IND vs ZIM T20 World Cup Live Score महत्वपूर्ण मैच के स्कोर की लाइव खबर

आज 6 नवंबर 2022. सुपर 12 का अंतिम मैच भारत और जिंबाब्वे के बीच आज मेलबर्न में खेला जायेगा.आज हम आपको IND vs ZIM T20 World Cup Live Score के पल-पल की अपडेट देंगे, अगर भारत यह मैच जीतता है तो वह ग्रुप बी में 8 अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर पहुंच जाएगा. आज दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से 13 रनों से हार कर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. परंतु आज पाकिस्तान बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. अगर दुर्भाग्यवश भारत जिंबाब्वे से हार जाता है तो भारत और पाकिस्तान के 6 – 6 अंक होंगे और तब प्रथम और द्वितीय स्थान का निर्णय नेट रन रेट के आधार पर होगा.
अभी-अभी भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया.

भारत में अपने प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन किया है. दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया है. बाकी सभी प्लेयर्स जो पिछले मैच में खेले थे वही रहेंगे. T20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा का आज कप्तान के तौर पर 50 वां मैच है.

IND vs ZIM T20 World Cup Live Score : दूसरी पारी:

Ind Vs Zim T20 Live: 4.50PM – 06.11.2022

जिंबाब्वे का स्कोर 16 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन हुआ और भारत अब यह मैच जीतने में सिर्फ दो विकेट पीछे हैं. रिचर्ड नगारवा के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज चितारा आए हैं.

जिंबाब्वे का स्कोर 8 विकेट पर 111 हुआ. अभी-अभी सेट बल्लेबाज सिकंदर रजा भी हार्दिक पांड्या के द्वारा आउट करा दिए गए और इस तरह 17 ओवर में 111 के स्कोर पर जिंबाब्वे का नौवां विकेट गिरा.

अट्ठारह वें ओवर जिंबाब्वे ऑल आउट हो गया और उसने 115 रन बनाए इस तरह भारत यह मैच 71 रन से जीत कर ग्रुप बी के अंक तालिका में सबसे ऊपर आ गया. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ग्रुप ए के नंबर दो टीम इंग्लैंड के साथ होगा.

Ind Vs Zim T20 Live: 4.40PM – 06.11.2022

ओवर अक्षर पटेल लेकर आए हैं. अक्षर पटेल का यह ओवर महंगा था. उन्होंने 13 रन दिए. अश्विन 2 ओवर में 18 रन दे चुके हैं और अपना तीसरा और भारत का 14वां ओवर लेकर आए. रविचंद्रन अश्विन ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद पर वार्ल को बोल्ड आउट कर दिया. जिंबाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 96 हो गया.

अब जिंबाब्वे को जीत के लिए 36 बॉल में 91 रन बनाने की जरूरत है और उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं. वर्ले के आउट होने के बाद वेलिंगटन खेलने के लिए आए हैं. भारत के लिए 15वां ओवर करने के लिए अक्षर पटेल आए हैं.

सिकंदर रजा ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका लगाया और जिंबाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 103 रन तक पहुंचाया. सिकंदर रजा अच्छा खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक 19 बॉल में 30 रन बना लिए हैं.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने चौथे और भारत के 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर वेलिंगटन को कैच आउट कराकर जिंबाब्वे का स्कोर 7 विकेट पर 104 रन कराया. वेलिंग्टन के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज रिचर्ड नगारबा आए और अश्विन की पांचवी गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो कर चले गए और जिंबाब्वे का यह आठवां विकेट गिरा

Ind Vs Zim T20 Live: 4.20PM – 06.11.2022

भारत की तरफ से 10 ओवर ओवर रविचंद्रन अश्विन कर रहे हैं. अश्विन की तीसरी गेंद पर वर्ल्ड ने चौका लगाया है. और जिंबाब्वे ने 50 रन का आंकड़ा पार किया. जिंबाब्वे का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट पर 59 पर पहुंचा.

अक्षर पटेल भारत की तरफ से 11वां ओवर लेकर आए हैं. अक्षर पटेल ने अपने इस ओवर में 15 रन दिए. जिंबाब्वे का स्कोर 5 विकेट पर 75 हो गया. अभी जिंबाब्वे के दोनों बैट्समैन सिकंदर रजा और वर्ल अच्छा खेल रहे हैं वर्ल ने 15 गेंद पर 26 रन बनाए हैं और राजा ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं. जिंबाब्वे के 12 ओवर में 82 रन 5 विकेट पर हो गए हैं.

