IND Vs SA U19 World Cup के सेमीफाइनल मे भारत के उदय सहारन और सचिन दास की जोड़ी ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया  

IND Vs SA U19 World Cup: भारतीय अंडर-19 टीम (Indian U-19 Team) के कप्‍तान उदय सहारन और सचिन दास (Captain Uday Saharan and Sachin Das) की जोड़ी ने मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 (U-19 World Cup 2024) के सेमीफाइनल (Semi Final) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। दोनों बल्‍लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (SA) को 2 विकेट से मात देकर लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल (U-19 World Cup Final) में प्रवेश किया। भारत (IND) ने अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया

IND Vs SA U19 World Cup: उदय सहारन बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

IND Vs SA U19 World Cup:  भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम (Indian 19 Cricket Team) ने मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 (ICC U-19 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी। भारतीय टीम (Indian Team) ने लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी देखें: Jasprit Bumrah150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 150वां शिकार बने।

IND Vs SA U19 World Cup के सेमीफाइनल मे कप्‍तान उदय सहारन और सचिन दास ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

भारतीय टीम की इस शानदार जीत के हीरो कप्‍तान उदय सहारन और सचिन दास (Captain Uday Saharan and Sachin Das) रहे, जिन्‍होंने पांचवें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी करते हुए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड (World Record) को  अपने नाम किया। सहारन-दास की जोड़ी युवा क्रिकेट में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: अगर आप क्रिकेट के साथ- साथ कुकिंग का भी शौक रखते है तो कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs SA U19 World Cup:  इस जोड़ी ने दिग्‍गजों को पीछे किया  

उदय सहारन और सचिन दास की जोड़ी ने पांचवें विकेट की मजबूत साझेदारी करके बांग्‍लादेश (Bangladesh) की जोड़ी के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। बांग्‍लादेश के तौहिद ह्दय और शमीम हुसैन (Tauhid Hussain and Shamim Hussain) ने इससे पहले पांचवें विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की थी।

वहीं, भारत की तरफ से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सरफराज खान और रिकी भुई (Sarfaraz Khan and Ricky Bhui) के नाम दर्ज था। खान और भुई ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। अब उदय और सचिन ने इन दोनों जोड़ियों को पीछे करते हुए इतिहास के पन्‍नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

IND Vs SA U19 World Cup के सेमीफाइनल मैच का क्या हाल रहा

उदय सहारन (81) और सचिन दास (96) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 13 गेंदें शेष रहते दो विकेट से मैच जीता।

भारत ने बेनोनी (Benoni) में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सा‍त विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 8 विकेट खोकर इस लक्ष्‍य को हासिल किया। भारत की अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल मैच में पाक या ऑस्‍ट्रेलिया (Pak Ya Australia) के मैच विजेता से भिड़ंत होगी।

1 thought on “IND Vs SA U19 World Cup के सेमीफाइनल मे भारत के उदय सहारन और सचिन दास की जोड़ी ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया  ”

Leave a Comment