IND Vs NZ 1st T20 Match Pitch Report इंडिया-न्यूजीलैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट व मौसम का हाल

IND Vs NZ 1st T20 Match pitch report and Ranchi Weather  इंडिया (India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल (Inter National) मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची (Ranchi) के जेएससीए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

इंडिया (India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand) के बीच इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जहां मेजबान टीम ने कीवियों का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज की विजयी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों पर गौर करें तो यहां पर इंडिया (India) का पलड़ा भारी नजर आता है। इंडिया (India) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand)  के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें इंडिया (India) ने 12 जबकि न्‍यूजीलैंड (New Zealand) ने 9 मैच जीते। दो मैच बारिश की भेंट चढ़ें।

इंडिया (India) में दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। यहां भी इंडिया (India) ने 5-3 की बढ़त बना रखी है। कीवी टीम ने 4 नवंबर 2017 के बाद से इंडिया (India) में मेजबान टीम के विरुद्द एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है।

यह देखना दिलचस्‍प होगा कि न्‍यूजीलैंड (New Zealand) की टीम भारत (Bharat) में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं। चलिए जानते हैं कि रांची (Ranchi) में पिच से बल्‍लेबाजों या फिर गेंदबाजों में से किसे मदद मिलने वाली है और यहां का मौसम क्‍या बयां कर रहा है।

यह भी देखें: विकेट कीपर ने बोलिंग कर कैसे लिए विकेट ?

IND Vs NZ 1st T20 Match Pitch Report मे रांची की पिच रिपोर्ट

IND Vs NZ 1st T20 Match Pitch Report
IND Vs NZ 1st T20 Match Pitch Report

रांची की पिच को बल्‍लेबाजों के लिए मददगार बताया जा रहा है। उम्‍मीद की जा रही है कि यहां फैंस को एक हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। वैसे, यहां पर टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि रांची में तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जहां लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम ने दो बार जीत दर्ज की है। ओस के कारण दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम को अच्‍छी मदद मिलती रही है। वैसे, यहां स्पिनर्स के पास खुद को साबित करने का मौका है, क्‍योंकि यहां की पिच थोड़ी धीमी रहेगी।

रांची का मौसम

IND Vs NZ 1st T20 Match Pitch Report
IND Vs NZ 1st T20 Match Pitch Report

रांची में मौसम एकदम साफ है तो दर्शकों को पूरे मैच का एक्‍शन देखने को मिलेगा। यहां दिन का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं। खिलाड़ियों को गुलाबी ठंड वाला माहौल मिलेगा, तो उन पर थकान ज्‍यादा हावी नहीं होगी। ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचकारी मैच देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment