IND Vs IRE 2nd T20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रन से शिकस्त दी, इस जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाया

IND Vs IRE 2nd T20: आयरलैंड (Ireland) के विरुद्द भारत (India) ने लगातार तीसरी टी20 सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले भारत (India) ने साल 2018 में और फिर साल 2022 में टी20 सीरीज आयरलैंड (Ireland) में जीती थी।

IND Vs IRE 2nd T20: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी मे सीरीज पर कब्जा

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने आयरलैंड (Ireland) के विरुद्द टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। आयरलैंड के मालाहाइड में रविवार 20 अगस्त को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम (Indian Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक के सहारे पर 185 रन बनाए थे, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने आयरलैंड को 152 रन पर समेट दिया, और इस तरह टीम इंडिया ने आयरलैंड के विरुद्द सीरीज जीत की हैट्रिक भी पूरी कर ली है।  

यह भी देखें: Saurabh Tiwary Biography, IPL, Wife, Net Worth, Domestic Career ! सौरभ तिवारी: अंडर-19 विश्व कप विजेता जिसने कभी हार नहीं मानी !

IND Vs IRE 2nd T20: तिलक वर्मा लगातार दूसरे मैच मे फेल

पहले मैच में टीम इंडिया बारिश के कारण अपनी बल्लेबाजी के दम पर लक्ष्य तक पहुंचे बिना भी जीत गई थी लेकिन इस बार युवा बुमराह की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने दोनों विभागों पर अपना जलवा दिखाया। केवल  यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा इस बार असफल रहे लेकिन उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। वहीं बुमराह ने एक बार फिर से अपनी धारदार गेंदबाजी करके सभी फैंस को खुश होने की वजह दी। और इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह टी20 सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कप्तान बन गए।

IND Vs IRE 2nd T20: प्रसिद्ध ने बिगाड़ी आयरलैंड की शुरुआत

IND Vs IRE 2nd T20
IND Vs IRE 2nd T20

 IND Vs IRE 2nd T20: भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग लगातार दूसरे मैच में असफल रहे। तीसरे ही ओवर में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन लौटा दिया और इसी ओवर में प्रसिद्ध ने लॉरकन टकर को भी आउट कर दिया। वो भी लगातार दूसरे मैच में फेल रहे वहीं छठे ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हैरी टैक्टर को बोल्ड कर दिया इस तरह पावरप्ले में ही आयरलैंड के 3 विकेट गिर गए थे। एंडी बालबर्नी दूसरी ओर से लगातार रन बना रहे थे और थोड़ा साथ उन्हें कर्टिस कैंफर का भी मिला।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के साथ ही कुकिंग का भी शौक रखने वाले कुकिंग की नई नई रेसिपी की विधि के लिए यहाँ पर क्लिक करे।

IND Vs IRE 2nd T20: बालबर्नी की कोशिश भी नाकाम

10वें ओवर में कैंफर जब आउट हुए तब स्कोर सिर्फ 63 रन था।  यहां से बलबर्नी का हमला शुरू हुआ. वो अकेले ही अपनी टीम को आगे बढ़ाते रहे और जॉर्ज डॉकरेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।  बलबर्नी (72) ने इस दौरान 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।  जब तक बलबर्नी क्रीज पर थे, भारत के लिए खतरा बना हुआ था लेकिन 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने उनकी पारी का अंत किया।  इसके बाद तो बस टीम इंडिया की जीत औपचारिकता ही रह गई थी।  कप्तान बुमराह ने आखिरी ओवर डाला, जिसमें कोई रन नहीं गया और एक विकेट भी मिला।

IND Vs IRE 2nd T20:सैमसन-गायकवाड़ के बाद रिंकू का धमाका

पिछले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी नहीं हो सकी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।  टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और यशस्वी जायसवाल (18) ने कुछ जबरदस्त शॉट्स लगाकर तेज शुरुआत की हालांकि, पिछले मैच की तरह फिर से वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और चौथे ओवर में क्रेग यंग का शिकार हो गए।  वहीं अगले ही ओवर में तिलक वर्मा (1) भी फेल हो गए यहां से ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन ने पारी को संभाला।

IND Vs IRE 2nd T20: रिंकू सिंह और शिवम दुबे का आखिरी ओवर मे धमाका

IND Vs IRE 2nd T20
IND Vs IRE 2nd T20

लगातार आलोचना झेल रहे संजू ने 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गायकवाड़ (58) के साथ 71 रनों की साझेदारी की। दूसरी ओर गायकवाड़ ने अपना दूसरा टी20 अर्धशतक लगाया लेकिन इसके कुछ ही देर बाद वो आउट हो गए यहां पर टीम इंडिया की रफ्तार थोड़ी थम गई और 16 से 18 ओवर के बीच सिर्फ 14 रन आए।  रिंकू सिंह और शिवम दुबे (22) ने  अंतिम दो ओवरों में रनों की बारिश करते हुए 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 185 रन तक पहुंचा दिया। अपनी पहली पारी खेल रहे रिंकू ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए और 38 रन बनाकर आउट हुए।

2 thoughts on “IND Vs IRE 2nd T20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रन से शिकस्त दी, इस जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाया”

Leave a Comment