Ind Vs Zim T20 Live: 4.10PM – 06.11.2022

आठवां ओवर लेकर मोहम्मद शमी आए हैं. सिकंदर रजा और मुनियोंगा खेल रहे हैं. और शमी ने मुनयोंगा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और 36 के स्कोर पर जिंबाब्वे का पांचवा विकेट गिरा. इस तरह जिंबाब्वे की आधी पारी सिमट कर पवेलियन लौट चुकी है.

8 ओवर में जिंबाब्वे के 41 रन बने हैं और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं. जीत के लिए उन्हें अब 70 गेंदों में 145 रन बनाने हैं जो काफी मुश्किल लगता है. अगला ओवर लेकर हार्दिक पांड्या आए हैं. अभी जिंबाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा और वर्ल बैटिंग कर रहे हैं. 9 ओवर की समाप्ति पर जिंबाब्वे के 5 विकेट पर 47 रन बने हैं.

Ind Vs Zim T20 Live: 3.55PM – 06.11.2022

रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया तथा अर्शदीप की जगह मोहम्मद शामी को आक्रमण पर लगाया. शामी की चौथी गेंद पर विलियम्स ने शानदार छक्का लगाया.

मोहम्मद शामी की पहले ओवर में 7 रन बने और अपनी आखिरी गेंद पर उन्होंने 1 विकेट भी चटकाया. जिंबाब्वे का स्कोर अब 3 विकेट पर 28 हो गया है पावर प्ले में.

सातवें ओवर के लिए रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को लगाया है. हार्दिक पांड्या ने अपने इसी ओवर में एर्विन को काट एंड बोल्ड किया और जिंबाब्वे का चौथा विकेट 31रन के स्कोर पर गिरा. सातवें ओवर की समाप्ति पर जिंबाब्वे का स्कोर 4 विकेट पर 32 रन हुआ.

भारतीय टीम का स्क्वाड t20 वर्ल्ड कप का देखने के लिए क्लिक

Ind Vs Zim T20 Live: 3.45PM – 06.11.2022

चौथा ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए हैं अपने ओवर में उन्होंने 6 रन दिए और जिंबाब्वे का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 13 रन है.

भारत का पांचवा ओवर और भुवनेश्वर कुमार अपना तीसरा ओवर लेकर आए. उनकी की चौथी गेंद पर एल्विन ने चौका लगाया. 5 ओवर की समाप्ति पर जिंबाब्वे का स्कोर दो विकेट पर 21 रन .

Ind Vs Zim T20 Live: 3.35PM – 06.11.2022

भुवनेश्वर कुमार अपना दूसरा ओवर लेकर आए. जिंबाब्वे की तरफ से विलियम्स और एर्विन अभी मैदान में हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में 4 रन बने. जिंबाब्वे का स्कोर 2 विकेट पर 3 ओवर में 7 रन.


भुवनेश्वर कुमार अपना दूसरा ओवर लेकर आए. जिंबाब्वे की तरफ से विलियम्स और एर्विन अभी मैदान में हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में 4 रन बने. जिंबाब्वे का स्कोर 2 विकेट पर 3 ओवर में 7 रन.

Ind Vs Zim T20 Live: 3.30PM – 06.11.2022

भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर मेडन रहा तथा भारत के लिए दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए हैं. अर्शदीप सिंह की चौथी बाल वाइड हुई जिसमें जिंबाब्वे को 2 रन मिले.

अगली ही बॉल पर अर्शदीप सिंह ने चकाव्या को बोल्ड आउट करके जिंबाब्वे को दूसरा झटका दिया. और अभी जिंबाब्वे के सिर्फ दो ही रन बने हैं. दूसरे ओवर की समाप्ति पर जिंबाब्वे के 2 विकेट पर 3 रन बने.

Ind Vs Zim T20 Live: 3.20PM – 06.11.2022

भुवनेश्वर कुमार की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की गई है परंतु अंपायर ने नाट आउट दिया है तथा यदि रिव्यू लेने के बाद भी तीसरे अंपायर ने नॉटआउट कहा .T20 इंटरनेशनल में भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा 17 विकेट ले चुके हैं.

