IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: Strong भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, किसका रहेगा जलवा गेंदबाज या बैटर्स का, पिच क्या कहती है   

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच 7 अगस्त 2024 को तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा। भारत ने पिछले 27 सालों में श्रीलंका (Sri Lanka) के हाथों कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। ऐसे में तीसरे वनडे मैच को जीतकर टीम इंडिया (Team India) सीरीज पर बराबरी करना चाहेंगी। वहीं कोलंबो की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसके हक में होगी आइए इसके बारे मे जानते हैं।

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका का आज कोलंबो में तीसरा वनडे

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 7 अगस्त को खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया की नजर जीत हासिल करने पर है, लेकिन कोलंबो की पिच पर स्पिनर हावी रहेंगे या बल्लेबाजों का जलवा दिखेगा?  मैच से पहले जान लीजिए कि पिच का रवैया कैसा रहने वाला है।

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच क्या बताती है?

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (Colombo R Premadasa Stadium Pitch Report) में खेले गए पहले मैच में श्रीलंका (SL) ने 230 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 240 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन दूसरे वनडे में भारतीय टीम (Indian Team) 208 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैदान पर खेले गए दोनों मैचों में श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दोनों बार पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 242 रन है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बल्लेबाज पिच पर एक बार जम जाए तो फिर बड़ा स्कोर टीम बना सकती है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम पर दबाव बन सकता है, क्योंकि यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। दूसरे वनडे मैच में जिसका नजारा देखने को मिला भी। जहां जेफ्री वांडरसे ने 6 विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को धराशायी किया था।

यह भी देखें: Graham Thorpe Death: 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का बर्थडे के 4 दिन बाद हुआ निधन, Strong ग्राहम थोर्प ने सचिन-सहवाग के खिलाफ खेला था मैच,

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: कोलंबो का मौसम कैसा रहने वाला है?

 भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जाने वाले तीसरे मैच में बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है। तापमान 31 डिग्री सेलिसियस से 35 डिग्री के बीच में रह सकता है। शाम होते-होते आसमान में काफी देर तक बिजली गरजती हुई देखी जा सकती है।

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: श्रीलंका टीम सीरीज में 1-0 से आगे

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मुकाबला काफी अहम है। श्रीलंकाई टीम 1-0 से लीड हासिल करने में सफल रही है और भारतीय टीम के ऊपर दबाव निश्चित रूप से होगा। हालांकि भारतीय टीम सक्षम है और वापसी करने के लिए उनके पास खिलाड़ी भी दमदार हैं। पिछले मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से पराजित कर दिया था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग के शौकीन लोग कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report: भारत तीसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा

IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report
IND Vs SL 3rd ODI Pitch Report:

भारतीय टीम को इस मैच में जीत हर हाल में दर्ज करनी पड़ेगी। हार की स्थिति में टीम इंडिया सीरीज से भी हाथ धो बैठेगी। रोहित शर्मा एंड कम्पनी को श्रीलंका की धीमी पिचों के हिसाब से रणनीति बनाते हुए इसे मैदान पर लागू करने की आवश्यकता है।

श्रीलंकाई टीम के रेगुलर और पार्ट टाइम दोनों तरह के स्पिनरों ने कमाल कर दिया है। भारतीय टीम स्पिन खेलने में अच्छी है लेकिन इस बार स्थिति खराब हुई है। तीसरे मैच की पिच और मौसम की जानकारी अहम है।

भारत Vs श्रीलंका पिच रिपोर्ट

पिछले कुछ मैचों में जिस तरह की पिचें रही हैं, इस बार भी स्थिति कुछ उसी तरह की देखने को मिल सकती है। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच की पिच धीमी होने की संभावना है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला सही माना जा सकता है।

Leave a Comment