IND Vs SA U19 Semi Final: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया फाइनल मे प्रवेश, U19 World Cup फाइनल मे 9वी बार पहुंचा भारत

IND Vs SA U19 Semi Final: भारतीय टीम (Indian Team) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम को आईसीसी अन्डर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U-19 World Cup 2024) के सेमीफाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने इस जीत के साथ ही 9वीं बार अंडर19 विश्व कप (U-19 World Cup) के फाइनल मैच मे प्रवेश किया। इस मैच में कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत (India) को ये जीत दिलाई।

IND Vs SA U19 Semi Final: भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया  

IND Vs SA U19 Semi Final: भारत और साउथ अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल मैच मंगलवार 6 फरवरी 2024 को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका (SA) की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए।

यह भी देखें: Jasprit Bumrah150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का 150वां शिकार बने।

IND Vs SA U19 Semi Final: लगातार पांचवीं बार U19 World Cup के फाइनल में पहुंचा भारत  

साउथ अफ्रीका (IND Vs SA U19 Semi Final) की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज लुआन ड्री प्रीटोरियस ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 76 रन की पारी खेली और अपनी टीम के वो शीर्ष स्कोरर रहे। इसके जवाब में भारत की तरफ से कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और सचिन दास (Sachin Dhas) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई और भारत ने ये मैच 2 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार पांचवीं बार अंडर19 विश्व कप के फाइनल का टिकट कटाया।

IND Vs SA U19 Semi Final: भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा फाइनल का कटाया टिकिट

दरअसल, भारतीय टीम ने अंडर19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के टूर्नामेंट में लगातार छठी बार जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने आईससी अंडर19 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश किया।

भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी, जहां लगातार विकेट गिरने के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई। सचिन के बल्ले से 96 रन निकले। वह अपना शतक जड़ने से चूक गए।  यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि भारत का ये लगातार दूसरा अंडर19 विश्व कप फाइनल होगा।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ- साथ कुकिंग मे रुचि रखने वाले लोग कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs SA U19 Semi Final: साउथ अफ्रीका ने भारत को 245 रन का टारगेट दिया

पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अंडर-19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में भारत को 245 रन का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही थी। टीम ने 46 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने रिचर्ड (Luan Dre Pretorius Sings Richard) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी निभाई। प्रिटोरियस 102 गेंद में 6 चौके और तीन छक्कों की मदद से 76 रन खेल पाए।

IND Vs SA U19 Semi Final: फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा भारत

यहाँ पर हम आपको यह बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) ने सुपर-6 चरण में अपने सभी 5 मैच जीते थे और इसके बाद सेमीफाइनल (Semi Final) मे प्रवेश किया था। साउथ अफ्रीका (SA) की टीम ने सुपर 6 चरण में 4 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल मैच में भी साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।

1 thought on “IND Vs SA U19 Semi Final: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया फाइनल मे प्रवेश, U19 World Cup फाइनल मे 9वी बार पहुंचा भारत”

Leave a Comment