आज 6 नवंबर 2022. सुपर 12 का अंतिम मैच भारत और जिंबाब्वे के बीच आज मेलबर्न में खेला गया,आइए जानते हैं इस Ind VS Zim T20 World Cup 2022 Highlights In Hindi । भारत यह मैच 115 रन से जीता और वह ग्रुप बी में 8 अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर पहुंच गया।
Ind VS Zim T20 World Cup 2022 Highlights In Hindi के बाद आगे होने वाले सेमिफईनल
आज दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से 13 रनों से हार कर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. परंतु आज पाकिस्तान बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. ग्रुप बी में अंक तालिका में भारत सबसे ऊपर है और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर. ग्रुप ए में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है इस तरह से ग्रुप बी में नंबर एक का भारत ग्रुप ए की नंबर 2 की टीम इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल खेलेगा.
Ind VS Zim T20 World Cup 2022 Highlights In Hindi मे टॉस का रोल और प्लेइंग ईलेवन
आज भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया.
भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक परिवर्तन किया है. दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया है. बाकी सभी प्लेयर्स जो पिछले मैच में खेले थे वही रहेंगे. T20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा का आज कप्तान के तौर पर 50 वां मैच है
दोनों टीम राष्ट्रगान के लिए तैयार हैं पहले भारत का राष्ट्रगान हुआ उसके बाद जिंबाब्वे का
जिंबाब्वे की टीम फील्डिंग के लिए मैदान पर पहुंच चुकी है तथा भारत के सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल भी मैदान पर पहुंच चुके हैं
Ind VS Zim T20 World Cup 2022 Highlights In Hindi की पहली पारी
जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने अपने गेंदबाज नगरवा को पहला ओवर फेंकने के लिए गेंद सौंपी पहला ओवर केएल राहुल ने मेडन ओवर खेला.
10वीं वाल पर भारत का पहला रन बना दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन हुआ
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने शानदार छक्का लगाया इस ओवर में भारत ने 12 रन बनाए और भारत का स्कोर 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन ।
रोहित शर्मा के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें :
चौथा ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए और भारत का स्कोर 27 रन पर 1 विकेट हो गया. शर्मा ने 15 रन बनाए.
रोहित शर्मा के आउट होने पर विराट कोहली मैदान पर आए. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अपनी छठवी इनिंग खेलते हुए अभी तक 225 रन बना चुके हैं.
पावर प्ले के 6 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं.
सातवां ओवर समाप्त हुआ और भारत के एक विकेट पर 54 रन हो गए.
आठवां ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाया. छक्का के बाद अगली गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. इस ओवर में भारत के लिए 14 रन बने. भारत का स्कोर 1 विकेट पर 68 रन.
9 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट पर 71 रन हो गया है. राहुल 35 और विराट कोहली 20 रन पर खेल रहे हैं.
दसवां ओवर में 8 रन आए और भारत का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन हो गया.
11वां ओवर जिंबाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा लेकर आए. राहुल 31 गेंदों में 43 रन तथा विराट कोहली 19 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11 ओवर की समाप्ति पर भारत के 85 रन बने हैं 1 विकेट के नुकसान पर.
12वां ओवर विलियम्स लेकर आए हैं. एक लंबा शॉट मारने के चक्कर में विराट कोहली कैच आउट हो गए . उन्होंने 25 गेंदों में 26 रन बनाए.
भारत का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन हो गया .कोहली के आउट होने पर सूर्यकुमार यादव खेलने के लिए मैदान में आए. सिकंदर रजा की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने शानदार छक्का लगाकर 34 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके अगली बाल पर राहुल फिर से छक्का मारने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए और भारत को तीसरा झटका लगा. राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए. राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान में आए.
के एल राहुल के बारे मे और जानने के लिए क्लिक करें :
भारत का तीसरा विकेट 96 के स्कोर पर गया. अभी सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मैदान में हैं. टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत पहली बार खेल रहे हैं. 14 में ओवर में भारत का स्कोर 100 रन हुआ और उनका इसी ओवर में चौथा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिर गया और भारत को फिर से जोरदार झटका लगा.
ऋषभ पंत के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान में आए. 15 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 107 रन है अब सिर्फ 5 ओवर बाकी है और भारत का स्कोर अभी संतोषजनक नहीं हुआ है.
