IND Vs NZ  1st  ODI match  हेदराबाद के उप्पल स्टेडियम की पिच और टॉस, Power Full इंडिया के क्रिकेट का रिकार्ड   

IND vs NZ 1st ODI: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार 18   जनवरी को हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर यह 7 वां एक दिवसीय मैच होगा। आखिरी बार यहां पर 2 मार्च 2019 को वनडे मैच हुआ था जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

उसके बाद यह पहला मौका होगा जब इस स्टेडियम में कोई वनडे इंटरनेशनल खेला जा रहा हो। अब हम जानते हैं कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है और यहां टॉस कितना अहम रहता है। साथ ही उप्पल की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी मददगार हो सकती है?

भारतीय टीम ने उप्पल स्टेडियम में कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें से भारतीय टीम को तीन में जीत मिली है तो तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अगर हम पिछले तीन मैच की बात करें तो सभी मैच भारत ने यहां पर जीते हैं। वहीं आखिरी बार उसे 5 नवंबर 2009 को यहां ऑस्ट्रेलिया के  विरुद्द हार का सामना करना पड़ा था।

उसके बाद से तकरीब 13 साल से ज्यादा का समय हो चुका है टीम इंडिया इस मैदान पर अजेय है। इस मैदान पर अगर पिच और टॉस की बात करें तो उसके आंकड़े भी खास दिलचस्प हैं।

हैदराबाद में टॉस बनेगा बॉस?

हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में टॉस के आंकड़े बहुत ही दिलचस्प हैं। इसलिए कि यहाँ पर कुल 6 मैचों में से 3 बार यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने भी बाजी मारी है। तो आप यह नहीं कह सकते कि टॉस की भूमिका यहां निर्णायक होती है। लेकिन मौजूद समय में पूरे भारत में रात के समय ओस का असर देखने को मिलता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पिछली सीरीज के बाद यहां भी पहले खेलना ही पसंद कर सकती है।

किसे मिलेगा उप्पल की पिच का साथ?

अब अगर हैदराबाद की पिच को देखें तो यहां की पिच हमेशा बल्लेबाजों की मददगार मानी गई है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 270 रन है तो दूसरी पारी में भी औसतन 250 रन बनते हैं। यानी बल्लेबाजों के लिए मदद तो होती है लेकिन साथ ही साथ स्पिनर्स और स्लो बॉलर्स भी यहां असरदार रहते हैं। इस मैदान का औसत रन रेट भी 5.53 का ही है।

पिछला मैच  जो कि साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था, वहां पर भी टीम इंडिया को 237 रन चेज करने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी थी और फिर जाकर 49वें ओवर में भारत को जीत मिली थी। पहले वनडे मैच में भी आंकड़े कुछ ऐसे ही नजर आ सकते हैं मतलब यह मैच भी बहुत ज्यादा हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद कम होगी।

एक पारी का अधिकतम – 350/4 ऑस्ट्रेलिया Vs भारत

एक पारी का सबसे न्यूनतम स्कोर- 174/10 इंग्लैंड Vs भारत

सबसे सफल चेज- 252/5 साउथ अफ्रीका Vsभारत

सबसे कम स्कोर डिफेंड- 290/7 ऑस्ट्रेलिया Vs भारत

Leave a Comment