IND vs SRI Lanka: श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैच की घरेलू टी 20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को इंडियन टीम का कप्तान बनाया गया है। वही पर तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार को पहली बार टी 20 टीम मे मौका मिला है। इस बार सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है।
इस बीच श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा की टीम मे वापसी हुई है। हालांकि रोहित कोहली और राहुल को टी 20 सीरीज से आराम दिया गया है। धवन को बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के करण वन डे टीम मे जगह नहीं मिल सकी है। ओर ऋषभ पंत दोनों ही फॉर्मेट मे शामिल नहीं है।
नए साल की शुरुआत में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आ रही है। श्रीलंका यहां पर तीन टी20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके लिए BCCI ने मंगलवार को टी20 और वनडे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी 2023 को मुंबई मे खेला जाएगा।
बता दें कि वनडे टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं, टी20 के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान जबकि, सूर्यकुमार को उप कप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। वह भी बांग्लादेश दौरे से पहले चोटिल हो गए थे।
शिखर धवन और पंत टीम से हुए बाहर

IND vs SRI Lanka: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम से शिखर धवन और रिषभ पंत की छुट्टी कर दी गई। वनडे और टी20 सीरीज के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है। शिखर की जगह शुभमन गिल को टीम में मौका दिया गया है वहीं, ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। टी20 टीम में संजू सैमसन को मौका मिला है।
गौरलतब हो कि टी20I में श्रीलंका पर भारत का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैच जीते। एक मैच टाई रहा है। वनडे मैचों में भी श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों देशों के बीच 162 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए, जिनमें टीम इंडिया ने 93 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा, जबकि 11 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला।
T20 टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन, रितु राज गायकवाड, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान) शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजु सेमसन वाशिंगटन सुंदर, चहल, अक्षर पटेल, अर्श दीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मालिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
वन डे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयांश अय्यर, राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वसिंग्टन सुंदर, चहल, कुलदीप, अक्षर पटेल, मुहम्मद शमी, मुहम्मद सिराज, उमरान मालिक, अर्श दीप सिह।
IND vs SRI Lanka के खिलाफ T2OI मैच शेड्यूल
- पहला टी20I – 3 जनवरी 2023 को मुंबई में खेला जाएगा।
- दूसरा टी20I – 5 जनवरी 2023 को पुणे में खेला जाएगा।
- तीसरा टी20I – 7 जनवरी 2023 को राजकोट में खेला जाएगा।
ODI मैच का शेड्यूल
- पहला वनडे मैच – 10 जनवरी 2023 को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
- दूसरा वनडे मैच – 12 जनवरी 2023 को कोलकाता में खेला जाएगा।
- तीसरा वनडे मैच – 15 जनवरी 2023 को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे मे और अधिक जानने के लिए यह भी पढ़े:- #1. सूर्यकुमार यादव #2. दिनेश कार्तिक #3. हार्दिक हिमांशु पांड्या (उपनाम- हैरी) #4. सचिन तेंदुलकर #5. माही-महेंद्र सिंह धोनी #6. इशांत शर्मा #7. उमेश यादव #8. भुवनेश्वर कुमार #9. जसप्रीत बुमराह #10. राहुल द्रविड़ |