IND Vs NZ 3rd T20 इंडिया(India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) (IND vs NZ 3rd T20I) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम निर्णायक मैच 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद (Ahmadabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस समय दोनों ही टीम इस सीरीज मे 1-1 की बराबरी पर मौजूद है, ऐसे में ये मैच दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ का होने वाला है।
IND Vs NZ 3rd T20 सीरीज (IND Vs NZ) का पहला मैच हारने के बाद इंडिया (India) ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी और इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा किया था। हालांकि, इस मैच में मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करते हुए इंडिया (India) के अधिकतर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और इंडिया (India) को एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भी कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें :Chhola Bhatura | घर पर बनाएं बाजार जैसे Tasty and Healthy पंजाबी छोला भटूरा।
ऐसे में कप्तान हार्दिक (Hardik) अंतिम निर्णायक मैच ‘करो या मरो’ के मैच में कुछ बड़े बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं। आइये जानते है कि सीरीज के निर्णायक मैच में टीम इंडिया (Team India) किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है?
जानते है चियरलीडर्स मे क्या क्वालिटीस होनी चाहिए।
IND Vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI.
ये सलामी जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज अब तक खेले गए दोनों ही मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की सलामी जोड़ी इंडिया (India) को एक जोरदार शुरुआत देने में नाकाम साबित हुई है। ऐसे में तीसरे और अंतिम निर्णायक मैच के लिए कप्तान हार्दिक पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका दे सकते हैं। शॉ ने 18 महीने बाद भारतीय टीम में जगह बनाई है, ऐसे में अगर इस मैच में इन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वो कप्तान का निराश नहीं करना चाहेंगे।
यह भी देखें : कौन है पाकिस्तानी खिलाड़ी जो ipl खेले
टीम का मिडिल ऑर्डर ऐसा हो सकता है

इसके बाद नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी, चार पर सूर्यकुमार यादव और पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। लखनऊ में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी मुश्किल थी, ऐसे में सूर्यकुमार यादव (26) और हार्दिक पांड्या (15) की जोड़ी ने समझदारी से बल्लेबाजी की और मैच को अंत तक ले जा कर जीत में तब्दील कर दिया।
3. मैच फिनिशर की भूमिका यह खिलाड़ी निभा सकते है
IND Vs NZ 3rd T20 इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) इंडिया (India) के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया था। ऐसे में ये दोनों ही बल्लेबाज़ निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी से भी अपना जलवा बखूबी दिखा सकते हैं।
4. गेंदबाजी सेक्शन ऐसा रह सकता है।
सीरीज के दुसरे मैच में कप्तान हार्दिक ने युजवेंद्र चहल को टीम में खेलने का मौका दिया था और इन्होंने अपने कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए मात्र 2 ओवर में सिर्फ दो की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया था।
इसके अलावा पहले मैच में बहुत महंगे साबित होने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी शानदार वापसी की और दो विकेट लिए। वहीं, पिछले मैच में भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी (Shivam Mavi) को सिर्फ एक ही ओवर करने का मौका मिला था, ऐसे में अब उनकी जगह इस मैच में शायद मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI?

भारत- ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान),