IND Vs WI 3rd T20:: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को तीसरे टी20 मैच में सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम (Indian Team) पांच मैच की सीरीज में बनी हुई है। भारत (India) की जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 से वेस्टइंडीज के पक्ष में है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए और जिसके जवाब मे भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
IND Vs WI 3rd T20: भारत की पहली जीत
IND Vs WI 3rd T20: भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 और रोवमन पॉवेल ने 40 रन बनाए। वहीं, गेंद के साथ अल्जारी जोशेफ ने दो विकेट लिए। वहीं, भारत के लिए पहले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने तीन विकेट लिए फिर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 83 और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ कुकिंग के शौकीन कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।
IND Vs WI 3rd T20: सीरीज मे भारत 2-1 से पीछे
अपनी इस पहली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज मे अपनी शानदार वापसी की है और पांच मैच की टी 20 सीरीज में टीम इंडिया अभी भी सीरीज मे बनी हुई है। और इस तरह अभी तक वेस्टइंडीज की टीम ने दो मैच और भारत (India) की टीम ने एक मैच जीता है। यह सीरीज जीतने के लिए अब टीम इंडिया (Team India) को बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतने ही होंगे। वहीं दूसरी और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम एक और मैच जीतते ही सीरीज अपने नाम कर ली।
इस टी 20 सीरीज के बाकी बचे हुए दो मैच शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे।