IND Vs NZ : भारत (Bharat) ने न्यूजीलैंड के विरुद्द (India Vs New Zealand) पहले वनडे मैच में 12 रन से शानदार जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा, टीम इंडिया (Teem India) रायपुर (Raipur) में पहली बार इन्टर नैशनल (Inter National) मैच खेलने को उतरेगी।
इस इंटरनेशनल (Inter National) मैच के लिए वीर नारायण सिंह स्टेडियम (Veer Narayan Singh Stadium) में तैयारियां जोरों शोर मे तेजी से शुरू हो चुकी हैं, इस इंटरनेशनल (Inter National) मैच में यह ग्राउंड (Ground) पहली बार मेजबानी करेगा हालांकि इससे पहले आईपीएल (IPL) के 6 मैच यहां पर खेले जा चुके हैं।
टीम इंडिया (Teem India) के सभी खिलाड़ियों का रायपुर (Raipur) में जोरदार तरीके से स्वागत देखने को मिला, छत्तीसगढ़िया अंदाज में ढोल नगाड़े के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी (Rohit Sharma And Company) का स्वागत करने के बाद उन्हे होटल में प्रवेश मिला। पहले मैच में टीम इंडिया (Teem India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gil) ने अपनी जोरदार धमाकेदार कमाल की बल्लेबाजी दिखाई थी,
उन्होंने अपने बनाए गए दोहरे शतक से कई रिकॉर्ड ही ध्वस्त नहीं किए बल्कि भारतीय फैंस के दिल में अपने लिए एक खास जगह भी बना ली है। लेकिन अब यह देखना होगा कि रायपुर (Raipur) में युवा बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं, हालांकि, इस पिच पर भारतीय गेंदबाजों का जादू चल सकता है।
इसे भी पढ़े – IND Vs NZ 1st ODI Match Highlights
आईपीएल में किसे मिला फायदा?
वीर नारायण सिंह स्टेडियम (Veer Narayan Singh Stadium) में अभी तक आईपीएल (IPL) के 6 मैच खेले गए थे, जिसमें एक टीम के बनाए गए सर्वाधिक स्कोर 164 का रहा था। इस बात से यह साफ पता चलता है कि यहां कि पिच बल्लेबाजों की मददगार नहीं दिख रही है। यहाँ पर हम औसत की बात करें तो वह 149.6 रहा है।
ऐसे में इस पिच पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे गेंदबाजों का जादू एक बार फिर देखने को मिल सकता है सिराज (Siraj) ने पिछले दो वनडे मैच में लगातार चार-चार विकेट अपने नाम किए हैं।
IND Vs NZ: करो या मरो की स्थिति न्यूजीलैंड की
IND Vs NZ का पहला ODI मैच हारने के बाद मेहमान टीम के लिए यह दूसरा मैच बिल्कुल करो या मरो की स्थिति के समान होगा, और दूसरी तरफ इस मैच को जीतकर टीम इंडिया भी सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, कीवी टीम भी कांटे की टक्कर देने में अपना पूरा जोर लगा देगी वो कोई कसर नहीं छोड़ेगी, पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने एक समय पर मैच पलटकर रख दिया था। लेकिन अब यह देखना है कि 21 जनवरी को होने जा रहा दूसरा वन डे मैच मे दोनों टीमें अपना कैसा प्रदर्शन करती हैं।