15 में ओवर के बाद सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलना शुरू हुआ और
16 वां ओवर में भुजारबानी की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने 4 रन बनाए. अगली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने फिर से चौका जड़ा. 5वी गेद पर पांड्या ने चौका लगाया.ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने फिर से चौका लगाया. 16 ओवर के अंत में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन हुआ.
17 वें ओवर की पहली गेंद पर यादव ने चौका लगाया. चौके के बाद 1 गेंद के अंतर से छक्का लगा दिया और उनका स्कोर 12 गेंदों में 24 हो गया. 17 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 137 रन हुआ.
सूर्यकुमार यादव अभी 17 बॉल में में 31 रन बना चुके हैं. ओवर की अंतिम गेंद पर यादव ने छक्का लगाया. और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 150 के पार पहुंचा.
19वां ओवर भुजारबानी लेकर आए और उनकी पहली ही गेंद पर यादव ने चौका लगाया. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 13 रन बनाए. भारत का स्कोर 4 विकेट पर 165 रन हुआ.
20 में ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए . इस तरह भारत का पांचवां विकेट 166 पर गिरा. पांड्या ने 18 रन बनाए. हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद अक्षर पटेल खेलने के लिए आए हैं. कुमार यादव ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत का स्कोर 174 तक पहुंचाया. यादव ने 23 बॉल में 51 रन बनाकर अर्ध शतक बनाया. आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने फिर से एक छक्का लगा. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 186 रन हुआ. कुमार यादव 25 बॉल में 61 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
सूर्यकुमार यादव अपने 61 रन की नाबाद पारी में 6 चौके और चार शानदार छक्के लगाए हैं. भारत ने आखिरी 5 ओवर में 79 रन बनाए जिसमें से अकेले सूर्यकुमार यादव के 59 रन हैं. क्या शानदार पारी खेली है सूर्यकुमार यादव ने.
सूर्य कुमार यादव के बारे मे और अधिक जाने :
Ind VS Zim T20 World Cup 2022 Highlights In Hindi की दूसरी पारी
जिंबाब्वे को यह मैच जीतने के लिए 120 गेंद पर 187 रन बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ.
भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहले ओवर की पहली ही गेंद पर माडेवेरी को जीरो पर आउट कर दिया तथा भारत को पहली सफलता दिलाई.
भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर मेडन रहा. दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह लेकर आए हैं और उन्होंने चकाव्या को बोल्ड आउट करके जिंबाब्वे को दूसरा झटका दिया. दूसरे ओवर की समाप्ति पर जिंबाब्वे के 2 विकेट पर 3 रन बने.
जिंबाब्वे का स्कोर 2 विकेट पर 3 ओवर में 7 रन.
जिंबाब्वे का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 13 रन है.
भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और 5 ओवर की समाप्ति पर जिंबाब्वे का स्कोर दो विकेट पर 21 रन रहा .
रोहित शर्मा शानदार कप्तानी करते हुए गेंदबाजी में परिवर्तन करते रहे और थोड़े थोड़े अंतराल में जिंबाब्वे के विकेट गिरते रहे . जिंबाब्वे के कोई बल्लेबाज लक्ष्य के अनुसार ठीक से खेल नहीं सके. भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शामी, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल सभी ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
8 ओवर में जिंबाब्वे के 41 रन बने और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं. जीत के लिए उन्हें अब 70 गेंदों में 145 रन बनाने हैं. जिंबाब्वे का स्कोर 10 ओवर में पांच विकेट पर 59 पर पहुंचा.
अक्षर पटेल भारत की तरफ से 11वां ओवर लेकर आए हैं. अक्षर पटेल ने अपने इस ओवर में 15 रन दिए.
जिंबाब्वे का स्कोर 6 विकेट पर 96 हो गया.
अब जिंबाब्वे को जीत के लिए 36 बॉल में 91 रन बनाने की जरूरत है और उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं.
जिंबाब्वे के सेट बल्लेबाज सिकंदर रजा भी हार्दिक पांड्या के द्वारा आउट करा दिए गए और इस तरह 17 ओवर में 111 के स्कोर पर जिंबाब्वे का नौवां विकेट गिरा.
अट्ठारह वें ओवर में जिंबाब्वे ऑल आउट हो गया और उसने 115 रन बनाए. इस तरह भारत यह मैच 71 रन से जीत लिया.