IND Vs SL: नया जोश, नई उमंग और नए कोच और कप्तान के साथ Great टीम इंडिया श्रीलंका मे लंका फतह करने कोलंबो पहुंची, 27 जुलाई से शुरू होगी टी20 सीरीज

IND Vs SL: नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के नए कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय टीम एयरपोर्ट से बाहर निकली और होटल के लिए रवाना हुई। लंका दौरे पर दोनों टीमों के बीच पहले 3 टी20 और फिर 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं।

IND Vs SL: भारत की टी20 टीम कोलंबो पहुंची

IND Vs SL: सोमवार सुबह 10 बजे से नए हेड कोच गौतम गंभीर ने चीफ सिलेक्‍टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के लिए उड़ान भरी। अब भारत की टी20 टीम कोलंबो पहुँच चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच भारतीय टीम एयरपोर्ट से बाहर निकली और होटल के लिए रवाना हुई।

IND Vs SL: सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्‍वीरें

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की कई तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में हेड कोच गौतम गंभीर के अलावा टी20 के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्‍नोई, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह नजर आ रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।

इसके बाद 2 अगस्‍त से दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा वापसी करेंगे। टी20 विश्‍व कप 2024 के बाद कई प्‍लेयर्स को आराम दिया गया था। इस बीच युवा भारतीय टीम ने जिम्‍बाब्‍वे का दौरा किया था।

यह भी देखें: ENG Vs WI: Best इंग्‍लैंड ने वेस्‍टइंडीज को दूसरे टेस्‍ट में 241 रन से हराकर सीरीज मे अपना कब्जा जमाया, शोएब बशीर ने झटके 5 विकेट, ओली पोप बने “प्‍लेयर ऑफ द मैच’

IND Vs SL: IND Vs SL टी20सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 27 जुलाई

दूसरा टी20: 28 जुलाई

तीसरा टी20: 30 जुलाई

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 2 अगस्‍त

दूसरा वनडे: 4 अगस्‍त

तीसरा वनडे: 7 अगस्‍त

IND Vs SL: IND Vs SL टी20सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्‍मद सिराज।

IND Vs SL: वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: क्या आप क्रिकेट के साथ-साथ कुकिंग मे भी रुचि रखते है यदि रखते है तो कुकिंग की नई-नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs SL: नए कोच और नए कप्तान के साथ श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गई। नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया सोमवार को मुंबई से श्रीलंका के लिए रवाना हुई थी। अब टीम वहां पहुंच चुकी है और भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

IND Vs SL: बीसीसीआई ने साझा किया खास वीडियो

IND Vs SL:
IND Vs SL:

भारतीय टीम के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी। बोर्ड ने इस टीम का एक खास वीडियो साझा किया है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को मस्ती करते देखा जा सकता है। उन्हें फैंस के साथ सेल्फी लेते देखा जा सकता है। वहीं, गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर टीम बस में सवार होते दिख रहे हैं। बस में भी खिलाड़ी चिल मोड में नजर आ रहे हैं।

IND Vs SL: भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम

भारतीय टीम इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होगा। दूसरा मैच 28 और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत दो अगस्त को होगी। इस सीरीज का दूसरा मैच चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय टीम वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी।

IND Vs SL: सूर्या संभालेंगे टी20 टीम की कमान

तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वहीं, शुभमन गिल को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। यह पहला मौका नहीं है जब सूर्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इससे पहले सूर्यकुमार यादव पिछले साल नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं।

उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दिसंबर में कप्तानी का मौका था। इस सीरीज को भारत ने 1-1 से बराबर किया था। उम्मीद है वह भारत को इस सीरीज में जीत दिलाने में कामयाब होंगे।

IND Vs SL: हार्दिक को क्यों नहीं मिली कप्तानी? अगरकर ने दिया जवाब

गौतम गंभीर के मुख्य कोच नियुक्त होते ही टी20 में कप्तानी स्तर पर बदलाव देखने को मिला। टी20 विश्व कप 2024 में उपकप्तान रहे हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टी20 का नया कप्तान बनाया गया। इस पर अजीत अगरकर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “पांड्या अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।

हम चाहते हैं कि वह वो खिलाड़ी बनें जो वह बन सकते हैं। जो स्किल उनके पास है उन्हें ढूंढ़ना बेहद मुश्किल है। हालांकि, उनके लिए फिटनेस वाकई चुनौतीपूर्ण रहा है। ऐसे में कोच, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हमारे पास अगले टी20 विश्व कप से पहले काफी समय है। ऐसे में हम कुछ चीजों को आजमाना चाहेंगे और देखेंगे स्थिति कैसी रहती है, लेकिन हार्दिक अब भी हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।”

Leave a Comment