IND VS SL ODI Series: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच टी 20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। IND vs SL के तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के मैच 10 से 15 जनवरी तक खेले जाएगे। IND vs SLकी टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Teem India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) टीम को 2-1 से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में हरा दिया है।
भारतीय धरती पर श्रीलंकाई टीम कभी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज भारत से नहीं जीती है और यह छठा मौका था जब भारत ने 5वीं बार सीरीज अपने नाम की है, ऐसा ही कुछ रिकॉर्ड वन डे में भी श्रीलंका (Sri Lanka) का है। भारत (India) में श्रीलंका (Sri Lanka) ने इससे पहले कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं और आज तक श्रीलंका (Sri Lanka) टीम को एक भी जीत नहीं मिली है।
भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) के मैच 10 से 15 जनवरी तक खेले जाएंगे। भारतीय धरती पर यह श्रीलंकाई टीम की 11वीं वनडे सीरीज होगी।
यह भी पढ़ें: इस टीम के पास है सबसे खूबसूरत चियरलीडर्स है।
IND VS SL ODI Series: भारत में श्रीलंका ने वन डे सीरीज नहीं जीती
श्रीलंका (Sri Lanka) ने पहली बार भारत (India) में 1986/87 में द्विपक्षीय वनडे सीरीज (One Day Series) खेली थी। उस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। तब से 2014-15 में हुई आखिरी वनडे सीरीज तक श्रीलंका ने कुल 10 बार भारत में वनडे सीरीज खेली और 9 बार उसे हार झेलनी पड़ी।
आखिरी सीरीज में भारतीय टीम ने 5-0 से लंका का क्लीन स्वीप किया था। वहीं 1997/98 में एकमात्र सीरीज दोनों देशों के बीच ड्रॉ हुई है। वहीं श्रीलंका के भारत में ओवर ऑल वनडे आंकड़े भी कुछ खास नहीं हैं। भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम उसी की सरजमीं पर हमेशा कमजोर नजर आई है।
IND vs SL –इंडिया मे श्रीलंका का वन डे मे खराब रिकार्ड
भारत (India) में श्रीलंका (Sri Lanka) ने टीम इंडिया (Teem India) के विरुद्द कुल 51 मैच खेले हैं। इसमें से केवल 12 बार ही श्रीलंकाई (Sri Lankai) टीम जीती है, जबकि तीन गुना बार यानी 36 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहे हैं।
सीरीज के आंकड़े आप ऊपर ही देख चुके हैं। 37 साल से श्रीलंकाई टीम को भारत में वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है। देखना होगा दासुन शनाका की अगुआई वाली मौजूदा टीम भारतीय सरजमीं पर पहली बार सीरीज जीत पाती है या फिर टी20 की तरह निराशा ही उनके हाथ लगती है।
हालांकि अभी तक के दोनों टीम के बीच हुए मैच का आँकलन करने के बाद यही बात सामने आती है कि अभी तक की पूरी सीरीज पर इंडिया का ही दबदबा रहा है। इंडिया टीम के अनुभवी और युवा जोशीले से लबालब टीम श्रीलंका पर हमेशा ही भारी है,
लेकिन इस बार श्रीलंका टीम भी नए युवा टीम के साथ अपने हर मैच खेल रही है एशिया कप का जीतना इस बात का एक बहुत ही बड़ी उदाहरण है। इसलिए इस बार दोनों ही टीम के बीच संघर्ष पूर्ण और रोमांचक मैच होने के बहुत ही चांस है।
यह भी देखे :
यह भी पढ़े – किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा बार जीता आईपीएल खिताब |
वनडे सीरीज के लिए भारत-श्रीलंका के स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे, दुनिथ वेलालगे