ind vs nz मे अब तक 113 मैच हुए है। अभी तक देखा जाए तो इंडिया का विनिंग रैशीओ ज्यादा है न्यूज़ीलैंड से। इंडिया ने 113 मे से 55 मैच जीते है ओर 50 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते है। ओर 7 मैचओ का रिजल्ट नहीं निकला । वैसे इंडिया ने होम ग्राउन्ड मे 35 मैच खेले जिस मे 26 मैच मे जीते का स्वाद चखा ओर न्यूज़ीलैंड ने केवक 8 मैच मे जीत हासिल की। ओर एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल। वही जब बात होगी की न्यूज़ीलैंड ने होम ग्राउन्ड मे कैसा प्रदर्शन किया । न्यूज़ीलैंड ने इंडिया के खिलाफ अपने यहा या किसी ओर देश मे खेले है। बाहर 78 मैच खेले गाए उनमे से 42 मैच जीता है ओर 29 मैचओ मे हर हुई । जब की 6 का रिजल्ट नहीं निकाल पाया।
अगर आप का खेल के अलावा कुकिंग का शौक रखते है तो क्लिक करे:
इंडियन प्लेयर के रिकार्ड मे सचिन तेंडुलकर सबसे ज्यादा रन बनाए है। सचिन ने 42 मैचओ मे 1750 रन बनाए है इन के बाद विराट कोहली है जो 26 मैचओ मे 1378 रन बनाए है । इस के बाद वीरेंद्र सहवाग जिन्होंने 23 मैच मे 1157 रन बनाए है । गेंदेबाजों मे जवागल श्रीनाथ है जिस ने 30 मैच मे 51 विकेट लिए है।
ind vs nz 2nd odi लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करे :
ind vs nz 1st odi record

अब तक के खेले मैच मे बहुत से रिकार्ड बने पर एक का ऐसा रिकार्ड भी बना है जिस को भारत के बल्लेबाज शुभम गिल ने बनाया है ये रिकार्ड डबल सेन्चरी है जो उन्होंने 208 रन के पारी खेली ओर दुनिया की सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए । ये रिकार्ड उन्होंने 23 साल ओर 132 दिन की उम्र मे बनाए है। इस पारी के बाद उन्हे कहा जा रहा है की वो महान खिलाड़ी सचिन ओर विराट कोहली से भी ज्यादा रिकार्ड बनाएगे ।अभी न्यूज़ीलैंड की टीम इंडिया तौर पर है ओर अभी दो मैच खेले जाने है । देखते की बाकी मैचओ मे इंडिया ओर न्यूज़ीलैंड क्या करते है ।