IND Vs SL: Best भारत ने DLS मैथड से श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच मे 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्‍जा जमाया, दासुन शनाका ने बनाया कौन सा शर्मनाक रिकॉर्ड?

IND Vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 161 रन बनाए। बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद भारत को DLS मैथड से 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला। इसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर प्राप्‍त कर लिया।

IND Vs SL: भारत ने दूसरा टी 20 मैच जीता

IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रवि‍वार को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज पर कब्‍जा जमाया। सीरीज का आखि‍री टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 161 रन बनाए। बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद भारत को DLS मैथड से 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला। इसे भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर प्राप्‍त कर लिया।

IND Vs SL:  कुसल परेरा ने जड़ा अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत औसत रही। 26 के स्‍कोर पर टीम को पहला झटका लगा। कुसल मेंडिस ने 11 गेंदों पर 10 रन बनाए। इसके बाद पथुम निसांका और कुसल परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े।

रवि बिश्‍नोई ने इस पार्टन‍रशिप को तोड़ा। उन्‍होंने निसांका को LBW आउट किया। पथुम निसांका ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके बाद कामिंदु मेंडिस ने 26, कुसल परेरा ने 53 रन बनाए।

यह भी देखें: Ashish Nehra: Great रोहित शर्मा-विराट कोहली क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 नहीं खेल पाएंगे? तो इनकी जगह कौन सा खिलाड़ी लेगा, आशीष नेहरा ने क्या बताया?

IND Vs SL: दासुन शनाका का नहीं खुला खाता

दासुन शनाका लगातार दूसरे मैच में खाता तक नहीं खोल पाए। वानिंदु हसरंगा भी गोल्‍डन डक का शिकार हुए। कप्‍तान चरिथ असलंका ने 12 गेंदों पर 14, महेश तीक्षना ने 2 और रमेश मेंडिस ने 12 रन बनाए। मथीशा पथिराना ने 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से रवि बिश्‍नाई ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

IND Vs SL:  संजू का नहीं खुला खाता

162 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 गेंद पर 6 रन बना लिए थे कि बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा।

इसके बाद ओवर्स में कटौती हुई। DLS मैथड से भारत को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यशस्‍वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 30 और सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए। संजू सैमसन का खाता तक नहीं खुला।

हार्दिक पांड्या 22 और ऋषभ पंत 2 रन बनाकर नाबाद रहे। महेश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट चटकाया।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है तो कुकिंग की नवीन रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs SL: पहले डायमंड फिर गोल्‍डन डक का शिकार दासुन शनाका

IND Vs SL:
IND Vs SL:

 IND Vs SL: भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान दासुन शनाका गोल्‍डन डक का शिकार हुए। रवि बिश्‍नोई ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। शनिवार को खेले गए सीरीज के पहले टी20 में तो शनाका डायमंड डक का शिकार हुए थे। उन्‍होंने इस मैच में कोई भी गेंद नहीं खेली थी और नॉट स्‍ट्राइक एंड से ही रन आउट हो गए थे।

इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में दासुन शनाका डक पर पवेलियन लौटे थे। इसके साथ ही उन्‍होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में डक की हैट्रिक लगा दी है।

IND Vs SL: बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

यह पहली बार नहीं है जब शनाका ने मेंस टी20 इंटरनेशनल में लगातार 3 बार डक पर आउट हुए हैं। इससे पहले 2017 में भारत, पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में शनाका डक पर आउट हुए थे। इसके साथ ही दासुन शनाका ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शनाका टी20 इंटरनेशनल में 2 बार डक की हैट्रिक लगाने वाले पहले प्‍लेयर बन गए हैं।

IND Vs SL: क्‍या होता है डायमंड डक

क्रिकेट में जब कोई बल्‍लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट होता तो इसे डक कहते हैं। क्रिकेट में 9 प्रकार के अलग-अलग डक होते हैं। जब कोई बल्‍लेबाज कोई भी लीगल डिलीवरी खेले बिना आउट होता है तो इसे डायमंड डक कहते हैं। यह तब होता है जब कोई बल्‍लेबाज रन आउट, टाइम आउट या गेंद का सामना किए बिना मैदान में अवरोध उत्पन्न करता है और आउट हो जाता है।

गोल्डन डक: जब कोई बल्‍लेबाज पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो जाता है।

सिल्वर डक: जब कोई बल्लेबाज दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो जाता है।

ब्रॉन्ज डक: जब कोई बल्‍लेबाज तीसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो जाता है।

रॉयल डक: रॉयल डक टेस्ट सीरीज एशेज से जुड़ा है। यह उस बल्‍लेबाज के लिए उपयोग किया जाता है जो खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में पहली ही गेंद पर आउट हो जाता है।

लाफिंग डक: जब कोई बल्‍लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो और उसके आउट होते ही पारी भी समाप्त हो जाती है।

किंग पीयर: यह डक टेस्‍ट में होता है, जब कोई बल्‍लेबाज एक ही मैच की दोनों पारियों में गोल्डन डक पर आउट होता है।

बैटिंग हैट्रिक: यह डक भी टेस्‍ट क्रिकेट में होता है। जब कोई बल्लेबाज किसी टेस्ट पारी में 3 गेंदों में 3 बार आउट होता है।

अ पेअर डक: टेस्‍ट में जब कोई बल्लेबाज एक ही मैच की दोनों पारियों में किसी भी प्रकार के डक से आउट होता है।

1 thought on “IND Vs SL: Best भारत ने DLS मैथड से श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच मे 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्‍जा जमाया, दासुन शनाका ने बनाया कौन सा शर्मनाक रिकॉर्ड?”

Leave a Comment