थोड़ी ही देर में जिंबाब्वे की पारी शुरू होगी और भारत की तरफ से गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल अपने करतब दिखाने के लिए तैयार हैं. भारत की तरफ से 187 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया है जो काफी अच्छा है तथा जिंबाब्वे इसको चेंज करने में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा .

भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर वैशाली माडेवेरी को जीरो पर आउट कर दिया तथा भारत को पहली सफलता दिलाई.

IND vs ZIM T20 World Cup Live Score live score पहली पारी:

Ind Vs Zim T20 Live: 3.05PM – 06.11.2022

आखरी बीसवाँ ओवर नगरवा कर रहे हैं. 20 में ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए . इस तरह भारत का पांचवां विकेट 166 पर गिरा. पांड्या ने 18 रन बनाए. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद अक्षर पटेल खेलने के लिए आए हैं. कुमार यादव ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत का स्कोर 174 तक पहुंचाया.कुमार यादव ने 23 बॉल में 51 रन बनाकर शतक बनाया यादव ने फिर एक चौका लगाया. अभी तक 24 बॉल में 55 रन बनाए.

6 चौके और 3 छक्के के साथ. आखिरी गेंद पर फिर से एक छक्का लगा. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 186 रन हुआ. कुमार यादव 25 बॉल में 61 रन बनाकर नॉट आउट रहे. भारत ने अपने आखिरी 5 ओवर में सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी के कारण 79 रन बनाए. जिंबाब्वे को यह मैच जीतने के लिए 120 गेंद पर 187 रन बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ.

सूर्यकुमार यादव अपने 61 रन की नाबाद पारी में 6 चौके और चार शानदार छक्के लगाए हैं. भारत ने आखिरी 5 ओवर में 79 रन बनाए जिसमें से अकेले सूर्यकुमार यादव के 59 रन हैं. क्या शानदार पारी खेली है सूर्यकुमार यादव ने.

लाइव मैच hotstar मे देखने के लिए क्लिक करें

Ind Vs Zim T20 Live: 3.00PM – 06.11.2022

19वां ओवर भुजारबानी लेकर आए और उनकी पहली ही गेंद पर यादव ने चौका लगाया. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 13 रन बनाए. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 165 रन हुआ 19 में ओवर में.

भारत के लिए आखिरी 3 ओवर बचे हैं और इसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को कम से कम 40 रन बनाने चाहिए. छपारा अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं और उनके सामने सूर्यकुमार यादव है. यादव अभी 17 बॉल में में 31 रन बना चुके हैं.पांड्या ने भी 11 गेंद में 10 रन बनाए हैं ओवर की अंतिम गेंद पर यादव ने छक्का लगाया. और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 150 के पार पहुंचाया.

Ind Vs Zim T20 Live: 2.45PM – 06.11.2022

17 वें ओवर की पहली गेंद पर यादव ने चौका लगाया. चौके के बाद 1 गेंद के अंतर से छक्का लगा दिया और उनका स्कोर 12 गेंदों में 24 हो गया. 17 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 137 रन हुआ.

जानिए सूर्य कुमार यादव के बारे में :

16 वां ओवर जिंबाब्वे की तरफ से भुजारबानी लेकर आए हैं तथा उनके पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने 4 रन बनाए. अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने फिर से चौका जड़ा. 5वी गेद पर पांड्या ने फिर से चौका लगा दिया.ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने फिर से चौका लगाया. 16 ओवर के अंत में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन हुआ.

Ind Vs Zim T20 Live: 2.35PM – 06.11.2022

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान में आए. 14 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 103 रन पर 4 विकेट हो गया है.

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान में आए. 14 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 103 रन पर 4 विकेट हो गया है. 15 वां ओवर जिंबाब्वे के वेलिंग्टन डाल रहे हैं 15 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 107 रन है अब सिर्फ 5 ओवर बाकी है और भारत का स्कोर अभी संतोषजनक नहीं हुआ है.

रोहित शर्मा के बारे में और जानने के लिए क्लिक करें:

Ind Vs Zim T20 Live: 2.30PM – 06.11.2022

भारत का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन हो गया .कोहली के आउट होने पर सूर्यकुमार यादव खेलने के लिए मैदान में आए. रजा की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने शानदार छक्का लगाकर 34 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा करें. उसके अगली बाल पर राहुल फिर से छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए और भारत को तीसरा झटका लगा. राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए. राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान में आए.


