक लगाने और तीन कैच लेने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, एलिसा हिली और साउथ अफ्रीका की तनजीम ब्रिट्स ने ये काम किया है। इसमें से हिली इकलौती विकेटकीपर हैं।
IND W Vs NZ W: 10 हार के बाद न्यूजीलैंड ने चखा जीत का स्वाद

IND W Vs NZ W: पहले गेंदबाजी और फील्डिंग, फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप शो के कारण भारतीय महिला टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप की बेहद निराशाजनक शुरुआत की। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले भारतीय गेंदबाजों ने 160 रन कुटवा लिए।
इसके बाद बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन करके केवल 102 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। 58 रनों से मिली इस हार के बाद अब भारतीय टीम के सामने सोमवार को पाकिस्तान की चुनौती होगी, जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था।
IND W Vs NZ W: भारत की साधारण रही गेंदबाजी
युनाइटेड अरब अमीरात की परिस्थितियों में शुरुआती तीन मुकाबलों में कोई भी टीम 150 का आंकड़ा नहीं छू सकी थी। हालांकि, भारतीय टीम की साधारण गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का कीवी बल्लेबाजों ने खूब लाभ उठाया। कीवी ओपनर सूजी बेट्स और जार्जिया प्लीमर ने पहले विकेट के लिए केवल 7.4 ओवर में 67 रन जोड़ दिए।
इसके बाद इस लय को बरकरार रखते हुए टीम की अनुभवी ऑलराउंडर सोफी डिवाइन (57*) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सात चौके जड़े। आशा शोभना को छोड़कर अन्य कोई भी गेंदबाज किफायती गेंदबाजी नहीं कर सकीं। भारतीय अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 11.20 की इकानोमी से रन लुटाकर इनमें सबसे महंगी रहीं। भारत की ओर से केवल रेणुका सिंह को दो सफलता मिली।
IND W Vs NZ W: क्षेत्ररक्षण भी लचर
मैच के दौरान शुरुआत से ही भारतीय टीम की शारीरिक भाषा बहुत लचर रही। पावरप्ले में कई मिसफील्डिंग के कारण भारतीय टीम ने 55 रन लुटवा दिए। यहां तक कि टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना के गलत आंकलन के कारण एक आसान कैच छक्के में तब्दील हो गया। ऋचा घोष और रेणुका सिंह ने भी हाथ में आई गेंद को छोड़ दिया और न्यूजीलैंड को आसानी से स्वयं पर हावी होने दिया। इसके बाद एक-दो अच्छे कैच पकड़कर टीम ने वापसी की, परंतु तब तक बहुत देर हो चुका था।
IND W Vs NZ W: बल्लेबाजी में दिखे बेरंग
गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण मे दिखा लचर प्रदर्शन बल्लेबाजी में भी जारी रहा। न्यूजीलैंड के दमदार शुरुआत के विपरीत भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में ही शैफाली का विकेट गंवा दिया। पावरप्ले की समाप्ति तक मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत भी पवेलियन लौट चुकी थीं। टीम का स्कोर भले ही 43 रन था, परंतु भारतीय टीम हड़बड़ी में लग रही थी।
दुबई की स्लो पिच पर 160 रनों के विशाल लक्ष्य का दबाव सभी बल्लेबाजों पर दिखा। उनकी इसी हड़बड़ी का न्यूजीलैंड की गेंदबाज ताहुहु और मेयर ने खूब लाभ उठाया और संयुक्त रूप से सात बल्लेबाजों का शिकार कर लिया।
IND W Vs NZ W: अमेलिया केर हुईं रन आउट पर अंपायर ने दी डेड बॉल
न्यूजीलैंड की पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर अमेलिया केर ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट लगाया एक रन लिया और दूसरा रन लेने की कोशिश की लेकिन रन आउट हो गईं। भारत और केर दोनों ने सोचा कि वह आउट हो गई हैं। लेकिन चौथे अंपायर ने हस्तक्षेप करते हुए इसे डेड बॉल करार दिया। तो आखिर इसे डेड बॉल क्यों गया और इसके क्या नियम होते हैं, आइए जानते हैं।
IND W Vs NZ W: कब-कब हो जाती है डेट बॉल
MCC के नियम 20.1 में डेड बॉल के बारे में बताया गया है। क्रिकेट में जब ऐसा कुछ होता है जिसमें दिखता है कि बल्लेबाज या गेंदबाज तैयार नहीं था तो यह बॉल डेड बॉल होती है। अगर गेंदबाज की कैप या रुमाल गिर जाता है तो इसे डेड बॉल माना जाता है।
अगर गेंद विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथों में आ जाए तो इसे डेड बॉल माना जाता है। इसके अलावा अगर बॉल सीमा रेखा के बाहर चली जाती है तो इसे भी डेड बॉल करार दिया जाएगा। अगर बॉल कहीं खो भी जाती है तो उसे डेड बॉल माना जाता है। जब अंपायर ने कॉल करके डेड बॉल का संकेत दिया हो।
IND W Vs NZ W: क्या है पूरा मामला
दरअसल जब सोफी ने दूसरे रन के लिए कॉल किया और भारतीय कप्तान ने थ्रो किया तब तक मैदानी अंपायर ने ओवर समाप्ती की घोषणा कर दी थी। अंपायर ने गेंदबाज दीप्ति शर्मा को कैप भी दे दी थी। चूंकि, ऑन फील्ड अंपायर ने बॉल को डेड करार कर ओवर समाप्त कर दिया था, ऐसे में केर को नॉट आउट दिया गया।
IND W Vs NZ W: भारत के साथ हुई बेईमानी!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में एक विवादित फैसला देखने को मिला। अंपायर के फैसले से नाखुश भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को फील्ड अंपायर और फिर थर्ड अंपायर के साथ बहस करते हुए देखा गया। दरअसल अमेलिया केर के रन आउट होने के बावजूद उन्हें नॉट आउट करारा दिया गया। क्योंकि अंपायर ने पहले ही ओवर समाप्त कर दिया था।
IND W Vs NZ W: अगले ही ओवर में हुईं आउट
हालांकि, इस मामले पर थोड़ी देर खेल रुका रहा। हरमनप्रीत कौर को फील्ड अंपायर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। वहीं, फील्ड के बाहर कोच अमोल मजूमदार ने भी थर्ड अंपायर से बातचीत की। अमेलिया केर को जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सकीं। वह अगले ही ओवर में आउट हो गईं।