भारत का तीसरा विकेट 96 के स्कोर पर गया. अभी सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मैदान में हैं. टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत पहली बार खेल रहे हैं. 14 वां ओवर विलियम्स लेकर आए हैं. 14 में ओवर में भारत का स्कोर 100 रन हुआ और उनका इसी ओवर में चौथा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिर गया और भारत को फिर से जोरदार झटका लगा.

Ind Vs Zim T20 Live: 2.20PM – 06.11.2022

दसवां ओवर जिंबाब्वे के गेंदबाज चतारा लेकर आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने चौका जड़ दिया और उनका स्कोर 28 गेंद पर 40 हो गया था. इस ओवर में 8 रन आए और भारत का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन हो गया.

11वां ओवर जिंबाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा लेकर आए. राहुल 31 गेंदों में 43 रन तथा विराट कोहली 19 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11 ओवर की समाप्ति पर भारत के 85 रन बने हैं 1 विकेट के नुकसान पर.


12वां ओवर विलियम्स लेकर आए हैं. एक लंबा शॉट मारने के चक्कर में विराट कोहली कैच आउट हो गए . उन्होंने 25 गेंदों में 26 रन बनाए.

Ind Vs Zim T20 Live: 2.10PM – 06.11.2022

आठवां ओवर जिंबाब्वे के गेंदबाज वार्ड लेकर आए हैं. इस ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाया. छक्का के बाद अगली गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. इस ओवर में भारत के लिए 14 रन बने. भारत का स्कोर 1 विकेट पर 68 रन.
: जिंबाब्वे के लिए 9वां ओवर रजा लेकर आए. उनकी पहली दो बाल में कोई रन नहीं बना तीसरी बार में कोहली ने 1 रन बनाया. 9 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट पर 71 रन हो गया है. राहुल.35 और विराट कोहली 20 रन पर खेल रहे हैं

Ind Vs Zim T20 Live: 2.00PM – 06.11.2022

रोहित शर्मा के आउट होने पर विराट कोहली मैदान पर आए. आते ही उन्होंने भुजारबानी की ओवर की आखिरी गेंद पर पहला चौका लगाया.
पांचवा ओवर चतारा लेकर आए. राहुल अभी 11 बॉल में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अपनी छठवी इनिंग खेलते हुए अभी तक 225 रन बना चुके हैं.

पावर प्ले का आखिरी ओवर भुजारबानी लेकर आए हैं तथा उनके सामने केएल राहुल हैं और उस की पहली गेंद पर चौका लगाया और 15 बॉल में उनके 18 रन हो गए हैं. चौके के बाद राहुल ने 1 रन और लिया और भारत का स्कोर इस ओवर में 1 विकेट पर 40 रन हो गया. पावर प्ले के 6 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं.

केएल राहुल 17बॉल में 20 रन और कोहली 7 बॉल में 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने शानदार चौका लगाया. 6.3 ओवर में भारत के 1 विकेट पर 52 रन बन चुके. सातवां ओवर समाप्त हुआ और भारत के एक विकेट पर 54 रन हो गए.

Ind Vs Zim T20 Live: 1.45PM – 06.11.2022

तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने शानदार छक्का लगाया इस ओवर में भारत ने 12 रन बनाए और भारत का स्कोर 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 18.
चौथा ओवर जिंबाब्वे के गेंदबाज भुजारवानी लेकर आए. चौथे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने 2 रन बनाया इस ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाया. आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए और भारत का स्कोर 27 रन पर 1 विकेट हो गया. शर्मा ने 15 रन बनाए.

Ind Vs Zim T20 Live: 1.35PM – 06.11.2022

चतारा दूसरा ओवर लेकर आए हैं और उनके सामने रोहित शर्मा है उन्होंने दोनों बाल में कोई रन नहीं बनाया. 10वीं वाल पर भारत का पहला रन बना दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन हुआ।

Ind Vs Zim T20 Live: 1.25PM – 06.11.2022

दोनों टीम राष्ट्रगान के लिए तैयार हैं पहले भारत का राष्ट्रगान हुआ उसके बाद जिंबाब्वे की टीम फील्डिंग के लिए मैदान पर पहुंच चुकी है तथा भारत के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल भी मैदान पर पहुंच चुके हैं।


जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने अपने गेंदबाज नगरवा को पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद सौंपी पहला ओवर केएल राहुल ने मेडन ओवर खेला।

Leave a Comment